Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 12 January 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित “12 जनवरी 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘12 January 2020 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


प्रश्‍न 1. भारत की किस राज्य सरकार ने महत्वाकांक्षी योजना ‘अम्मा वोडी’ की शुरुआत की है?
क. केरल सरकार
ख. दिल्ली सरकार
ग. गुजरात सरकार
घ. आंध्र प्रदेश सरकार

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. आंध्र प्रदेश सरकार - आंध्र प्रदेश सरकार ने हाल ही में महत्वाकांक्षी योजना ‘अम्मा वोडी’ की शुरुआत की है. जिसका उद्देश्य लाखों गरीब और जरूरतमंद माताओं को उनके बच्चों को शिक्षित करने के लिए सहायता देना है. इस योजना से राज्य के 82 लाख बच्चों के लाभ के लिए करीब 43 लाख माताओं के खातों में 15,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता दी जायेगी.

प्रश्‍न 2. हाल ही में किसने साइरस मिस्त्री मामले में NCLAT के आदेश पर रोक लगा दी है?
क. निति आयोग
ख. योजना आयोग
ग. सुप्रीम कोर्ट
घ. दिल्ली हाईकोर्ट

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. सुप्रीम कोर्ट - हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने साइरस मिस्त्री मामले में NCLAT के आदेश पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एनसीएलएटी के आदेश में बुनियादी कमी है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से रतन टाटा और टाटा समूह को बड़ी राहत मिली है.

प्रश्‍न 3. हर 2 वर्ष में आयोजित किया जाने वाला “मिलन साझा नौसैनिक अभ्यास” _______ में मार्च 2020 महीने में होगा?
क. गुजरात
ख. पुणे
ग. विशाखापतनम
घ. चेरापूँजी

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. विशाखापतनम - हर 2 वर्ष में आयोजित किया जाने वाला "मिलन साझा नौसैनिक अभ्यास" विशाखापतनम में मार्च 2020 महीने में होगा. इस अभ्यास का उद्देश्य नौसेनाओं के बीच व्यावसायिक संपर्क बढ़ाना और समुद्री क्षेत्र में एक दूसरे की शक्तियों एवं श्रेष्ठ परम्पराओं से सीखना है.

प्रश्‍न 4. पाकिस्तान और चीन कितने देशो की यात्रा को लेकर अमेरिका ने हाल ही में अलर्ट जारी किया है?
क. 5 देशो
ख. 7 देशो
ग. 8 देशो
घ. 12 देशो

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 8 देशो - पाकिस्तान और चीन 8 एशियाई देशो की यात्रा को लेकर अमेरिका ने हाल ही में अलर्ट जारी किया है. इन सभी देशो पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पोलियो से बुरी तरह प्रभावित होने की वजह से प्रतिबंध लगा रखा है. साथ ही अमेरिका ने यात्रा करने वालों को जीवन रक्षक बूस्टर डोज रखने की सलाह दी है.

प्रश्‍न 5. भारत के कौन सा स्वदेशी लड़ाकू विमान जंगी जहाज पर उतरने वाला पहला स्वदेशी लड़ाकू विमान बन गया है?
क. 60 मिग-29
ख. 272 एसयू-30
ग. तेजस
घ. 242 एसयू-10

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. तेजस - भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस ने पहली बार नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य पर सफल अरेस्टेड लैंडिंग की है. इस लैंडिंग के साथ तेजस विमान जंगी जहाज पर उतरने वाला पहला स्वदेशी लड़ाकू विमान बन गया है.

प्रश्‍न 6. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 11 हजार रन बनाने वाले भारत के कौन से कप्तान बन गए है?
क. पहले
ख. दुसरे
ग. तीसरे
घ. चौथे

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. दुसरे - भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 11 हजार रन बनाने वाले भारत के दुसरे और वर्ल्ड के छठे कप्तान बन गए है. उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. विराट कोहली ने 169 मैच के 196 पारियों में 11025 रन बना लिए है.

प्रश्‍न 7. 12 जनवरी को पुरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. राष्ट्रीय युवा दिवस
ख. राष्ट्रीय महिला दिवस
ग. राष्ट्रीय पुरुष दिवस
घ. राष्ट्रीय शिशु दिवस

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. राष्ट्रीय युवा दिवस - 12 जनवरी को पुरे भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. यह दिवस भारत में स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती पर हर वर्ष 12 जनवरी को पुरे भारत में मनाया जाता है.

प्रश्‍न 8. निम्न में से किस देश के सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद का हाल ही में 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
क. सऊदी अरब
ख. चीन
ग. उत्तर कोरिया
घ. ओमान

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. ओमान - ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद का हाल ही में 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद आधुनिक अरब दुनिया में सबसे लंबे समय (50 वर्ष) तक राज करने वाले सुल्तान थे. उनके निधन पर रॉयल कोर्ट के दीवान ने 3 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.

प्रश्‍न 9. मिसाइल हमले के बाद अमेरिका ने किस देश पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है?
क. इराक
ख. ईरान
ग. रूस
घ. चीन

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. ईरान - अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन ने कहा है की अमेरिका ने मिसाइल हमले के बाद ईरान देश पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. हाल ही में बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमलों में ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी.

प्रश्‍न 10. सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद के निधन के बाद किसे ओमान का नया सुल्तान घोषित किया गया है?
क. हैथम बिन तारिक अल सईद
ख. मोहमद अल सईद
ग. अली मोहमद सईद
घ. अली अल सईद

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. हैथम बिन तारिक अल सईद - सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद के निधन के बाद उनके चचेरे भाई हैथम बिन तारिक अल सईद को नया सुल्तान घोषित किया गया है. साथ ही रॉयल फैमिली की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगा दी है.

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *