22 अक्टूबर का इतिहास (22 October History in Hindi): भारत और विश्व की ऐतिहासक घटनाएँ

22 October in History (Know What Happened On 22 October in History)

आज का इतिहास – 22 अक्टूबर का इतिहास (22 October History in Hindi) में भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई थी, जिनका जिक्र इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज (22 October ka Itihas) है। और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनाओं के बारे में पढ़ा होगा जो 22 अक्टूबर के इतिहास (22 October History in Hindi) से संबधित हो। आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 22 अक्टूबर को क्या क्या खास घटनाएं (22 October in Today History) हुईं थीं।

Read today in history


22 अक्टूबर का इतिहास – 22 October in History in Hindi

आइये जानते है वर्ष के आधार पर 22अक्टूबर को इतिहास (22 October ka Itihas) में क्या-क्या घटनाएँ हुई थी।

  • सेन हाउटन “1836” में टेक्सास गणराज्य के पहले राष्ट्रपति बने थे.
  • 1867 में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ कोलंबिया की आधारशिला रखी गयी थी.
  • सेलफोर्ट में पहली बार रगबी मैच “1878” में ब्राउटन और स्वींटन के बीच खेला गया था.
  • बॉस्टन सिंफनी आर्केस्ट्रा ने “1881” में पहला संगीत समारोह किया था.
  • न्यूयार्क में “1883” में ओपेरा हाउस का उद्घाटन हुआ था.
  • टोस्टमास्टर्स क्लब की स्थापना “1924” में हुई थी.
  • भारत की सबसे बड़ी बहूद्देशीय नदी-घाटी परियोजना भाखड़ा नांगल को “1962” में राष्ट्र को समर्पित किया गया.
  • फ्रांसीसी दार्शनिक और लेखक ज्याँ पाल सार्त्र ने “1964” में नोबेल पुरस्कार को अपनाने से मना किया था.
  • इसरो ने भारत के पहले चंद्रमा मिशन चंद्रयान-1 का प्रक्षेपण “2008” में किया जिसको चंद्रमा पर पानी का पता लगाने के लिए लांच किया गया था.
  • माइकल जेहाफ बिडायु ने “2014” में ओटावा में कनाडा के संसद पर हमला किया, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गयी थी.
  • भारत ने “2016” में कबड्डी विश्व कप जीता था.

22 October Birth in Today History

आइये जानते है वर्ष के आधार पर 22 अक्टूबर के इतिहास में जन्में प्रसिद्द व्यक्ति कौन-कौन है।

  • हिन्दू धार्मिक नेता स्वामी रामतीर्थ का जन्म “1873” में हुआ था.
  • अमेरिकी राजनीतिज्ञ जॉन चैफी का जन्म “1922” में हुआ था.
  • प्रसिद्ध हिंदी और उर्दू फिल्म अभिनेता “कादर खान” का जन्म “1937” में हुआ था.

22 October Deaths in Today History

आइये जानते है वर्ष के आधार पर 22 अक्टूबर के इतिहास में निधन हुई प्रसिद्द व्यक्ति कौन-कौन है।

  • मेवाड़ के राणा राज सिंह का निधन “1680” में हुआ था.
  • सरदार पटेल के बड़े भाई और प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी विट्ठलभाई पटेल का निधन “1933” में हुआ था.
  • बांग्ला भाषा के प्रसिद्ध कवि और लेखक जीवनानन्द दास का निधन “1954” में हुआ था.

22 October Important Days and Festival

आइये जानते है 22 अक्टूबर के इतिहास में महत्वपूर्ण दिवस एवं त्यौहार क्या-क्या है।

इन्हें भी पढ़े:

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.