Current Affairs

8 August 2021 Current Affairs

GK Quiz on 8th August 2021 in Hindi (8 अगस्त 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘8 अगस्त 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 8 August 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 8th August 2021 in Hindi (8 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


निम्न में से किस आईआईटी संस्थान ने उत्तराखंड के लिए भूकंप पूर्व चेतावनी मोबाइल एप्प “EEW” लांच किया है?

  • आईआईटी दिल्ली
  • आईआईटी मद्रास
  • आईआईटी खडगपुर
  • आईआईटी रुड़की

उत्तर: आईआईटी रुड़की – आईआईटी रुड़की ने हाल ही में उत्तराखंड के लिए भूकंप पूर्व चेतावनी के लिए “EEW” लांच किया है. यह Earthquake Early Warning Mobile App आपदा की शुरुआत के बारे में लोगों को जागरूक कर देगा. इस एप्प को उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रायोजित किया गया था.


फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने किस शहर में फ़ूड डिलीवरी के लिए इलेक्ट्रिक-साइकिल लांच करने की घोषणा की है?

  • दिल्ली
  • पुणे
  • हैदराबाद
  • चेन्नई

उत्तर: हैदराबाद – फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने हाल ही में हैदराबाद में फ़ूड डिलीवरी के लिए इलेक्ट्रिक-साइकिल हीरो लेक्ट्रो कार्गो (HLC) के साथ मिलकर लांच करने की घोषणा की है. यह पायलट प्रोजेक्ट के तहत अगस्त, 2021 में शुरू हो जाएगी. यह ई-साइकिल सस्ती हैं और कंपनी को अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में सक्षम बनाती हैं.


डॉ. धृति बनर्जी को भारतीय प्राणी सर्वेक्षण की कौन सी महिला निदेशक नियुक्त करने की मंजूरी दे दी गयी है?

  • पहली
  • तीसरी
  • चौथी
  • पांचवी

उत्तर: पहली – डॉ. धृति बनर्जी को भारत सरकार ने भारतीय प्राणी सर्वेक्षण की पहली महिला निदेशक नियुक्त करने की मंजूरी दे दी गयी है. वे एक वैज्ञानिक हैं। वह जूगोग्राफी, टैक्सोनॉमी, मॉर्फोलॉजी और मॉलिक्यूलर सिस्टमैटिक्स में रिसर्च कर रही थीं. वे अगस्त में इस हफ्ते में जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का कार्यभार ग्रहण करेंगी.


केंद्र सरकार ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर किसके नाम पर रखने की घोषणा की है?

  • सचिन तेंदुलकर
  • कपिल देव
  • मेजर ध्यानचंद
  • एम एस धोनी

उत्तर: मेजर ध्यानचंद – केंद्र सरकार ने हाल ही में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर हॉकी के “जादूगर” कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखने का फैसला किया है. खेल रत्न सम्मान के तहत 25 लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया जाता है. मेजर ध्यानचंद ने अपने आखिरी ओलंपिक बर्लिन 1936 में कुल 13 गोल दागे थे.


8 अगस्त को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • अंतरराष्ट्रीय बिल्ली दिवस
  • अंतरराष्ट्रीय हांथी दिवस
  • अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस
  • अंतरराष्ट्रीय विज्ञान दिवस

उत्तर: अंतरराष्ट्रीय बिल्ली दिवस – 8 अगस्त को विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय बिल्ली दिवस मनाया जाता है. यह दिवस सबसे पहले 2002 में मनाया गया था। जब पशु कल्याण के लिए स्थापित अंतरराष्ट्रीय निधि द्वारा बिल्ली की संरक्षण की बात की गई थी. इस दिवस का उद्देश्य बिल्ली को संरक्षण और मदद प्रदान करना है। साथ ही लोगों में बिल्ली के प्रति जागरूक करना है.


इसरो ने कब सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एक पृथ्वी अवलोकन उपग्रह “EOS-03 ” लॉन्च किये जाने की घोषणा की है?

  • 8 अगस्त
  • 10 अगस्त
  • 12 अगस्त
  • 15 अगस्त

उत्तर: 12 अगस्त – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 12 अगस्त को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एक पृथ्वी अवलोकन उपग्रह “EOS-03 ” लॉन्च किये जाने की घोषणा की है. यह उपग्रह GSLV-F10 की 14वीं उड़ान में ले जाया जाएगा जो उपग्रह को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में स्थापित करेगा.


इनमे से किस राज्य सरकार ने हाल ही में महिलाओं और बच्चों के लिए पोषण कार्यक्रम लांच किया है?

  • केरल सरकार
  • गुजरात सरकार
  • पंजाब सरकार
  • राजस्थान सरकार

उत्तर: राजस्थान सरकार – राजस्थान सरकार ने हाल ही में व्यवधान से प्रभावित महिलाओं और बच्चों के लाभ के लिए पोषण कार्यक्रम लांच किए है. इस कार्यक्रम के तहत इंदिरा रसोई योजना गरीबों और जरूरतमंदों को दिन में दो बार भोजन उपलब्ध कराया जायेगा.


निम्न में से किस देश ने अपने सभी समुद्री राष्ट्रीय उद्यानों से कोरल को नुकसान पहुंचाने वाले रसायनों से युक्त सनस्क्रीन पर प्रतिबंध लगा दिया है?

  • सिंगापूर
  • थाईलैंड
  • इंग्लैंड
  • कनाडा

उत्तर: थाईलैंड – थाईलैंड ने हाल ही में अपने सभी समुद्री राष्ट्रीय उद्यानों से कोरल यानी मुंगे को नुकसान पहुंचाने वाले रसायनों से युक्त सनस्क्रीन पर प्रतिबंध लगा दिया है. उन्होंने कहा है की सन क्रीम में पाए जाने वाले चार तत्व कोरल लार्वा को नष्ट कर रहे हैं, प्रवाल प्रजनन में बाधा डाल रहे थे और रीफ ब्लीचिंग का कारण बन रहे थे.

Current Affairs in Hindi – 7 August 2021

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *