Samanya Gyan

भारत में स्थित यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल की सूची हिंदी में

List of All UNESCO Heritage Sites in India in Hindi

हमने यहाँ पर भारत में यूनेस्को के विश्व धरोहर प्रकशित की है, जिनमे 1 मिश्रित, 7 प्राकर्तिक एवं 28 सांस्कृतिक है. इस सभी यूनेस्को के 36 विश्व धरोहर कब घोषित किया गया है यह भारत प्रकशित की है. हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अपने सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए सहायक होगी.
भारत में स्थित की विश्व धरोहर स्थल की सूची हिंदी में


List of All UNESCO Heritage Sites in India in Hindi | भारत में स्थित की विश्व धरोहर स्थल की सूची हिंदी में

महाराष्ट्र में स्थित अजंता की गुफाये को वर्ष 1983 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

आगरा, उत्तर प्रदेश में स्थित आगरा का किला को वर्ष 1983 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

आगरा, उत्तर प्रदेश में स्थित ताजमहल को वर्ष 1983 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

महाराष्ट्र में स्थित एलोरा गुफाएं को वर्ष 1983 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

ओडिशा में स्थित कोणार्क सूर्य मंदिर को वर्ष 1984 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

कर्नाटक में स्थित हम्पी को वर्ष 1986 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

गोवा में स्थित गोवा के गिरिजाघर एवं कान्वेंट को वर्ष 1986 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

तमिलनाडु में स्थित महाबलीपुरम के स्मारक को वर्ष 1984 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

मध्य प्रदेश में स्थित खजुराहो स्मारक समूह को वर्ष 1986 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

उत्तर प्रदेश में स्थित फतहेपुर सीकरी को वर्ष 1986 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

महाराष्ट्र में स्थित एलीफेंटा की गुफाएं को वर्ष 1987 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

कर्नाटक में स्थित पट्टडकल को वर्ष 1987 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

तमिलनाडु में स्थित महान चोल मंदिर को वर्ष 1987 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

मध्य प्रदेश में स्थित साँची के स्तूप को वर्ष 1989 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

दिल्ली में स्थित हुमायूँ का मकबरा को वर्ष 1993 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

दिल्ली में स्थित क़ुतुब मीनार को वर्ष 1993 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

कालका शिमला रेलवे, हिमाचल प्रदेश में स्थित भारतीय पर्वतीय रेल को वर्ष 1999 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

बिहार में स्थित बोधगया का महाबोधि विहार को वर्ष 2002 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

मध्य प्रदेश में स्थित भीमबेटका शैलाश्रय को वर्ष 2003 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

दिल्ली में स्थित दिल्ली का लाल किला को वर्ष 2007 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

महाराष्ट्र में स्थित छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को वर्ष 2004 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

गुजरात में स्थित चंपानेर-पावागढ़ पुरातत्व उद्यान को वर्ष 2004 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

राजस्थान में स्थित जंतर मंतर, जयपुर को वर्ष 2010 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

चित्तौड़गढ़, राजस्थान में स्थित राजस्थान के पहाड़ी दुर्ग को वर्ष 2013 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

गुजरात में स्थित रानी की वाव को वर्ष 2014 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

बिहार में स्थित नालन्दा को वर्ष 2016 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

चंडीगढ़ में स्थित ले कॉर्बूसियर का वास्तुकला को वर्ष 2016 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

गुजरात में स्थित अहमदाबाद का ऐतिहासिक शहर को वर्ष 2017 में यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर स्थल घोषित किया गया था.


राजस्थान में स्थित केवलादेव राष्ट्री उद्यान को वर्ष 1985 में यूनेस्को का प्रमुख प्राकृतिक स्थल घोषित किया गया था.

असम में स्थित मानस राष्ट्रीय उद्यान को वर्ष 1985 में यूनेस्को का प्रमुख प्राकृतिक स्थल घोषित किया गया था.

असम में स्थित काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान को वर्ष 1985 में यूनेस्को का प्रमुख प्राकृतिक स्थल घोषित किया गया था.

पश्चिम बंगाल में स्थित सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान 1987 में यूनेस्को का प्रमुख प्राकृतिक स्थल घोषित किया गया था.

उत्तराखंड में स्थित नंदा देवी राष्ट्रीयउद्यान एवं फूलों की घाटी को वर्ष 1988 में यूनेस्को का प्रमुख प्राकृतिक स्थल घोषित किया गया था.

कर्णाटक, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र में स्थित पश्चिमी घाट 2012 में यूनेस्को का प्रमुख प्राकृतिक स्थल घोषित किया गया था.

हिमाचल प्रदेश में स्थित ग्रेट हिमालयन राष्ट्रिय उद्यान को वर्ष 2014 में यूनेस्को का प्रमुख प्राकृतिक स्थल घोषित किया गया था.

सिक्किम में स्थित कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान को वर्ष 2016 में यूनेस्को का मिश्रित स्थल घोषित किया गया था.


सिक्किम में स्थित कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान 2016 में यूनेस्को का मिश्रित स्थल घोषित किया गया था.


Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *