GkSection

जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स हिंदी में

Banking GK Question in Hindi – बैंक जीके सवाल और जबाव – बैंकिंग समान्य ज्ञान

Banking Gk Questions in Hindi : यहाँ हमने SBI PO, IBPS PO, RBI, IBPS Clerk परीक्षाओ के लिए बैंकिंग एवं फाइनेंस (Banking and Finance) से जुड़े कुछ बैंक हिंदी जीके के प्रश्न व् उत्तर (bank hindi gk questions) अंकित किये जोकि बेंकिंग की सभी परीक्षाओ व् इंटरव्यू में आपके लिए सहायक होंगे.

banking-gksection

बैंकिंग जीके प्रश्न और उत्तर – Banking GK Question in Hindi

यहाँ पढ़िए बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बैंकिंग एवं फाइनेंस से जुड़े सामान्य ज्ञान के हिंदी में महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए.

Banking Quiz: Sample and FAQs

लाभांश आमतौर पर किसके प्रतिशत के रूप में भुगतान किए जाते है?

प्रदत्त पूंजी

इनमे से कौन सा शीर्ष संस्थान भारत में कृषि और ग्रामीण विकास के लिए पुनर्वित्त संभालता है?

नाबार्ड

XYZ लिमिटेड के पास 40,000 रुपए ऋणदाता के प्रारंभिक बैलेंस, 50,000 रुपए ऋणदाता के अंतिम बैलेंस, नकदी में किया गया भुगतान 85,000 रूपये और प्राप्त छूट 2000 रुपए है. वर्ष के दौरान निवल उधार क्रय है.

97,000 रुपए

मौजूदा क़ानूनी आबंध और श्रम कानूनों के साथ किसी संगठन की अनुकूलता के परिमाण के मापन की प्रक्रिया निम्न में से क्या कहलाती है?

एचआर ऑडिट (मानव संसाधन लेखा परिक्षण)

इनमे से कौन भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नहीं है?

एक रुपये के नोट और सिक्के जारी करना

आपकी कंपनी के लिए 4,000 रूपये के अशोध्य ऋण है| वर्ष के आरंभ में अशोध्य ऋणों का संचय रु. 2,000 था| आप 3,000 रुपए का संचय बनाना चाहते है. आपको लाभ व् हानि खाते में कितना अतिरिक्त संचय प्रदान करना होगा?

5000 रुपए

__ कंपनी के उद्देश्यों को योग्यतापूर्ण व् कुशलतापूर्ण प्राप्त करने के लिए पुरे संघठन द्वारा चलाई जाने वाली गतिविधियों का एक समूह है जिससे उस स्थर की गुणवत्ता के उत्पाद एवं सेवाएं प्रदान की जा सकें जो उचित समय और दाम पर ग्राहकों को संतुष्ट करती है.“

कुल गुणवत्ता प्रबंधन

इनमे से कौन सा बैंक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा प्रायोजित किया जाता है?

राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंक

यदि एक एचआर मैनेजर रोबर्ट कैल्पैन द्वारा निर्मित रिपोर्ट का उपयोग करता है, जोकि कर्मचारियों के कार्य प्रदर्शन का पता लगाने के लिए प्रमाणित अभिकल्प, विधियों तथा ऑटोमेशन टूल्स से युक्त है, तो वह निम्न का उपयोग कर रहा है?

बैलेंस स्कोर कार्ड

देश का तीसरा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का ऋणदाता बैंक कौन सा है जिसका नाम आधिकारिक तौर पर एक्सिस बैंक लिमिटेड में बदल दिया गया है?

यूटीआई बैंक