भारत और विदेश से सम्बंधित “7 दिसम्बर 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘7 December 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
प्रश्न 1. ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने किस बैंक के शेयर में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट होने पर उस बैंक की रेटिंग्स को नेगेटिव आउटलुक के साथ डाउनग्रेड कर दिया है?
क. एचडीऍफ़सी
ख. आईसीआईसीआई
ग. यस बैंक
घ. केनरा बैंक
सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. यस बैंक - ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने हाल ही में यस बैंक के शेयर में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट होने पर बैंक की रेटिंग्स को नेगेटिव आउटलुक के साथ डाउनग्रेड कर दिया है. शुरुआती कारोबार में यस बैंक के शेयर लुढ़क कर 59 रुपये से नीचे के भाव पर आ गए है.
प्रश्न 2. आईपीओ से सबसे ज्यादा पैसा जुटाने वाली कंपनी के मामले में किस कंपनी ने अलीबाबा को पीछे छोड़ दिया है?
क. टाटा कंसल्टेंसी
ख. सऊदी अरामको
ग. रिलायंस इंडस्ट्रीज
घ. इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. सऊदी अरामको - आईपीओ से सबसे ज्यादा पैसा जुटाने वाली कंपनी के मामले में सऊदी अरामको ने अलीबाबा को पीछे छोड़ दिया है. अलीबाबा ने अपने आईपीओ से 25 अरब डॉलर जुटाए थे, जबकि अरामको ने 25.6 अरब डॉलर की रकम जुटाई है.
प्रश्न 3. इनमे से किस एयरलाइन को बीते वित्त वर्ष (2018-19) में 8,556.35 करोड़ रुपए का घाटा हुआ?
क. किंगफ़िशर
ख. एयर इंडिया
ग. फ्रेंक्लिन
घ. इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. एयर इंडिया - एयर इंडिया को बीते वित्त वर्ष (2018-19) में 8,556.35 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. एयर इंडिया को यह घाटा विमानों के कम इस्तेमाल और हवाई ईंधन की ऊंची कीमतों की वजह से हुआ है.
प्रश्न 4. निम्न मे से किसने लोकसभा और विधानसभाओं में एससी/एसटी आरक्षण की समयसीमा बढाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
क. निति आयोग
ख. सुप्रीमकोर्ट
ग. दिल्ली हाईकोर्ट
घ. केंद्रीय मंत्रिमंडल
सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. केंद्रीय मंत्रिमंडल - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में लोकसभा और विधानसभाओं में एससी/एसटी आरक्षण की समयसीमा बढाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जिसके तहत आरक्षण की अवधि को और 10 वर्ष के लिए बढाया जायेगा. जबकि इससे पहले वर्ष 2009 में इसे बढ़ाया गया था.
प्रश्न 5. हाल ही में किसने नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन के नोएडा सेक्टर 71 से नॉलेज पार्क तक के विस्तार के लिए मंजूरी दे दी है?
क. लोकसभा
ख. राज्यसभा
ग. सुप्रीमकोर्ट
घ. उत्तर प्रदेश सरकार
सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. उत्तर प्रदेश सरकार - उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन के नोएडा सेक्टर 71 से नॉलेज पार्क तक के विस्तार के लिए मंजूरी दे दी है. इस परियोजना में 15 किलोमीटर लंबी इस लाइन में कुल नौ स्टेशन होंगे.
प्रश्न 6. साउथ एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड कौन सी बार 100 से अधिक मेडल जीते है?
क. पहली बार
ख. दूसरी बार
ग. चौथी बार
घ. छठी बार
सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. छठी बार - साउथ एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड छठी बार 100 से अधिक मेडल जीते है. भारत ने अब तक 63 गोल्ड, 41 सिल्वर और 21 ब्रॉन्ज सहित 125 मेडल जीते हैं. साउथ एशियन गेम्स में 101 मेडल के साथ नेपाल दुसरे स्थान पर है.
प्रश्न 7. अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के मुताबिक किस देश का रक्षा बजट 20 सालों में 1 लाख 42 हजार करोड़ से बढ़कर 12 लाख करोड़ रुपए हो गया है?
क. जापान
ख. अमेरिका
ग. चीन
घ. भारत
सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. चीन - अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के मुताबिक चीन का रक्षा बजट 20 सालों में 1 लाख 42 हजार करोड़ से बढ़कर 12 लाख करोड़ रुपए हो गया है. चीन के रक्षा बजट में 850% की बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2017 में चीन ने जिबूती में अपना पहला विदेशी बेस भी बनाया है.
प्रश्न 8. भारत और किस देश की सेनाओं के बीच हाल ही में संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास ‘सूर्य किरण’ के 14वें संस्करण के शुरुआत हुई है?
क. जापान
ख. चीन
ग. बांग्लादेश
घ. नेपाल
सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. नेपाल - भारत और नेपाल की सेनाओं के बीच हाल ही में संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास ‘सूर्य किरण’ के 14वें संस्करण के शुरुआत हुई है. जिसमे दोनों देश की सेना के बीच जंगलों में होने वाले ऑपरेशन में एक दूसरे के हथियारों एवं युद्धक रणनीति को बढ़ाने का अभ्यास होगा.
प्रश्न 9. ब्रिटेन के जेसी डफ्टन किस देश की ‘ओल्ड मैन ऑफ हॉय’ पहाड़ी पर चढ़ाई करने वाले दुनिया के पहले ब्लाइंड क्लाइंबर बन गए हैं?
क. अमेरिका
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. स्कॉटलैंड
घ. कनाडा
सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. स्कॉटलैंड - ब्रिटेन के जेसी डफ्टन हाल ही में स्कॉटलैंड की 'ओल्ड मैन ऑफ हॉय' पहाड़ी पर चढ़ाई करने वाले दुनिया के पहले ब्लाइंड क्लाइंबर बन गए हैं. उन्होंने 450 फीट ऊंची पहाड़ी पर 7 घंटे में चढ़ाई पूरी की. उनको चढ़ाई पूरी करने में उनकी मंगेतर मॉली थॉम्प्सन ने मदद की.
प्रश्न 10. चीन के समकक्ष शी जिनपिंग और किस देश के राष्ट्रपति ने दोनों देशो के बीच 8 हजार किमी लंबी गैस पाइपलाइन शुरू की है?
क. जापान
ख. पाकिस्तान
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. रूस
सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. रूस - चीन के समकक्ष शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने दोनों देशो के बीच 8 हजार किमी लंबी गैस पाइपलाइन शुरू की है. जिसे साइबेरिया से उत्तर-पूर्व चीन में प्राकृतिक गैस की सप्लाई की जाएगी और इसके द्वारा मास्को और बीजिंग के बीच आर्थिक और राजनीतिक संबंधों को बढ़ावा मिलेगी.