Current Affairs

Appointments and Resign in India and Worlds of December 2018 – दिसम्बर 2018 की मुख्य नियुक्तियां और इस्तीफा

Here you will find December 2018 Appointments and Resign of Indian and Worlds in Hindi

भारत व् विदेश में प्रत्येक दिन , माह एवं वर्ष में बहुत सी नियुक्तियां सरकारी विभाग द्वारा मंत्रियों, कार्यकारी अधिकारी, ऑफिसर, सलहाकार, अध्यक्ष, सीईओ आदि अनेक श्रेणी में होती हैं, इनमें कुछ ऐसी विशेष नियुक्तियां होती है जिन्हें अक्सर सरकारी प्रतियोगी परीक्षा में पुछा जाता है. यह करेंट अफेयर्स का एक विशेष विषय है जिनकी सामान्य ज्ञान नॉलेज आपको होनी ही चाहिए. यहाँ हमने दिसम्बर 2018 में भारत और विदेश में हुई मुख्य नियुक्तियों की संक्षित में जनरल नॉलेज जानकारी हिंदी मेंप्रकाशित की हैं जोकि आपके एसएससी, यूपीएसएससी, रेलवे व् अन्य सभी परीक्षा के लिए सहायक एवं महत्वपूर्ण सिद्ध होंगी.

  • वाई. के. को ने हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के एमडी और सीईओ के पद से इस्तीफा दिया.
  • विश्व स्वर्ण परिषद ने अगले सीईओ के रूप में डेविड टेट को नियुक्त किया.
  • सुनील अरोड़ा ने नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया.
  • ए.एस. राजीव को बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया.
  • यस बैंक ने टीएस विजयन को बोर्ड के एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया.
  • जॉन रिजॉन को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया.
  • भारत सरकार ने अजय नारायण झा को नया वित्त सचिव नियुक्त किया.
  • पद्म पुरस्कार विजेता पियुष पांडे को ओगिल्वी के वैश्विक रचनात्मक मुख्य अधिकारी के रूप में नामित किया गया.
  • भारतीय मूल महिला शमिला बटोही को दक्षिण अफ्रीका की पहली महिला प्रमुख अभियोजक के रूप में नामित किया गया.
  • अतुल सहाई को न्यू इंडिया एश्योरेंस का सीएमडी नियुक्त किया गया.
  • शालिंद कुमार को जम्मू-कश्मीर का नया सीईओ नियुक्त किया गया.
  • भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने गवर्नर के पद से इस्तीफ़ा दिया.
  • अरुंधती भट्टाचार्य को स्विफ्ट इंडिया बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया.
  • समीर अग्रवाल को वॉलमार्ट इंडिया के सीबीओ के रूप में नियुक्त किया गया.
  • शक्तििकांत दास को नए आरबीआई गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया.
  • ‘सीआईडी’ सीरियल के निर्माता बीपी सिंह को नया एफटीआईआई अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया.
  • भारत में डिज्नी-स्टार विलय वाली इकाई का नेतृत्व करने के लिए उदय शंकर को नियुक्त किया.

Read Also: 2017-18 Central Budget Launched Schemes in Hindi
Read Also: five year plans of india in hindi
Read Also: avani chaturvedi biography hindi

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *