आईसीसी के प्रसीडेंट (अध्यक्ष) और चेयरमैन की सूची हिंदी में

Complete List of ICC President and Chairman in Hindi – आईसीसी के अब तक के प्रसीडेंट और चेयरमैन की सूची

हमने यहाँ पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के अब तक के प्रसीडेंट और चेयरमैन की सूचि जारी की है. वर्ष 2014 में आईसीसी संविधान में बदलाव के बाद से आईसीसी अध्यक्ष|चेयरमैन का पद एक मानद पद बना दिया गया है. जबकि वर्ष 2016 में आईसीसी के प्रेसिडेंट का पद समाप्त कर दिया गया था. अभी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के वर्तमान अध्यक्ष/चेयरमैन शशांक मनोहर हैं जबकि मनु साहनी सीईओ हैं. जबकि इस महीने में चेयरमैन के तौर पर शशांक मनोहर का कार्यकाल समाप्त होने वाला है. उनका कार्यकाल 2 महीने के लिए बढ़ा दिया जाए.शशांक ने लगातार 2 बार आईसीसी के अध्यक्ष का पद संभाला हैं.

हाल ही में में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने आईसीसी के चेयरमैन के लिए भारतीय टीम के पूर्व खिलाडी सौरव गांगुली के नाम का समर्थन किया है.


Complete List of ICC President in Hindi – आईसीसी के अब तक की प्रेसिडेंट की सूची

हमने यहाँ पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अब तक के सभी प्रसीडेंट की सूची प्रकाशित की है. जो की आपके सामान्य ज्ञान के साथ-साथ सरकारी की नौकरी की तैयारी के लिए सहायक होगी.

प्रेसिडेंट का नाम: कोलिन कौड्रे
राष्ट्रीयता: इंग्लैंड
कार्यकाल समय: 1989–1993

प्रेसिडेंट का नाम: क्लाइड वॉलकॉट
राष्ट्रीयता: वेस्टइंडीज
कार्यकाल समय: 1993–1997

प्रेसिडेंट का नाम: जगमोहन डालमिया
राष्ट्रीयता: भारत
कार्यकाल समय: 1997–2000

प्रेसिडेंट का नाम: मैल्कम ग्रे
राष्ट्रीयता: ऑस्ट्रेलिया
कार्यकाल समय: 2000–2003

प्रेसिडेंट का नाम: एहसान मनी
राष्ट्रीयता: पाकिस्तान
कार्यकाल समय: 2003–2006

प्रेसिडेंट का नाम: पर्सी सोन
राष्ट्रीयता: दक्षिण अफ्रीका
कार्यकाल समय: 2006–2007

प्रेसिडेंट का नाम: रे माली
राष्ट्रीयता: दक्षिण अफ्रीका
कार्यकाल समय: 2007–2008

प्रेसिडेंट का नाम: डेविड मॉर्गन
राष्ट्रीयता: इंग्लैंड
कार्यकाल समय: 2008–2010

प्रेसिडेंट का नाम: शरद पवार
राष्ट्रीयता: भारत
कार्यकाल समय: 2010–2012

प्रेसिडेंट का नाम: एलन इसाक
राष्ट्रीयता: न्यूजीलैंड
कार्यकाल समय: 2012–2014

प्रेसिडेंट का नाम: मुस्तफा कमाल
राष्ट्रीयता: बांग्लादेश
कार्यकाल समय: 2014– 2015

प्रेसिडेंट का नाम: ज़हीर अब्बास
राष्ट्रीयता: पाकिस्तान
कार्यकाल समय: 2015 – 2016


Complete List of ICC Chairman in Hindi – आईसीसी के अब तक की चेयरमैन की सूची

हमने यहाँ पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अब तक के सभी चेयरमैनकी सूची प्रकाशित की है. जो की आपके सामान्य ज्ञान के साथ-साथ सरकारी की नौकरी की तैयारी के लिए सहायक होगी.

चेयरमैन का नाम: नारायणस्वामी श्रीनिवासन
राष्ट्रीयता: भारत
कार्यकाल समय: 26 जून 2014 से 22 नवम्बर 2015

चेयरमैन का नाम: शशांक मनोहर
राष्ट्रीयता: भारत
कार्यकाल समय: मई 2016 से अभी तक कार्यरत

प्रातिक्रिया दे0

Your email address will not be published. Required fields are marked *