विद्या संबल योजना राजस्थान; जाने कैसे होगा चयन, कितना होगा वेतन, अप्लाई कैसे करें, दस्तावेज, पात्रता

क्या है विद्या संबल योजना? जानें विवरण में

Rajasthan Vidya Sambal Yojana in Hindi: राजस्थान विद्या संबल योजना एक बेहद महत्वपूर्ण पहल है जिसमे गेस्ट फैकल्टी की कमी को पूरा किया जाएगा। विद्या संबल योजना राजस्थान का मकसद उन स्कूल, कॉलेज एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा प्रदान करना जहा पर फैकल्टी की कमी है इस बात को ध्यान में रखकर राजस्थान सरकार ने Vidya Sambal Yojana की शुरुआत की है. इस लेख में हम अपको Rajasthan संबल योजना से जुडी कई महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है. वर्ष 2023 भारत सरकार द्वारा लांच की महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की सूची

राजस्थान विद्या संबल योजना की घोषणा

बजट 2021-22 के दौरान राजस्थान सरकार ने विद्या संबल योजना की घोषणा की थी. इस योजना के जरिए राजस्थान सरकार द्वारा संचालित स्कूल, कॉलेज एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए और अधिक मात्रा में गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति होगी इससे रोजगार के अवसर भी मिलेंगे जो व्यक्ति इस योजना से जुड़ना चाहता है और विद्या संबल योजना राजस्थान के माध्यम से रोजगार कमाना चाहता है तो वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है.

मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना; महिलायों को मिलेंगे हर महीने 1000 रुपए, जाने इसके लाभ, एप्लीकेशन फॉर्म यहाँ पर

कैसे होगा चयन, जानें

इसके अलावा Rajasthan Vidya Sambal Yojana राज्य की शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार ला सकेगी. गेस्ट फैकेल्टी की नियुक्ति संस्था प्रधान द्वारा सीधे एवं जिला कलेक्टर चयनित समिति द्वारा किसी व्यक्ति की शिक्षा की योग्यता और अनुभव के आधार पर की जा सकती है।

विद्या संबल योजना राजस्थान; प्रकाश डालें

योजना का नामVidya Sambal Yojana Rajasthan
राज्यराजस्थान सरकार
लाभार्थी शिक्षकराजस्थान के नागरिक
मकसदशिक्षकों की नियुक्ति करना
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लॉन्च की जाएगी
वर्ष2023
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन

Vidya Sambal Yojana; उपयोगी तारीखें

आवेदन शुरू होने की तिथि02 नवंबर 2022
आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि07 नवंबर 2022
आवेदन करने वाले लाभार्थियों की लिस्ट जारी होने की तिथि09 नवंबर 2022
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि11 नवंबर 2022
गेस्ट फैकल्टी पर आपत्तियां आमंत्रित होने की तिथि12-14 नवंबर 2022
फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि16 नवंबर 2022
नियुक्ति का आदेश होने की तिथि19 नवंबर 2022

पीएम यशस्वी योजना 2023: PM Yashasvi Yojana Login at yet.nta.ac.in

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2023 के तहत पद (पोस्ट)

चयन के लिए आवेदक की शैक्षिक योग्यता के प्राप्त अंकों का 75% और 25% शैक्षिक योग्यता के प्राप्तांक को जोड़कर तैयार की जाएगी इसीके आधार पर नियुक्ति की जाएगी.

  • वरिष्ठ अध्यापक
  • व्याख्याता
  • अध्यापक
  • लेवल प्रथम
  • लेवल द्वितीय
  • प्रयोगशाला सहायक
  • शारीरिक शिक्षक

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2023; कितनी होनी चाहिए आयु

आवेदक की अधिकतम आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं।

Vidya Sambal Yojana; मानदेय दरे (For School/Training Institute)

पोस्ट कैटेगिरीप्रति घंटेअधिकतम मासिक वेतन
तृतीय श्रेणी (कक्षा 1 से कक्षा 8 तक)300 रुपये21000 रुपये
तृतीय श्रेणी (कक्षा 9 से 10 तक)350 रुपये25000 रुपये
प्रथम श्रेणी (कक्षा 11 एवं 12)400 रुपये30000 रुपये
अनुदेशक300 रुपये21000 रुपये
प्रयोगशाला सहायक300 रुपये21000 रुपये

Technical College/University/College/Polytechnic College

पोस्ट कैटेगिरीप्रति घंटेअधिकतम मासिक वेतन
सहायक आचार्य800 रुपये45000 रुपये
सह आचार्य1000 रुपये52000 रुपये
आचार्य1200 रुपये60000 रुपये

Rajasthan Vidya Sambal Yojana जरुरी आवेदन पात्रता एवं दस्तावेज

पात्रता

  • राजस्थान राज्य का मूल निवासी नागरिकअनिवार्य।
  • पोस्ट संबंधित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

दस्तावेज

  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • विकलांगता प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • शिक्षक एवं प्रशिक्षण दस्तावेज
  • भूमि प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

Vidya Sambal Yojana राजस्थान कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • राजस्थान विद्या संबल योजना 2023 में आवेदन करने के लिए आपको विभाग से आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म में दिए गए विवरणों को सही तरह से भरें फॉर्म के साथ मांगे गए दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करें एवं इस आवेदन पत्र को जमा कराएं।
  • इस तरह से आप विद्या संबल योजना राजस्थान के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.