Tevar Shayari In Hindi for Girl and Boy | तेवर शायरी इन हिंदी

तेवर शायरी विशेष रूप से उन व्यक्तियों के दिल में एक विशेष स्थान पाती है जो अपने जीवन में मजबूत और दृढ़ दृष्टिकोण रखते हैं। यह विशेष शैली की कविता हमें अपने आत्मविश्वास को मजबूत करने और खुद पर पूरा विश्वास करने का संदेश देती है।

तेवर शायरी सिर्फ शब्दों का संग्रह नहीं है, बल्कि यह हमारे आंतरिक शक्ति को जागरूक करने और जीवन की चुनौतियों का सामना करने का एक सुंदर तरीका है। इस शैली की कविता हमारे भावनाओं को सांविदानिक रूप से व्यक्त करने का एक माध्यम है और इससे हमारी आत्मा को मजबूती मिलती है।

Tewar Shayari in Hindi

इसलिए आइए, हम इस तेवर शायरी को अपनाएं और इसके माध्यम से अपने जीवन को सकारात्मक और प्रेरणादायक बनाएं। यह हमें उत्कृष्टता की दिशा में एक कदम और बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी और हमें अपने लक्ष्यों की प्राप्ति में मदद करेगी। तो पढ़े निचे दी गयी कुछ बहुत ही खास Tewar Shayari in Hindi

इतना ऐटिटूड मत दिखा जानेमन,
क्योंकि तेरी जवानी से ज़ादा, हमारे तेवर गरम है।

Tewar Shayari in Hindi

मेरा तेवर देख के दुश्मन भी जलते है,
तभी तो वह शमशान मे भटकते है।

लोग आग से नही जलते है,
मगर तेवर देखकर जलते है।

Tewar Shayari in Hindi

नज़रों में जिसके हम गलत है वो,
जाकर अपना इलाज करवाएं।

इस क़दर आप के बदले हुए तेवर हैं कि मैं,
अपनी ही चीज़ उठाते हुए डर जाता हूँ।

Tewar Shayari in Hindi

तेवर तो हम वक्त आने पर दिखायेंगे,
शहर तुम खरीदलो उस पर हुकुमत हम चलायेंगे।

रुकना जानते नहीं हैं, तेवर ही सब कुछ,
हम किस्मत को कुछ भी मानते नहीं हैं।

Tewar Shayari in Hindi

हमारी जिंदगी से जो एक बार चला जाता है,
हम उसे लौटकर आने का मौका दुबारा नहीं देते हैं।
क्या करे तेवर ही ऐसे है।

इश्क और लड़कियो से दूर रहता हूं,
इसीलिए मै अपने तेवर मे रहता हूं।

शेर की सवारी और हमारी यारी,
दोनों ही बहुत ही ज्यादा खतरनाक है।

अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है।

औकात की बात मत कर ‪ऐ दोस्त,
लोग तेरी ‪बंदूक से ज्यादा मेरी मूँछ से डरते है।

दिल मे जिगर आंखो मे तेवर रखता हूं,
अपने दुश्मनो को मै अपनी जेब मे रखता हूं।

ज़िन्दगी से एक सबक मिल गया है,
अकड़ में रहोगे तो लोग औक़ात में रहते है।

खून मे ऊबाल वो आज भी खानदानी है,
दुनिया हमारे शौक की नहीं,
हमारे तेवर की दिवानी है।

तेवर हमारे सबसे हटकर है,
तभी तो हम उनको पसंद करते है,
जो हमें नापसंद करते है।

मशहूर होने का शोक नही है लेकिन,
क्या करे लोग नाम से ही पहचान लेते है।

इस दुनिया मे रहना अगर एक जंग है,
तो होने दो हम कौन से रावण से कम है।

मेरे जो दोस्त है उनके लिए मैं ताक़त हूँ,
और जो मेरे दुश्मन है उनके लिए मैं बहुत बड़ी आफत हूँ।

बदमाशी छोड़ दी हमने पर,
लोगो के लिए हम आज भी रंगबाज है,
जितना तू सोचता है हम उससे ज्यादा खराब है।

तेवर तो बचपन से है,
जब पैदा हुआ तो डेढ़ साल मैंने,
किसी से बात नही की।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.