Current Affairs

6-December-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘6 दिसम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 6 December 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

6 दिसम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 6th December 2021 in Hindi


केंद्रीय आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने हाल ही में किस राज्य में 50 बेड वाले एकीकृत आयुष अस्पताल का उद्घाटन किया है?

  • केरल
  • गुजरात
  • सिक्किम
  • मणिपुर
Show Answer
उत्तर: मणिपुर - केंद्रीय आयुष और बंदरगाह, शिपिंग एवं जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने हाल ही में मणिपुर के मोरेह में 50 बेड वाले एकीकृत आयुष अस्पताल का उद्घाटन किया है. जबकि साथ ही आयुष उद्योग के विकास एवं संवर्धन के लिए प्रमुख पहलों की घोषणा की है. साथ ही योजनाओं के पूरा हो जाने के बाद आयुष उद्योग को विकसित करने के लिए और भी अधिक सहायता दी जाएगी.

सिंगापुर में स्थित किस बैंक की आर्थिक अनुसंधान टीम ने FY2023 के विकास अनुमान को संशोधित कर 7 प्रतिशत कर दिया है?

  • देना बैंक
  • यस बैंक
  • स्विस बैंक
  • डीबीएस बैंक
Show Answer
उत्तर: डीबीएस बैंक - सिंगापुर में स्थित डीबीएस बैंक की आर्थिक अनुसंधान टीम ने FY2023 के विकास अनुमान को संशोधित कर 7 प्रतिशत कर दिया है. बैंक के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023 में, लाभ को फिर से खोलने, एहतियाती बचत और पूर्व-महामारी के स्तर पर क्षेत्रीय सामान्यीकरण से परे, कैपेक्स पीढ़ी उच्च स्तर पर विकास को बढ़ाने और बनाए रखने में अगला चालक होने की संभावना है.

दसवीं वार्षिक विश्व सहकारी मॉनिटर रिपोर्ट 2021 में किसे विश्व की शीर्ष 300 सहकारी समितियों में पहला स्थान मिला है?

  • विधुत मंत्रालय
  • खेल मंत्रालय
  • भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड
  • योजना आयोग
Show Answer
उत्तर: भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड - भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड ने हाल ही में जारी दसवीं वार्षिक विश्व सहकारी मॉनिटर रिपोर्ट 2021 में विश्व की शीर्ष 300 सहकारी समितियों में "नंबर एक सहकारी" का स्थान हासिल किया है. रैंकिंग प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद पर कारोबार के अनुपात पर आधारित है. इस रिपोर्ट को रिपोर्ट इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस और यूरोपियन रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑन कोऑपरेटिव एंड सोशल एंटरप्राइजेज द्वारा प्रकाशित किया है.

निम्न में से किस कंपनी के संस्थापक प्रदीप शाह को नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी का अध्यक्ष नियुक्त किया है?

  • गौतम अडाणी
  • इंडएशिया फंड एडवाइजर्स
  • शिक्षा विभाग
  • यूनेस्को
Show Answer
उत्तर: इंडएशिया फंड एडवाइजर्स - इंडएशिया फंड एडवाइजर्स के संस्थापक प्रदीप शाह को हाल ही में नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. भारत की पहली और सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी, HDFC और रेटिंग फर्म क्रिसिल की स्थापना में भी प्रदीप शाह का योगदान रहा है.

श्री अनुराग सिंह ठाकुर और योगी आदित्यनाथ ने किस शहर में दूरदर्शन केंद्र के अर्थ स्टेशन का उद्घाटन किया है?

  • लखनऊ
  • कानपूर
  • गोरखपुर
  • हमीरपुर
Show Answer
उत्तर: गोरखपुर - केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में गोरखपुर में दूरदर्शन केंद्र के अर्थ स्टेशन और साथ ही आकाशवाणी के तीन एफएम स्टेशनों का उद्घाटन किया है. यह यूपी में दूरदर्शन का दूसरा अर्थ स्टेशन होगा और इसे 7 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है.

निम्न में से किस आईआईटी संस्थान ने इनक्यूबेटेड स्टार्टअप GUVI का ब्रांड एंबेसडर स्मृति मंधाना को बनाया है?

  • आईआईटी दिल्ली
  • आईआईटी मुबई
  • आईआईटी पुणे
  • आईआईटी मद्रास
Show Answer
उत्तर: आईआईटी मद्रास - आईआईटी मद्रास ने इनक्यूबेटेड स्टार्टअप GUVI का ब्रांड एंबेसडर भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को बनाया है. GUVI के ब्रांड एंबेसडर के रूप में, स्मृति मंधाना GUVI का चेहरा होंगी और GUVI के ऑनलाइन अभियानों में शामिल होंगी. जिसका उद्देश्य सभी के बीच, खासकर महिलाओं के बीच तकनीकी शिक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करना है.

निजी क्षेत्र के ऋणदाता किस बैंक ने महिलाओं के लिए एक सुविधा संपन्न बचत बैंक प्रोडक्ट “मित्र प्लस” लॉन्च किया है?

  • आईसीआईसीआई बैंक
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • फेडरल बैंक
  • केनरा बैंक
Show Answer
उत्तर: फेडरल बैंक - निजी क्षेत्र के ऋणदाता, फेडरल बैंक ने हाल ही में महिलाओं के लिए एक सुविधा संपन्न बचत बैंक प्रोडक्ट "मित्र प्लस" लॉन्च किया है. यह सुविधाओं का एक क्यूरेटेड सेट प्रदान करता है जिसे महिलाओं के लिए वित्तीय योजना और निवेश को आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

निम्न में से किस देश की इंडियाना यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने अध्ययन में पता लगाया है की ब्लड टेस्ट के जरिए मेंटल हैल्थ और डिप्रेशन का कारण और इलाज का पता लगाया जा सकता है?

  • अमेरिका
  • ऑस्ट्रेलिया
  • अफ्रीका
  • जापान
Show Answer
उत्तर: अमेरिका - अमेरिका की इंडियाना यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने हाल ही में अध्ययन में पता लगाया है की ब्लड टेस्ट के जरिए मेंटल हैल्थ और डिप्रेशन का कारण और इलाज का पता लगाया जा सकता है. ब्लड टेस्ट में आरएनए मार्कर की पहचान की जाती है. इसके आधार पर नर्व और इम्युन सिस्टम के बारे में पता चलाया जाता है.

Current Affairs in Hindi – 5 December 2021

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *