हमने यहाँ पर 3rd June 2020 में हुए करंट अफेयर्स को संछिप्त में प्रकशित किया है. जो की आपके जनरल नॉलेज और सरकारी नौकरी SSC, UPSC, SI, Railway, Bank, Clerk और अन्य सभी परीक्षा के लिए सहायक होंगे. आशा करता हू हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आएगी.
तलाक होने के साथ “युआन लिपिंग” दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल हुई:
हाल ही में चीन की एक महिला तलाक के बाद दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल हो गयी है. वैक्सीन बनाने वाली कंपनी शेंझेन कंगटाई बायोलॉजिकल प्रॉडक्ट्स कंपनी के चेयरमैन डयू वेइमिन का हाल ही में अपनी पति “युआन लिपिंग” के साथ तलाक हो गया है. तलाक के मुआवजे के तौर चीन के डयू वेइमिन की पत्नी “युआन लिपिंग” को कंपनी के 16.13 करोड़ शेयर दिए गए है जिसके साथ वे दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल हो गयी.
हाल ही में ब्लूमबर्ग के द्वारा जारी के रिपोर्ट के मुताबिक, “युआन लिपिंग” को कंपनी के 16.13 करोड़ शेयर मिले है जिनकी कीमत शेयरों में लगभग 3.2 अरब डॉलर यानी 24,000 करोड़ रुपये थी. और इस तलाक के साथ डयू वेइमिन की पूरी संपत्ति घटकर 3.1 अरब डॉलर यानी 23,250 करोड़ रुपये रह गई है. जिसमे शेयरों की कीमत शामिल नहीं हैं.
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामित किया:
हाल ही में हॉकी इंडिया ने भारत की हिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को खेल राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामित किया है. रानी रामपाल को पहली बार भारतीय टीम एफआईएच वर्ल्ड रैंकिंग में अपने करियर की सबसे बेहतर रैंकिंग यानी 9वें स्थान पहुची है. साथ ही रानी रामपाल भारत की पहली ऐसी खिलाडी है जिन्हें विश्व खेल एथलीट ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया गया है. भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को पहले वर्ष 2016 में अर्जुन पुरस्कार और वर्ष 2020 पद्म श्री से सम्मानित किया जा चूका है. जबकि पिछले वर्ष यह अवार्ड पैरालिम्पिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली दीपा मलिक और रेसलर बजरंग पूनिया को दिया गया था.
हॉकी इंडिया ने साथ ही भारत की वंदना कटारिया, मोनिका और पुरुष टीम से हरमनप्रीत सिंह का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामित किया है. साथ ही हॉकी इंडिया ने लाइफटाइम अचीवमेंट मेजर ध्यानचंद अवॉर्ड के लिए आरपी सिंह और तुषार खांडकर की सिफारिश की है.
3 जून को विश्वभर में World Bicycle Day (विश्व साइकिल दिवस) मनाया:
पूरे विश्वभर में प्रति वर्ह्स 3 जून को World Bicycle Day (विश्व साइकिल दिवस) मनाया जाता है. पहली बार अधिकारी तौर पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा 3 जून, 2018 को World Bicycle Day (विश्व साइकिल दिवस) मनाया गया था. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगो को अपने जीवन में रोजाना साइकिल के उपयोग के लिए प्रोतिसाहित करना है.
इस दिवस को मनाने के लिए अमेरिका के मोंटगोमेरी कॉलेज के प्रोफेसर लेस्ज़ेक सिबिल्सकी और उनकी सोशियोलॉजी की कक्षा ने याचिका की थी. जिसके बाद में लेस्ज़ेक सिबिल्सकी ने अपनी कक्षा में सोशल मीडिया के माध्यम से इस दिवस को मनाने के लिए प्रचार किया. जिसके बाद 3 जून को विश्वभर में World Bicycle Day (विश्व साइकिल दिवस) मनाये जाने का फैसला लिया गया. इस अभियान में विश्व के तुर्कमेनिस्तान सहित 56 देशो ने सहयोग दिया था.