Current Affairs in Hindi – 12 July 2019 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित “12 जुलाई 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘12 July 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
12 जुलाई 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में
प्रश्न 1. ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने किस बैंक और मास्टरकार्ड के साथ मिलकर अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के घोषणा की है?
क. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
ख. यस बैंक
ग. केनरा बैंक
घ. एक्सिस बैंक
प्रश्न 2. भारत ने हाल ही में स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग का कितनी बार सफल परीक्षण किया है?
क. दो बार
ख. तीन बार
ग. चार बार
घ. पांच बार
प्रश्न 3. ट्रांसजेंडर व्यक्ति विधेयक 2019 को प्रस्तुत करने के प्रस्ताव हाल ही में किसने मंजूरी दी है?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. हाईकोर्ट
ग. निति आयोग
घ. केन्द्रीय मंत्रिमंडल
प्रश्न 4. फोर्ब्स के द्वारा जारी की गयी दुनिया के 100 सबसे ज्यादा कमाई वाले सेलेब्रिटी की लिस्ट में कौन सा एकमात्र भारतीय सेलेब्रिटी टॉप-50 में शामिल है?
क. सलमान खान
ख. शाहरुख खान
ग. अक्षय कुमार
घ. रणवीर सिंह
प्रश्न 5. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत की महिला धाविका दुती चंद ने कितने मीटर इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है?
क. 100 मीटर
ख. 200 मीटर
ग. 250 मीटर
घ. 300 मीटर
प्रश्न 6. प्रसिद्ध साउथ के फिल्म अभिनेता _______ का हाल ही में निधन हो गया है?
क. अमित पुरोहित
ख. संजय वर्मा
ग. उपदेश शंकर
घ. विजय शर्मा
प्रश्न 7. भारतीय टीम का कौन सा तेज़ गेंदबाज़ वर्ल्ड कप 2019 में सबसे अधिक मेडन ओवर डालने वाला गेंदबाज़ बन गया है?
क. मोहम्मद शमी
ख. भुवनेश्वर कुमार
ग. जसप्रीत बुमराह
घ. रशीद खान
प्रश्न 8. बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने किस देश के रखाइन प्रांत के विलय का प्रस्ताव खारिज कर दिया है?
क. चीन
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. म्यांमार
घ. इराक
प्रश्न 9. अमेरिका में नियुक्त किस देश के राजदूत किम डारोक ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
क. चीन
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. ब्रिटेन
घ. भारत
प्रश्न 10. निम्न में से किस देश के अरबपति सर जेम्स डायसन ने सिंगापुर में 372 करोड़ रुपए में सबसे ऊंची बिल्डिंग में तीन मंजिला पेंट हाउस ख़रीदा है?
क. ब्रिटिश
ख. अमेरिकन
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ जापानी