21 जनवरी 2023 कर्रेंट अफेयर्स (प्रश्न एवं उत्तर) – राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय, समसामयिक घटनाएं हिंदी में
- Gk Section
- 0
- Posted on
Current Affairs in Hindi – 21 January 2023 General Knowledge in Hindi
Current affairs gk in Hindi – 21 जनवरी 2023 कर्रेंट अफेयर्स हिंदी में प्रकशित किए गए है. कर्रेंट अफेयर्स 21 जनवरी 2023 के सवाल और जवाब हिंदी में पढ़े (21 January 2023 Current Affairs in Hindi) आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए. 21 जनवरी 2023 महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर को डाउनलोड करें.
1. किस बैंक का हाल हीमें चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 106.81 प्रतिशत अधिक मुनाफा बढ़ा?
- बैंक ऑफ़ बरोदा
- यस बैंक
- यूनियन बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
उत्तर देखें
यूनियन बैंक – चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 2245 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 1085 करोड़ रुपये की तुलना में 106.81 प्रतिशत अधिक है।
2. किस बड़ी निजी कंपनी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मुनाफा 15 प्रतिशत घटा है?
- एयरटेल लिमिटेड
- रिलायंस इंडस्ट्रीज़
- वोडाफोन लिमिटेड
- टाटा इंडस्ट्रीज़
उत्तर देखें
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ – चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में पेट्रो रसायन, दूरसंचार, रिटेल और डिजिटल सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 15792 करोड़ रुपये का समग्र शुद्ध लाभ अर्जित किया जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 18549 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 15 प्रतिशत कम है।
3. ‘अभ्यास साइक्लोन – 1’ किस दो देशो के बिच का एक सैनिक अभ्यास है?
- भारत और मिस्र
- भारत और अमेरिका
- भारत और जापान
- भारत और चीन
उत्तर देखें
भारत और मिस्र – राजस्थान के रेगिस्तान में करीब पिछले एक सप्ताह से भारत और मिस्र के सैनिक पहले सैन्य ‘अभ्यास साइक्लोन – 1’ मेें एक दूसरे के साथ रण कौशल की विधाओं को साझा कर रहे हैं।
4. कांग्रेस ने हाल ही में किस राज्य में ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों में 107 मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए है?
- असम
- राजस्थान
- बिहार
- कर्णाटक
उत्तर देखें
राजस्थान – राजस्थान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों में कांग्रेस ने 107 मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए है।
5. कौनसा राज्य पंचायती राज संस्थाओं के जन-प्रतिनिधियों के अधिकारों में बढ़ोतरी करने वाला पहला राज्य है?
- उत्तर प्रदेश
- हरियाणा
- पंजाब
- केरल
उत्तर देखें
हरियाणा – हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने हाल ही में कहा कि हरियााणा राज्य देश का प्रथम ऐसा राज्य है जिसने पंचायती राज संस्थाओं के जन-प्रतिनिधियों के अधिकारों में बढ़ोतरी कर उन्हें ताकत दी है।
6. इस्कोन मंदिर श्रीश्री राधा गिरधारी उपवन उदयपुर के किस गाँव में स्थित है?
- मलकपुर
- सिरवा गांव
- घिरवा गांव
- भिरवा गांव
उत्तर देखें
चीरवा गांव – 22 जनवरी को इन्टरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस द्वारा झीलों की नगरी उदयपुर में चीरवा गांव में बनने वाले इस्कोन मंदिर श्रीश्री राधा गिरधारी उपवन का शिलान्यास किया जायेगा।
7. हरियाणा सरकार द्वारा ई-भूमि पोर्टल के तहत कितने एकड़ जमीन खरीद को मंजूरी प्रदान की गई?
- 68 एकड़
- 28 एकड़
- 88 एकड़
- 18 एकड़
उत्तर देखें
68 एकड़ – भू-मालिकों से हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी परियोजनाओं के लिए उनकी सहमति से जमीन खरीदने हेतू शुरू किये गये ई-भूमि पोर्टल के तहत आज 44 करोड़ रूपये की कीमत की 68 एकड़ जमीन खरीद को मंजूरी प्रदान की गई।