Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 24 February 2021 Questions and Answers

GK Quiz on 24th February 2021 in Hindi (24 फरवरी 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’24 फरवरी 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’24 February 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 24th February 2021 in Hindi (24 फरवरी 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


निम्न में से किस टेलिकॉम कंपनी ने भारत में 5G सर्विसेस शुरू करने के लिए क्वालकॉम के साथ साझेदारी करने की घोषणा की है?

  • एयरटेल
  • जियो
  • वोडाफ़ोन
  • आईडिया
  • सही उत्तर
    उत्तर: एयरटेल - एयरटेल टेलिकॉम कंपनी ने हाल ही में भारत में 5G सर्विसेस शुरू करने के लिए अमेरिका की चिपमेकर कंपनी क्वालकॉम के साथ साझेदारी करने की घोषणा की है. ये दोनों कंपनी मिलकर 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस नेटवर्क तैयार करेंगी और देशभर में कम लागत और तेजी से सर्विस शुरू करने के लिए काम करेंगे.

    हाल ही में किसने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में 88 रेल परियोजनाओं का शुभारंभ किया है?

  • हरदीप सिंह पूरी
  • प्रकाश जावडेकर
  • पीयूष गोयल
  • नरेंद्र सिंह
  • सही उत्तर
    उत्तर: पीयूष गोयल - केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में 88 रेल परियोजनाओं का शुभारंभ किया है. यह 1000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं राष्ट्र को समर्पित की गई है.

    डीआरडीओ ने हाल ही में वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल कितने सफल परीक्षण किये है?

  • 2 परीक्षण
  • 3 परीक्षण
  • 4 परीक्षण
  • 5 परीक्षण
  • सही उत्तर
    उत्तर: 2 परीक्षण - रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हाल ही में स्वदेशी तकनीक से निर्मित और डिजाईन वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल 2 सफल परीक्षण किये है. इस मिसाइल का परीक्षण चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से जमीन से मोबाइल लॉन्चर के जरिये किया गया है.
    उत्तर प्रदेश सरकार ने किस निर्माणाधीन हवाई अड्डे का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट रखे जाने की घोषणा की है?

  • नॉएडा
  • अयोध्या
  • कानपूर
  • फैजाबाद
  • सही उत्तर
    उत्तर: अयोध्या - उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में अयोध्या में निर्माणाधीन हवाई अड्डे का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट रखे जाने की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश विधानसभा में पेश किए गए नए बजट में इसके लिए 101 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

    नागालैंड सरकार और किसने नागालैंड में भारत की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की परियोजना पर हस्ताक्षर किए है?

  • एशियन बैंक
  • विश्व बैंक
  • सॉफ्ट बैंक
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • सही उत्तर
    उत्तर: विश्व बैंक - नागालैंड सरकार और विश्व बैंक ने हाल ही में भारत की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की परियोजना पर हस्ताक्षर किए है. जिसके तहत नागालैंड में चुनिंदा स्कूलों में शिक्षा की प्रक्रियाओं और पढ़ाई के माहौल को बेहतर बनाने के लिए 6.8 करोड़ डॉलर की परियोजना पर हस्ताक्षर किए गए है.

    इनमे से किस क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?

  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम
  • ऑस्ट्रलिया क्रिकेट टीम
  • बांग्लादेश क्रिकेट टीम
  • श्रीलंका क्रिकेट टीम
  • सही उत्तर
    उत्तर: श्रीलंका क्रिकेट टीम - श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने 25 टेस्ट, 24 वन-डे में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करते हुए 75 और 32 विकेट लिए है.

    भारत ने किस देश के साथ करीब 363 करोड़ रुपये का लाइन ऑफ क्रेडिट रक्षा समझौता किया है?

  • जापान
  • इंडोनेशिया
  • मालदीव
  • चीन
  • सही उत्तर
    उत्तर: मालदीव - भारत ने हाल ही में मालदीव के साथ करीब 363 करोड़ रुपये का लाइन ऑफ क्रेडिट रक्षा समझौता किया है. यह समझोता मालदीव के वित्त मंत्रालय व भारत के आयात-निर्यात बैंक (एक्सिम) के बीच हुआ है. मालदीव राष्ट्रीय सुरक्षा तटरक्षक बल सिफावारु बंदरगाह के विकास, सहयोग व रखरखाव में भारत मदद देगा.

    निम्न में से किस देश ने हाल ही में महिलाओं के लिए सशस्त्र बल में प्रवेश की अनुमति दे दी है?

  • मालदीव
  • ऑस्ट्रिया
  • सऊदी अरब
  • अफ्रीका
  • सही उत्तर
    उत्तर: सऊदी अरब - सऊदी अरब में क्राउन प्रिंस मोहम्मद-बिन-सलमान की पहल पर हाल ही में महिलाओं के लिए सशस्त्र बल में प्रवेश की अनुमति दे दी है. सऊदी अरब की सरकार ने अपनी कट्टरवादी छवि बदलने की कोशिशों में यह कदम उठाया है.
    Gk Section
    Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
    https://www.gksection.com/

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *