Samanya Gyan

आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प के बारे में सम्पूर्ण जानकारी: Aarogya Setu Mobile App Full Information in Hindi

Aarogya Setu Android/IOS Mobile App Full Details Hindi – आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

भारत सरकार ने हाल ही में देश में फैले (कोविड-19) महामारी से निपटने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प लांच किया है. इस एप्प को लांच करने का उद्देश्य नागरिकों को संक्रमित क्षेत्रों और लोगों के संपर्क से बचाना है. यह मोबाइल एप्प आपको यह बताएगा की आपके आस पास कोई कोरोना संक्रमित मरीज तो नहीं है. इस आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प को एंड्राइड मोबाइल और आईफोन दोनों ही यूजर के लिए बनाया गया है. जिससे कोई भी व्यक्ति कोरोना के मरीज के नजदीक जाने और संपर्क में आने से बच जायेगा. आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प के आलावा (कोविड-19) मरीजों की ट्रैकिंग और रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने कई अलग-अलग ऐप विकसित किए हैं.

1. आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प एक ट्रैकर के रूप में भी काम करता है जिससे कोरोना संक्रमित मरीज के आपके आस पास होने पर अलर्ट नोटिफिकेशन मिल जाता है.
2. इस एप्प को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत “नैशनल इन्फर्मेटिक सेंटर” के दिशा-निर्देश में डेवेलोप किया गया है.
3. इस आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प को NIC (नैशनल इन्फर्मेटिक सेंटर) ने पब्लिश किया है.
4. इस एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.
5. आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करते समय नीचे कंपनी का नाम “NIC eGov Mobile Apps” लिखा होगा.
6. आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प अभी 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है.
7. आरोग्य सेतु एप्प सोशल ग्राफ का इस्तेमाल करता है जिससे लो और हाई रिस्क की कैटिगरी का पता लगाया जाता है.
8. इस एप्प में हर राज्य में कोविड-19 हेल्प सेंटर के फोन नंबर्स की लिस्ट दी गयी है.
9. इस एप्प के “सेल्फ असेसमेंट” आप्शन से पता लगाया जा सकता है की आपको कोरोना वायरस का खतरा है या नही.

आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प को कैसे डाउनलोड करे: How to Download Aarogya Setu Mobile App

1. अपने स्मार्टफोन के स्टोर पर जाए और “Aarogya Setu” सर्च करके इनस्टॉल कर ले.
2. आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प को डायरेक्ट लिंक के द्वारा डाउनलोड कर सकते है.
3. एंड्राइड यूजर के लिए: https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu&hl=en_GB
4. आईफ़ोन यूजर के लिए: https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357

How to Registration in Aarogya Setu Mobile App in Hindi

1. आरोग्य सेतु में फोन नंबर से रजिस्ट्रेशन कीजिये
2. आरोग्य सेतु को ओपन करके उसमे अपने मोबाइल नंबर डालिये
3. फिर रजिस्टर किये गए मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा उसे एप्प में भरकर Enter कीजिये
4. इसके बाद यह एप्प आपके ब्लूटूथ और जीपीएस का Access मांगेगा जिसे आप “Allow”कीजियेगा.
5. इस एप्प में आपकी डिटेल के साथ आपके पिछले 30 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में पूछा जायेगा अगर आप चाहे तो “SKIP” कर सकते है.
6. इसके बाद अपनी पसदीदा भाषा का चयन कीजियेगा.

Important Note: इस आरोग्य सेतु मोबाइल को डाउनलोड करने के लिए मोबाइल फोन में कम से कम एंड्रॉयड 6.0 वर्जन होना जरूरी है. और आईओएस एप्पल स्टोर में कम से कम iOS 10.3 वर्जन होना जरूरी है.

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *