23 October in History (Know What Happened On 23 October in History)
आज का इतिहास – 23 अक्टूबर का इतिहास (23 October History in Hindi) में भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई थी, जिनका जिक्र इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज (23 October ka Itihas) है। और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनाओं के बारे में पढ़ा होगा जो 23 अक्टूबर के इतिहास (23 October History in Hindi) से संबधित हो। आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 23 अक्टूबर को क्या क्या खास घटनाएं (23 October in Today History) हुईं थीं।
23 अक्टूबर का इतिहास – 23 October in History in Hindi
आइये जानते है वर्ष के आधार पर 23 अक्टूबर को इतिहास (23 October ka Itihas) में क्या-क्या घटनाएँ हुई थी
- महिलाओं के अधिकारों को लेकर पहली बार अमेरिका में नेशनल वुमेन राइट कॉनवोकेशन “1850” में शुरू हुआ.
- ब्लांश एस स्कॉट “1910” में अमेरिका में अकेले हवाई जहाज उड़ाने बनाने वाली पहली महिला बनीं थी.
- जर्मन सेना ने सैक्सनी का अधिग्रहण “1922” में किया था.
- गेर्टी कोरी और उनके पति कार्ल कोरी को “1947” में चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
- रूसी कवि और उपन्यासकार बोरिस पास्तरनाक को “1958” में साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया गया.
- लीबिया और सीरिया द्वारा “1980” में एकीकरण की घोषणा की गयी थी.
- नासा के मार्स ओडिसी अंतरिक्ष यान ने “2001” में मंगल ग्रह की परिक्रमा शुरू की थी.
- जापान में “2004” में आए भूकंप ने 85 हजार लोगों को बेघर कर दिया था.
- कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर आर.के. राघवन को “2007” में अपने नये सलाहकारी बोर्ड में नियुक्त किया था.
- नया कम्पनी विधेयक 2008 में लोकसभा में पेश हुआ था.
- 2011 में तुर्की के पूर्वी वान क्षेत्र में आए भूकंप में 264 लोग मारे गए थे.
23 October Birth in Today History
आइये जानते है वर्ष के आधार पर 23 अक्टूबर के इतिहास में जन्में प्रसिद्द व्यक्ति कौन-कौन है।
- मैसूर के महाराजा के सहायक सचिव मिर्ज़ा इस्माइल का जन्म “1883” में हुआ था.
- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व भारत के उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत का जन्म “1923” में हुआ था
- हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता देवेन वर्मा का जन्म “1937” में हुआ था.
- टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल का जन्म “1957” में हुआ था.
23 October Deaths in Today History
आइये जानते है वर्ष के आधार पर 23 अक्टूबर के इतिहास में निधन हुई प्रसिद्द व्यक्ति कौन-कौन है।
- प्रसिद्ध कवि तुलसीदास का निधन “1623” में हुआ था.
- प्रसिद्ध महिला क्रांतिकारी नेली सेनगुप्ता का निधन “1973” में हुआ था.
- परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक सूबेदार जोगिन्दर सिंह का निधन “1962” में हुआ था.
- लोकप्रिय संगीतकार और गायक भूपेन हज़ारिका का निधन “2011” में हुआ था.
23 October Important Days and Festival
आइये जानते है 23 अक्टूबर के इतिहास में महत्वपूर्ण दिवस एवं त्यौहार क्या-क्या है।
- तिल दिवस (mole day)
इन्हें भी पढ़े: