Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 5 July 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘5 जुलाई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘5 July 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 5th July 2020 in Hindi (5 जुलाई 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रश्न 1. निम्न में से किस राज्य के विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के तौर पर विधायक रामेश्वर शर्मा की नियुक्ति की गई है?

  1. केरल
  2. महाराष्ट्र
  3. मध्यप्रदेश
  4. गुजरात
सही उत्तर देखे
उत्तर: मध्यप्रदेश - मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के तौर पर विधायक रामेश्वर शर्मा की नियुक्ति की गई है. उनके पहले प्रोटेम स्पीकर के तौर पर जगदीश देवड़ा कार्यरत थे. लेकिन उन्होंने 2 जुलाई को इस्तीफ़ा दे दिया था.

प्रश्न 2. निम्न में से किस सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म ने टिकटॉक इंस्पायर्ड वीडियो ऐप लास्सो को बंद करने की घोषणा की है?

  1. माइक्रोसॉफ्ट
  2. ट्विटर
  3. फेसबुक
  4. इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर देखे
उत्तर: फेसबुक - सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म फेसबुक ने टिकटॉक इंस्पायर्ड वीडियो ऐप लास्सो को बंद करने की घोषणा की है. 10 जुलाई के बाद यह एप्प इस्तेमाल करने योग्य नहीं रहेगा.

प्रश्न 3. जियो प्लेटफार्म्स ने हाल ही में कौन सा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप लांच किया है?

  1. जियोमीट
  2. रिलायंसमीट
  3. जियोगो
  4. जियोमायविडियो
सही उत्तर देखे
उत्तर: जियोमीट - जियो प्लेटफार्म्स ने हाल ही में जियोमीट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप लांच किया है. जो की गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. इस एप्प के माध्यम से एक बार में डायरेक्ट कॉल्स सपोर्ट के साथ 100 पार्टिसिपेंट्स के साथ मीटिंग कर सकते है. जिसके लिए यूजर को मोबाइल नंबर और ईमेल से साइन-अप करना होगा.

प्रश्न 4. श्रीकांत माधव वैद्य ने हाल ही में किस पेट्रोलियम कंपनी के चेयरमैन का कार्यभार संभाला है?

  1. ओएनजीसी
  2. आईओसीएल
  3. भारत पेट्रोलियम
  4. रिलायंस पेट्रोलियम
सही उत्तर देखे
उत्तर: आईओसीएल - श्रीकांत माधव वैद्य ने हाल ही में भारत की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के चेयरमैन का कार्यभार संभाला है. उन्होंने 30 जून 2020 को सेवानिवृत हुए संजीव सिंह की जगह अपना कार्यभार संभाला है.

प्रश्न 5. विश्व बैंक ने सरकार को गंगा पुनरोद्धार कार्यक्रम के लिए कितने करोड़ डॉलर की सहायता राशि देने की मजूरी दी है?

  1. 10 करोड़ डॉलर
  2. 20 करोड़ डॉलर
  3. 30 करोड़ डॉलर
  4. 40 करोड़ डॉलर
सही उत्तर देखे
उत्तर: 40 करोड़ डॉलर - विश्व बैंक ने सरकार को गंगा पुनरोद्धार कार्यक्रम के लिए 40 करोड़ डॉलर की सहायता राशि देने की मजूरी दी है. जिससे गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करने में मदद मिलेगी. गंगा नदी बेसिन में करीब 50 करोड़ लोग रहते हैं.

प्रश्न 6. इनमे से किस राज्य सरकार ने कौशल कनेक्ट फोरम” नामक एक नया पोर्टल लॉन्च किया है?

  1. गुजरात सरकार
  2. महाराष्ट्र सरकार
  3. अरुणाचल प्रदेश सरकार
  4. कर्नाटक सरकार
सही उत्तर देखे
उत्तर: कर्नाटक सरकार - कर्नाटक सरकार ने हाल ही में नौकरी की तलाश करने वालों को एक मंच पर नियोक्ताओं के साथ जोड़ने के लिए कौशल कनेक्ट फोरम" नामक एक नया पोर्टल लॉन्च किया है. जो की नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं के बीच के अंतर को कम करने का कार्य भी करेगा.

प्रश्न 7. कार्नेगी कॉरपोरेशन ऑफ़ न्यूयॉर्क के द्वारा “2020 ग्रेट इमिग्रेंट्स’ ऑनरीज़” के तौर पर प्रो. राज शेट्टी और किसे सम्मानित किया गया है?

  1. सिद्धार्थ मुखर्जी
  2. संजय मुखर्जी
  3. सुमित मुखर्जी
  4. सुजीत मुखर्जी
सही उत्तर देखे
उत्तर: सिद्धार्थ मुखर्जी - कोविड स्वास्थ्य संकट को कम करने के योगदान देने वाले भारतीय-अमेरिकियों सिद्धार्थ मुखर्जी और प्रो. राज शेट्टी को कार्नेगी कॉरपोरेशन ऑफ़ न्यूयॉर्क के द्वारा "2020 ग्रेट इमिग्रेंट्स' ऑनरीज़" के तौर पर सम्मानित किया गया है. सिद्धार्थ मुखर्जी पुलित्जर विजेता लेखक और ऑन्कोलॉजिस्ट हैं और राज चेट्टी हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं.

प्रश्न 8. आयुष मंत्रालय ने पतंजलि की किस दवा की बिक्री पर लगे प्रतिबन्ध को हटा दिया है?

  1. कोरोनिल
  2. स्पिरुलिना
  3. कवच
  4. वटी
सही उत्तर देखे
उत्तर: कोरोनिल - आयुष मंत्रालय ने पतंजलि की कोरोनिल दवा की बिक्री पर लगे प्रतिबन्ध को हटा दिया है. और कहा है की पतंजलि यह दवा केवल शरीर की ‘रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने’ वाली बताकर बेच सकती है.

प्रश्न 9. राजस्थान में 100 एकड़ में दुनिया का कौन सा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की गयी है?

  1. पहला
  2. दूसरा
  3. तीसरा
  4. चौथा
सही उत्तर देखे
उत्तर: तीसरा - राजस्थान में 100 एकड़ में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की गयी है. जिसका डिजाइन भी फाइनल कर लिया गया है और बनने में करीब 350 करोड़ रुपए की लागत आएगी. मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम और मेलबर्न स्टेडियम के बाद यह तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा.

प्रश्न 10. हाल ही में किस देश में गोल्ड से बना पहला होटल खोला गया है?

  1. चीन
  2. जापान
  3. वियतनाम
  4. मालदीव
सही उत्तर देखे
उत्तर: वियतनाम - हाल ही में वियतनाम के हनोई में गोल्ड से बना पहला होटल खोला गया है. जहा पर ठहरने के लिए एक रात की कीमत 250 डॉलर है. इस होटल में कमरे से लेकर टॉयलेट तक में गोल्ड प्लेट है. "डोल्स हनोई गोल्डन लेक" नाम के इस होटल की लॉबी 24 कैरेट गोल्ड से बनाई गई है.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *