Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 19 April 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’19 अप्रैल 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’19 April 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 19th April 2020 In Hindi (19 अप्रैल 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रश्न 1. निम्न में से किसके द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले सप्ताह में लगभग दो अरब डॉलर बढ़कर 476.5 अरब डॉलर हो गया है?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. वित मंत्रालय
ग. निति आयोग
घ. भारतीय रिजर्व बैंक

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. भारतीय रिजर्व बैंक - भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले सप्ताह में लगभग दो अरब डॉलर बढ़कर 476.5 अरब डॉलर हो गया है. जो की देश के करीब 1 वर्ष (11.8 महीने) के आयात लिए पर्याप्त है.

प्रश्न 2. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी किसानों के लिए कितने अरब डॉलर का राहत पैकेज की घोषणा की है?
क. 5 अरब डॉलर
ख. 12 अरब डॉलर
ग. 19 अरब डॉलर
घ. 27 अरब डॉलर

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 19 अरब डॉलर - अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में अमेरिकी किसानों के लिए 19 अरब डॉलर का राहत पैकेज की घोषणा की है. साथ ही सरकार किसानों, पशुपालकों से मीट, डेयरी उत्पाद और अन्य खाद्य पदार्थों की खरीद के लिए 3 अरब डॉलर भी खर्च करेगी.

प्रश्न 3. कोरोनावायरस से निपटने के लिए अमेरिका ने भारत को कितने करोड़ रुपये की मदद देने की घोषणा की है?
क. 248 करोड़ रुपये
ख. 328 करोड़ रुपये
ग. 448 करोड़ रुपये
घ. 598 करोड़ रुपये

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 448 करोड़ रुपये - कोरोनावायरस से निपटने के लिए अमेरिका ने भारत को 448 करोड़ रुपये (5.9 करोड़ डॉलर) की मदद देने की घोषणा की है. इस राशि का इस्तेमाल कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के साथ-साथआपातकालीन तैयारी और महामारी की प्रतिक्रिया के खिलाफ तंत्र को जुटाने के लिए किया जायेगा.

प्रश्न 4. हाल ही में किसने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्कूल की फीस नहीं बढाने का आदेश दिया है?
क. केंद्र सरकार
ख. निति आयोग
ग. सीबीएसई
घ. सुप्रीमकोर्ट

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. सीबीएसई - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्कूल की फीस नहीं बढाने का आदेश दिया है. साथ ही शिक्षकों काे वेतन भी देने का आदेश दिया है. लाॅकडाउन के कारण स्कूल बंद हैं। निजी स्कूलाें ने सालाना फीस बढ़ाने का फैसला किया है.

प्रश्न 5. पर्यावरण मंत्रालय ने विभिन्न दवाओं की उपलब्धता और उत्पादन को बढ़ाने के लिए किस पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना में संशोधन किया है?
क. पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना 2002
ख. पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना 2005
ग. पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना 2006
घ. पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना 2009

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना 2006 - पर्यावरण मंत्रालय ने विभिन्न दवाओं की उपलब्धता और उत्पादन को बढ़ाने के लिए पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना 2006 में संशोधन किया है.

प्रश्न 6. केंद्र सरकार ने हाल ही में किसानो के लिए कौन सा मोबाइल एप्प लांच किया है?
क. किसान-साथ
ख. किसान-जीत
ग. किसान-रथ
घ. किसान-विज्ञानं

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. किसान-रथ - केंद्र सरकार ने हाल ही में किसानो के लिए किसान-रथ (Kisan Rath) नामक एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. किसान रथ ऐप के द्वारा किसान और व्यापारी आसानी से फसलों की खरीद और बिक्री कर सकते हैं.

प्रश्न 7. हाल ही में किसे डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (वर्ल्ड वाइड फंड) इंडिया के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर चुना गया है?
क. रोहित शर्मा
ख. अक्षय कुमार
ग. विश्वनाथन आनंद
घ. पी वी सिन्धु

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. विश्वनाथन आनंद - हाल ही में 5 बार के विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद को डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (वर्ल्ड वाइड फंड) इंडिया के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर चुना गया है. भारत में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया ने पर्यावरण सरंक्षण के 50 वर्ष पूरे कर लिए है.

प्रश्न 8. पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर नॉर्मन हंटर का हाल ही ही कितने वर्ष की उम्र में कोरोनावायरस की वजह से निधन हो गया है?
क. 70 वर्ष
ख. 76 वर्ष
ग. 85 वर्ष
घ. 92 वर्ष

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 76 वर्ष - पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर नॉर्मन हंटर का हाल ही ही 76 वर्ष की उम्र में कोरोनावायरस की वजह से निधन हो गया है. वे वर्ष 1966 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे है. वे अपने खेल के करियर में पहली बार लीड्स फुटबॉल क्लब से जुड़े थे.

प्रश्न 9. कोरोना संकट के बीच किस देश के प्रधानमंत्री ने देश के सभी नागरिकों को 930 डॉलर (71,161 रुपये) देने की घोषणा की है?
क. अमेरिका
ख. चीन
ग. जापान
घ. ब्रिटेन

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. जापान - जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कोरोना संकट के बीच देश के सभी नागरिकों को 930 डॉलर (71,161 रुपये) यानी एक लाख येन देने की घोषणा की है. साथ ही देश के प्रत्येक घर में 2 मास्क की डिलीवरी भी शुरु कर दी है.

प्रश्न 10. विदेश मंत्रालय ने किस देश की सरकार की तरफ से भारतीयों के लिए आपातकालीन प्रमाण पत्र पर लगने वाले शुल्क को माफ कर दिया है?
क. जापान सरकार
ख. सऊदी अरब सरकार
ग. अमेरिका सरकार
घ. कुवैत सरकार

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. कुवैत सरकार - भारत के विदेश मंत्रालय ने हाल ही में कुवैत सरकार की तरफ से कोरोना वायरस की वजह से घोषित माफी के तहत कवर हुए भारतीयों के लिए आपातकालीन प्रमाण पत्र पर लगने वाले शुल्क को माफ कर दिया है. जिसे करीब 25000 भारतीय नागरिकों को फायदा होगा.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *