19 अक्टूबर का इतिहास (19 October in History) – भारत और विश्व विगत वर्षो का घटनाक्रम

19 October in History (Know What Happened On 19 October in History)

आज का इतिहास – 19 अक्टूबर का इतिहास (19 October History in Hindi) में भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई थी, जिनका जिक्र इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज (19 October ka Itihas) है। और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनाओं के बारे में पढ़ा होगा जो 19 अक्टूबर के इतिहास (19 October History in Hindi) से संबधित हो। आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 19 अक्टूबर को क्या क्या खास घटनाएं (19 October in Today History) हुईं थीं।

Read today in history


19 अक्टूबर का इतिहास – 19 October in History in Hindi

आइये जानते है वर्ष के आधार पर 19 अक्टूबर को इतिहास (19 October ka Itihas) में क्या-क्या घटनाएँ हुई थी।

  • जर्मन वैज्ञानिक माक्स प्लांक ने 1900 में ‘प्लांक के नियम’ का प्रतिपादित किया जिसे ‘ब्लैक बॉडी एमिशन’ का नियम भी कहा जाता था.
  • अब्दुल अज़ीज़ ने 1924 में स्वयं को मक्का में पवित्र स्थानों का रक्षक घोषित किया.
  • मदर टेरेसा ने कलकत्ता (भारत) में 1950 में मिशनरी ऑफ चैरिटी की स्थापना की.
  • भारत में निर्मित पहला मिग-21 विमान 1970 में भारतीय वायु सेना में शामिल हुआ था.
  • 1987 में न्यूयॉर्क के वॉल स्ट्रीट में बिकवाली के भारी दबाव के बीच शेयरों कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई थी और इसका असर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर हुआ था.
  • पोप जॉन पाॅल द्वितीय ने मदर टेरेसा को 2003 में धन्य घोषित किया जो की संत की उपाधि दिये जाने की दिशा में पहला कदम था.
  • ईराक के अपदस्थ राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ बगदाद में 2005 में सुनवाई शुरू हुए थी.
  • ग्लोबल वार्मिंग के ख़तरे से आगाह करने की कोशिश में 2009 में हिंद महासागर में स्थित मालदीव में पानी के अंदर दुनिया की पहली कैबिनेट बैठक हुई थी.

19 October 2023 Current Affairs in Hindi

19 October Birth in Today History

आइये जानते है वर्ष के आधार पर 19 अक्टूबर के इतिहास में जन्में प्रसिद्द व्यक्ति कौन-कौन है।

  • खगोल भौतिक शास्त्री सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर का जन्म “1910” में हुआ था.
  • 1948 से 1956 तक टीम के सदस्य रहे भारतीय हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह का जन्म “1920” में हुआ था.
  • अमेरिकी पत्रकार जैक एंडरसन का जन्म “1922” में हुआ था.
  • गांधीवादी विचारधारा से जुड़ी हुईं प्रसिद्ध महिला सामाजिक कार्यकर्ता निर्मला देशपांडे का जन्म “1929” में हुआ था.
  • अजय सिंह के नाम से प्रसिद्ध हिंदी फिल्म अभिनेता सनी देओल का जन्म “1961” में हुआ था.

19 October Deaths in Today History

आइये जानते है वर्ष के आधार पर 19 अक्टूबर के इतिहास में निधन हुई प्रसिद्द व्यक्ति कौन-कौन है।

  • प्रसिद्ध साहित्यकारों में से एक रामअवध द्विवेदी का निधन “1971” में हुआ था.

19 October Important Days and Festival

आइये जानते है 19 अक्टूबर के इतिहास में महत्वपूर्ण दिवस एवं त्यौहार क्या-क्या है।

  • मदर टेरेसा डे (अल्बानिया)

इन्हें भी पढ़े:

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.