Current Affairs

11 June 2021 Current Affairs

GK Quiz on 11th June 2021 in Hindi (11 जून 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’11 जून 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 11 June 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 11th June 2021 in Hindi (11 जून 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में “मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना” को मंजूरी दे दी है?

  • केरल सरकार
  • गुजरात सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
  • राजस्थान सरकार

उत्तर: राजस्थान सरकार – राजस्थान सरकार ने हाल ही में “मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना” को मंजूरी दे दी है जिसके तहत राज्य सरकार मीटर्ड कृषि उपभोक्ताओं को बिजली के बिल पर प्रतिमाह एक हजार रुपये और अधिकतम 12 हजार रुपये प्रति वर्ष का अनुदान देगी.


जम्मू-कश्मीर का वेयान गांव कितने प्रतिशत वयस्क आबादी का टीकाकरण करने वाला भारत का पहला गांव बन गया है?

  • 35 प्रतिशत
  • 50 प्रतिशत
  • 75 प्रतिशत
  • 100 प्रतिशत

उत्तर: 100 प्रतिशत – जम्मू-कश्मीर का वेयान गांव हाल ही में 100 प्रतिशत वयस्क आबादी का टीकाकरण करने वाला भारत का पहला गांव बन गया है. इस गाँव में 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. इस गांव में कुल 362 वयस्क रहते है और सभी को टीका लग गया है.


इनमे से कौन सा देश बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी दर्जा देने वाला विश्व का पहला देश बन गया है?

  • इंडोनेशिया
  • यूगांडा
  • ताइवान
  • अल सल्वाडोर

उत्तर: अल सल्वाडोर – अल सल्वाडोर देश हाल ही में क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन को कानूनी दर्जा देने वाला विश्व का पहला देश बन गया है. अब से अल-सल्वाडोर में बिटकॉइन क्रिप्‍टोकरंसी में ट्रांजैक्‍शन किया जा सकेगा. लेकिन अब तक किसी देश ने इसे बिटकॉइन को वैध करेंसी नहीं घोषित किया था.


निम्न में से किस वर्ष अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए गए भारत के पूर्व बॉक्सर डिंको सिंह का हाल ही में निधन हो गया है?

  • 1996
  • 1997
  • 1998
  • 1999

उत्तर: 1998 – वर्ष 1998 में अर्जुन पुरस्कार और 2013 में पद्म श्री से सम्मानित किये गए भारत के पूर्व बॉक्सर डिंको सिंह का हाल ही में निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें भारत के सबसे बेहतरीन बॉक्सर्स में से एक माना जाता है.


केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी के तहत 3.61 लाख घरों के निर्माण के लिए हाल ही में कितने प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है?

  • 508 प्रस्तावों
  • 608 प्रस्तावों
  • 708 प्रस्तावों
  • 808 प्रस्तावों

उत्तर: 708 प्रस्तावों – केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी के तहत 3.61 लाख घरों के निर्माण के लिए 708 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. हाल ही में केंद्र सरकार की समिति ने 3.75 लाख घरों वाली परियोजनाओं के संशोधन को भी अपनी मंजूरी दे दी है.


बंगाली फिल्ममेकर और कवि बुद्धदेव दासगुप्ता का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

  • 57 वर्ष
  • 67 वर्ष
  • 77 वर्ष
  • 87 वर्ष

उत्तर: 77 वर्ष – बंगाली फिल्ममेकर और कवि बुद्धदेव दासगुप्ता का हाल ही में 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वे लंबे समय से किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित थे. उनके निधन पर नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी समेत कई बड़ी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है.


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़कर कौन इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाला खिलाडी बन गया है?

  • केन विलियम्सन
  • जेम्स एंडरसन
  • कोरी एंडरसन
  • जेम्स विलियम

उत्तर: जेम्स एंडरसन – इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़कर हाल ही में जेम्स एंडरसन 162वां टेस्ट मैच खेलने के साथ ही इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाला खिलाडी बन गए है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है.


दक्षिण अफ्रीका के गोटेंग प्रांत महिला गोसेम थमारा सिथोले ने एक साथ कितने बच्चो को जन्म देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?

  • 3 बच्चों
  • 5 बच्चों
  • 7 बच्चों
  • 10 बच्चों

उत्तर: 10 बच्चों – दक्षिण अफ्रीका के गोटेंग प्रांत महिला गोसेम थमारा सिथोले ने हाल ही में एक साथ 10 बच्चों को जन्म देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने हाल ही में 7 लड़कों और 3 लड़कियों को एक साथ जन्म देकर माली की रहने वाली हलीमा का 9 बच्चों को जन्म देने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Current Affairs in Hindi – 10 June 2021

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *