24 अक्टूबर का इतिहास (24 October History in Hindi): भारत और विश्व की ऐतिहासक घटनाएँ

24 October in History (Know What Happened On 24 October in History)

आज का इतिहास – 24 अक्टूबर का इतिहास (24 October History in Hindi) में भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई थी, जिनका जिक्र इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज (24 October ka Itihas) है। और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनाओं के बारे में पढ़ा होगा जो 24 अक्टूबर के इतिहास (24 October History in Hindi) से संबधित हो। आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 24 अक्टूबर को क्या क्या खास घटनाएं (24 October in Today History) हुईं थीं।

Read today in history


24 अक्टूबर का इतिहास – 24 October in History in Hindi

  • चौथे सिख गुरु रामदास ने अमृतसर शहर की स्थापना “1577” में की अमृतसर का नाम तालाब अमृत सरोवर के नाम पर रखा गया था.
  • मुगल शासक जहाँगीर ने “1605” में आगरा में गद्दी संभाली थी.
  • ब्रिटिश विदेश कार्यालय ने “1924” में ज़िनोवी का पत्र प्रकाशित किया.
  • द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 50 देशों के हस्ताक्षर के साथ “1945” में संयुक्त राष्ट्र की स्थापना हुई थी.
  • रॉकेट द्वारा पहली बार धरती का अंतरिक्ष से चित्र “1946” में लिया गया.
  • 1964 में उत्री रोडेशिया जांबिया गणतंत्र बना कैनेथ कौंडा वहाँ के पहले राष्ट्रपति बने थे.
  • सुधा माधवन “1982” में मैराथन में दौड़ने वाली पहली महिला एथलीट बनी थी.
  • काेलकाता में एस्प्लेनेड और भवानीपुर के बीच “1984” में पहली मेट्रो ट्रेन (भूमिगत ट्रेन) शुरु हुई थी.
  • नासा के 2001 मार्स ओडिसी अंतरिक्ष यान ने सफलतापूर्वक मंगल ग्रह के चारों ओर कक्षा में प्रवेश किया था.
  • ब्राजील ने अंतरिक्ष में “2004” में पहला सफल रॉकेट परीक्षण किया था.

24 October Birth in Today History

आइये जानते है वर्ष के आधार पर 24 अक्टूबर के इतिहास में जन्में प्रसिद्द व्यक्ति कौन-कौन है।

  • भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञों में से एक समाजवादी नेता अशोक मेहता का जन्म “1911” में हुआ था.
  • स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेविका लक्ष्मी सहगल का जन्म “1914” में हुआ था.
  • भारत के प्रसिद्ध अंतरिक्ष वैज्ञानिक कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन का जन्म “1940” में हुआ था.
  • ऑस्ट्रेलिया के 29वें प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल का जन्म “1954” में हुआ था.
  • हिंदी फिल्म अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का जन्म “1972” में हुआ था.

24 October Deaths in Today History

आइये जानते है वर्ष के आधार पर 24 अक्टूबर के इतिहास में निधन हुई प्रसिद्द व्यक्ति कौन-कौन है।

  • स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिज्ञ रफ़ी अहमद क़िदवई का निधन “1954” में हुआ था.
  • हिंदी की मशहूर लेखिका इस्मत चुगतई का निधन “1991” में हुआ था.
  • 2005 में कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित मन्ना डे का निधन “2013” में हुआ था.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 24 अक्टूबर के (24 October’s Important Events and Festivities)

  • विश्व विकास सूचना दिवस
  • विश्व पोलियो दिवस

इन्हें भी पढ़े:

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.