Current Affairs in Hindi – 15 February 2021 Questions and Answers

GK Quiz on 15th February 2021 in Hindi (15 फरवरी 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’15 फरवरी 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’15 February 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 15th February 2021 in Hindi (15 फरवरी 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में तमिलनाडु और किस राज्य के दौरे पर चेन्नई में 118 हाईटेक अर्जुन टैंक (MK-1A) सेना को दिए है?

  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • केरल
  • पंजाब
  • सही उत्तर
    उत्तर: केरल - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में तमिलनाडु और केरल के दौरे पर चेन्नई में 118 हाईटेक अर्जुन टैंक (MK-1A) सेना को दिए है. यह हाईटेक अर्जुन टैंक डीआरडीओ ने ने 8400 करोड़ की लागत से तैयार किये है. साथ ही नरेंद्र मोदी जी ने केरल के कोच्चि में बीपीसीएल की 6,000 करोड़ रुपए की प्रोपलीन डेरिवेटिव्स पेट्रोकैमिकल्स कॉम्पलैक्स राष्ट्र को समर्पित किया है.

    इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने भारत के किस शहर में पहली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलने की घोषणा की है?

  • पुणे
  • दिल्ली
  • गुजरात
  • बेंगलुरु
  • सही उत्तर
    उत्तर: बेंगलुरु - इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पहली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलने की घोषणा की है. बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य के टुमकुर जिले में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बनाया जाएगा। इसकी लागत करीब 7,725 करोड़ रुपए होगी. इस यूनिट के खुलने से लगभग 2.8 लाख नए रोजगार मिलेंगे.

    हाल ही में किसे अफ्रीकन ऑफ द इयर 2020 घोषित किया गया है?

  • नेल्सन मंडेला
  • गोजी ओकोन्जो इवेला
  • सुज्नेता हेसला
  • मेस्न्सा शोस्तले
  • सही उत्तर
    उत्तर: गोजी ओकोन्जो इवेला - हाल ही में 66 साल की गोजी ओकोन्जो इवेला को अफ्रीकन ऑफ द इयर 2020 घोषित किया गया है. वे अगले सप्ताह विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की कमान संभाल लेंगी. साथ ही डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक बनने वाली वह पहली महिला और पहली अफ्रीकन होंगी. गोजी ओकोन्जो इवेला 1954 में नाइजीरिया में जन्मीं, प्राथमिक पढ़ाई पूरी करने बाद अमेरिका चली गईं.

    निम्न में से किस कंपनी की 31 वर्षीय को-फाउंडर व सीईओ व्हिटनी वोल्फ हर्ड दुनिया की सबसे युवा महिला अरबपति बन गईं है?

  • फेसबुक
  • बम्बल
  • टिकटोक
  • पब्जी
  • सही उत्तर
    उत्तर: बम्बल - महिलाओं का ऑनलाइन डेटिंग एप बम्बल का शेयर हाल ही में अमेरिकी स्टॉक मार्केट में लिस्ट होते ही हिट हो गया जिसके साथ ही इस कंपनी की 31 वर्षीय को-फाउंडर व सीईओ व्हिटनी वोल्फ हर्ड दुनिया की सबसे युवा महिला अरबपति बन गईं है. उनकी इस कंपनी में 12 प्रतिशत हिस्सेदारी है और उनकी नेटवर्थ बढ़कर 150 करोड़ डॉलर (लगभग 10 हजार करोड़ रुपए) हो गई है.

    भारत ने सीरिया में खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से कितने हजार टन चावल उन्हें उपहार दिया है?

  • 2 हजार टन
  • 4 हजार टन
  • 6 हजार टन
  • 8 हजार टन
  • सही उत्तर
    उत्तर: 2 हजार टन - भारत ने सीरिया में खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से हाल ही में 2 हजार टन चावल उन्हें उपहार दिया है. जिसमे से 1 हजार टन की पहली खेप 11 फरवरी 2021 को सीरिया पहुंच गयी है. बाकी एक हजार टन चावल भी 18 फरवरी तक सीरिया पहुंच जाने की उम्मीद है.

    ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को शानदार प्रदर्शन के लिए कौन सी बार हाल ही में “एलन बॉर्डर मेडल” से सम्मानित किया गया है?

  • पहली बार
  • दूसरी बार
  • तीसरी बार
  • चौथी बार
  • सही उत्तर
    उत्तर: तीसरी बार - ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को शानदार प्रदर्शन के लिए तीसरी बार हाल ही में "एलन बॉर्डर मेडल" से सम्मानित किया गया है. यह मेडल ऑस्ट्रेलिया में साल में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुरुष खिलाड़ी और बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ी को दिया जाता है.

    सुशील कुमार और साक्षी मलिक को हाल ही में किसने वार्षिक अनुबंध से बाहर कर दिया है?

  • ओलिंपिक संघ
  • भारतीय कुश्ती महासंघ
  • नाबार्ड
  • नाडा
  • सही उत्तर
    उत्तर: भारतीय कुश्ती महासंघ - सुशील कुमार और साक्षी मलिक को हाल ही में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने वार्षिक अनुबंध से बाहर कर दिया है उनकी जगह युवा पहलवान अंशु मलिक (57 किग्रा) और हरियाणा की सोनम मलिक (62 किग्रा) को 'ए कैटेगरी' में शामिल किया गया है.

    स्टीवन स्पीलबर्ग को सिनेमा में योगदान के लिए किस देश का “जेनेसिस” पुरस्कार दिया गया है?

  • जापान
  • ईराक
  • इजरायल
  • सऊदी अरब
  • सही उत्तर
    उत्तर: इजरायल - स्टीवन स्पीलबर्ग को सिनेमा में योगदान के लिए इजरायल का "जेनेसिस" पुरस्कार दिया गया है. उनको उनके परोपकारी कार्यों और होलोकॉस्ट की स्मृति को संरक्षित करने के उनके प्रयासों के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

    Leave a Reply0

    Your email address will not be published. Required fields are marked *