Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 24 February 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’24 फरवरी 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’24 February 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 24nd Feb’2020 In Hindi (24 फ़रवरी 2020 पर प्रश्नोत्तरी)

प्रश्‍न 1. रेल मंत्रालय ने तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को हरिद्वार के रास्ते होते हुए दिल्ली और _____ के बीच चलाने पर सहमति दे दी है?
क. झाँसी
ख. पंजाब
ग. पुणे
घ. देहरादून

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. देहरादून - रेल मंत्रालय ने हाल ही में तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को हरिद्वार के रास्ते होते हुए दिल्ली और देहरादून के बीच चलाने पर सहमति दे दी है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रास्ता उपलब्ध होते ही परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा.

प्रश्‍न 2. यूजीसी एंटी रैगिंग हेल्पलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक रैगिंग के मामलों में भारत का कौन सा राज्य पहले स्थान पर है?
क. मध्य प्रदेश
ख. केरल
ग. उत्तर प्रदेश
घ. गुजरात

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. उत्तर प्रदेश - यूजीसी एंटी रैगिंग हेल्पलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक रैगिंग के मामलों में भारत का उत्तर प्रदेश राज्य पहले स्थान पर है जबकि मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर है. वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश में 152 और मध्य प्रदेश में 132 रैगिंग के मामले दर्ज हुए है.

प्रश्‍न 3. 24 फ़रवरी को पुरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस
ख. महिला सुरक्षा दिवस
ग. शिशु सुरक्षा दिवस
घ. राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस - 24 फ़रवरी को पुरे भारत में "केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस" मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य आम लोगों में उत्पाद शुल्क और सेवा शुल्क की अहमियत बताना है. 24 फरवरी को वर्ष 1944 में केन्द्रीय उत्पाद शुल्क तथा नमक क़ानून बनाया गया था.

प्रश्‍न 4. 51वें नेशनल एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ कलर्ड पीपुल इमेज अवॉर्ड्स में किसे एंटरटेनर ऑफ द ईयर चुना गया है?
क. रॉक
ख. जॉन सिन्हा
ग. अर्नाल्ड स्च्वेन्न्गेर
घ. लिज्जो

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. लिज्जो - 51वें नेशनल एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ कलर्ड पीपुल इमेज अवॉर्ड्स में लिज्जो को एंटरटेनर ऑफ द ईयर चुना गया है जबकि फिल्म "जस्ट मर्सी" को बेस्ट मोशन पिक्चर का अवॉर्ड दिया गया है. इन सभी अवार्ड की घोषणा एक अमरीकी संस्था NAACP ने की है.

प्रश्‍न 5. निम्न में से किस बॉलीवुड एक्टर ने हाल ही में अपना यू-ट्यूब चैनल और स्टार इनफिनिटी आर्ट वेबसाइट लांच की है?
क. अक्षय कुमार
ख. सैफ अली खान
ग. अजय देवगन
घ. करण सिंह ग्रोवर

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. करण सिंह ग्रोवर - बॉलीवुड एक्टर एंड मॉडल करण सिंह ग्रोवरने हाल ही में अपना यू-ट्यूब चैनल और वेबसाइट स्टार इनफिनिटी आर्ट लांच की है. उन्होंने अपने 38वे जन्मदिन पर यह घोषणा की है.

प्रश्‍न 6. हंगेरियन ओपन के डबल्स में भारत के अचंता शरथ कमल और जी सथियन की जोड़ी ने कौन सा मेडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज मेडल
घ. गोल्ड और सिल्वर मेडल

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. सिल्वर मेडल - हंगेरियन ओपन के डबल्स में भारत के अचंता शरथ कमल और जी सथियन की जोड़ी ने सिल्वर मेडल जीता है. इस जोड़ी का वर्ल्ड की रैंकिंग में 34वा स्थान है. इनसे पहले मनिका बत्रा के साथ शरथ कमल ने मिक्स्ड डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

प्रश्‍न 7. तोक्यो ओलंपिक 2020 के आयोजकों ने किस संक्रमण की वजह से अपने वालिंटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिया है?
क. टीबी
ख. एड्स
ग. कोरोनावायरस
घ. होमोफोबिया

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. कोरोनावायरस - चीन में फैले कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से तोक्यो ओलंपिक 2020 के आयोजकों ने अपने वालिंटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. आयोजकों ने कहा है के कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के अपने प्रयासों के तहत हम कल का प्रशिक्षण कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं.

प्रश्‍न 8. भारतीय क्रिक्के टीम के किस खिलाडी को वर्ष 2011 वर्ल्ड कप विनिंग मोमेंट के लिए लॉरेस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड के लिए चुना गया है?
क. विराट कोहली
ख. महेंद्र सिंह धोनी
ग. सचिन तेंदुलकर
घ. वीरेंद्र सहवाग

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. सचिन तेंदुलकर - भारतीय क्रिक्के टीम के पूर्व ओपनर सचिन तेंदुलकर को वर्ष 2011 वर्ल्ड कप विनिंग मोमेंट के लिए लॉरेस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड के लिए चुना गया है. वर्ष 2011 वर्ल्ड कप सचिन के लम्हे को "कैरीड ऑन द शोल्डर्स ऑफ ए नेशन" टाइटल दिया गया है.

प्रश्‍न 9. अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाडी लियोनल मेसी कितने गोल में योगदान देने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं?
क. 300 गोल
ख. 500 गोल
ग. 800 गोल
घ. 1000 गोल

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. 1000 गोल - अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाडी लियोनल मेसी 1000 गोल में योगदान देने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अब तक अर्जेंटीना के लिए खेलते हुए 696 गोल किये है जबकि 306 असिस्ट (गोल करने में योगदान) किए है.

प्रश्‍न 10. हाल ही में किस देश में कोरोनावायरस की वजह से 5 लोगों की मौत होने पर सरकार ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है?
क. वियतनाम
ख. इटली
ग. पाकिस्तान
घ. दक्षिण कोरिया

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. दक्षिण कोरिया - हाल ही में दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस की वजह से 5 लोगों की मौत होने पर सरकार ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही दक्षिण कोरिया में संक्रमण के 602 मामलों की पुष्टि भी की गयी है. इस कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए राष्ट्रपति मून-जे-इन ने आपातकाल बैठक बुलाई है.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *