Aaj Ka Itihas: 16 अक्टूबर का इतिहास – 16 October in History – विगत वर्षो का घटनाक्रम

16 October in History (Know What Happened On 16 October in History)

आज का इतिहास – 16 अक्टूबर का इतिहास (16 October in History) में भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई थी, जिनका जिक्र इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज (16 October ka Itihas) है। और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनाओं के बारे में पढ़ा होगा जो 16 अक्टूबर के इतिहास (16 October History in Hindi) से संबधित हो। आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 16 अक्टूबर को क्या क्या खास घटनाएं (16 October in Today History) हुईं थीं।

Read today in history


16 अक्टूबर का इतिहास – 16 October in History in Hindi

आइये जानते है वर्ष के आधार पर 16 अक्टूबर को इतिहास (16 October ka Itihas) में क्या-क्या घटनाएँ हुई थी।

  • आस्ट्रिया की सेना ने जर्मनी की राजधानी बर्लिन पर “1757” में कब्जा किया.
  • ब्रिटेन ने बुल्गारिया के खिलाफ “1915” में युद्ध की घोषणा की.
  • रॉय और वॉल्ट डिज्नी ने वॉल्ट डिज्नी कंपनी की स्थापना “1923” में की थी.
  • 1959 में राष्ट्रीय महिला शिक्षा परिषद की स्थापना हुए थी.
  • चीन ने अपना पहला परमाणु विस्फोट “1964” में किया था.
  • हरगोविंद खुराना को चिकित्सा के क्षेत्र में “1968” में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
  • दक्षिण अफ्रीका के सामाजिक कार्यकर्ता डेसमंड टुटु को “1984” में शांति के लिये नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था.
  • जी-20 देश “2005” में वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ में सुधार के लिए एकमत हुआ था.
  • सौर मंडल के बाहर एक नये ग्रह ‘अल्फा सेंचुरी बीबी’ का पता “2012” में लगाया गया था.

16 October 2023: Questions and Answers

16 October Birth in Today History

आइये जानते है वर्ष के आधार पर 16 अक्टूबर के इतिहास में जन्में प्रसिद्द व्यक्ति कौन-कौन है।

  • इज़राइल के पहले प्रधानमन्त्री डेव्हिड बेन-गुरियन का जन्म “1886” में हुआ था.
  • इज़राइल के द्वितीय प्रधानमन्त्री मोशे शॅरेड का जन्म “1894” में हुआ था.
  • हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री हेमा मालिनी का जन्म “1948” में हुआ था.
  • ओडिशा के 14वें मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का जन्म “1948” में हुआ था.
  • प्रसिद्ध लेखक एवं आलोचक पं. शुकदेव प्रसाद तिवारी का जन्म “1905” में हुआ था.

16 October Deaths in Today History

आइये जानते है वर्ष के आधार पर 16 अक्टूबर के इतिहास में निधन हुई प्रसिद्द व्यक्ति कौन-कौन है।

  • गुजरात के प्रमुख सार्वजनिक कार्यकर्त्ता प्रभाशंकर पाटनी का निधन “1938” में हुआ था.
  • पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाक़त अली ख़ाँ का निधन “1951” में हुआ था.

16 October Important Days and Festival

आइये जानते है 16 अक्टूबर के इतिहास में महत्वपूर्ण दिवस एवं त्यौहार क्या-क्या है।

इन्हें भी पढ़े:

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.