Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 28 June 2019 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित “28 जून 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘28 June 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


28 जून 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्‍न 1. जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस देश की यात्रा पर गए है?
क. जापान
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. अमेरिका
घ. इंडोनेशिया

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. जापान - भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में हो रहे जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने यात्रा पर गए है. उन्होंने यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय को संबोधित किया कहा की दुनिया आज भारत को संभावनाओं के 'गेटवे' के तौर पर देखती है.

प्रश्‍न 2. ब्रिटेन और भारत रिश्तों को आगे बढ़ाने वाली 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में किस भारतीय महिला को स्थान मिला है?
क. स्मृति ईरानी
ख. निर्मला सीतारमण
ग. पी.वी. सिन्धु
घ. सानिया मिर्ज़ा

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. निर्मला सीतारमण - हाल ही में ब्रिटेन और भारत रिश्तों को आगे बढ़ाने वाली 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को स्थान मिला है. इस सूची में ब्रिटेन की सबसे वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री पेनी मॉरडाउंट भी शामिल रही है.

प्रश्‍न 3. नीति आयोग के द्वारा जारी हेल्थ इंडेक्स रिपोर्ट में किस राज्य को पहला स्थान मिला है?
क. गुजरात
ख. पंजाब
ग. केरल
घ. दिल्ली

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. केरल - नीति आयोग के द्वारा हाल ही में जारी हेल्थ इंडेक्स रिपोर्ट में केरल राज्य को पहला स्थान मिला है. जारी की गयी इस रिपोर्ट का शीर्षक ‘स्वस्थ्य राज्य प्रगतिशील भारत’ है. इस रिपोर्ट में आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र को दूसरा और तीसरा स्थान मिला है.

प्रश्‍न 4. निम्न में से किस राज्य के मंत्रिमंडल ने राज्य में महिलाओं को काम करने की इजाजत देने के लिए कानून में संशोधन को मंजूरी दे दी है?
क. पंजाब मंत्रिमंडल
ख. गुजरात मंत्रिमंडल
ग. गोवा मंत्रिमंडल
घ. उत्तराखंड मंत्रिमंडल

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. गोवा मंत्रिमंडल - गोवा मंत्रिमंडल ने हाल ही में गोवा में महिलाओं को काम करने की इजाजत देने के लिए कारखाना अधिनियम में संशोधन की मंजूरी दे दी है. यह विधेयक विधानसभा में पारित होने के बाद महिलाएं शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक काम कर पाएंगी.

प्रश्‍न 5. निम्न में से किस हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र में सरकारी नौकरियों और शिक्षा में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण को जायज़ करार दिया है?
क. दिल्ली हाईकोर्ट
ख. चेन्नई हाईकोर्ट
ग. कोलकाता हाईकोर्ट
घ. बॉम्बे हाईकोर्ट

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. बॉम्बे हाईकोर्ट - बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में महाराष्ट्र में सरकारी नौकरियों और शिक्षा में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण को जायज़ करार दिया है. और कोर्ट ने कहा है की मराठा आरक्षण को 16 फीसदी से घटाकर 12 या 13 फीसदी करना चाहिए.

प्रश्‍न 6. अमेरिकी राजदूत सैम ब्राउनबैक को अनेक देशों में धार्मिक बहुलतावाद को बढ़ावा देने के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
क. दादा साहिब फाल्के पुरस्कार
ख. महात्मा गांधी पुरस्कार
ग. राजीव गाँधी पुरस्कार
घ. सुभाषचंद्र बोस पुरस्कार

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. महात्मा गांधी पुरस्कार - अमेरिकी विदेश मंत्रालय में हाल ही में हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन(एचएएफ) के द्वारा अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता मामलों के राजदूत सैम ब्राउनबैक को विश्व में अनेक देशों में धार्मिक बहुलतावाद को बढ़ावा देने के लिए महात्मा गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

प्रश्‍न 7. तेलुगु अभिनेत्री जी. विजया निर्मला का हाल ही में कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
क. 72 वर्ष
ख. 75 वर्ष
ग. 78 वर्ष
घ. 85 वर्ष

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 75 वर्ष - फिल्म निर्माता और तेलुगु अभिनेत्री जी. विजया निर्मला का हाल ही में 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उनके बेटे नरेश ने त्वीट करके कहा है की मुझे खेद है की प्रतिष्ठित निर्माता और निर्देशक डॉ. ए जी विजया निर्मला का निधन हो गया है.

प्रश्‍न 8. भारत के किस पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर 28 जून को “राष्‍ट्रीय गरीब दिवस” मनाया जाता है?
क. जवाहरलाल नेहरु
ख. अटल बिहार वाजपेयी
ग. मोराज्जी देसाई
घ. पी. वी. नरसिंह

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. पी. वी. नरसिंह - भारत के पूर्व प्रधानमंत्री के पी. वी. नरसिंह के जन्मदिवस पर 28 जून को "राष्‍ट्रीय गरीब दिवस" मनाया जाता है.

प्रश्‍न 9. आईसीसी वर्ल्ड 2019 में कौन सा भारतीय खिलाडी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला पहला खिलाड़ी बन गया है?
क. विराट कोहली
ख. एमएम धौनी
ग. रोहित शर्मा
घ. हार्दिक पंड्या

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. एमएम धौनी - भारतीय क्रिकेट टीम के एमएम धौनी हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड 2019 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के 225 छक्के का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 226वां छक्का लगाया है.

प्रश्‍न 10. हाल ही में किस देश के विदेश मंत्री पोम्पिओ ने भारत के यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात और विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की है?
क. जापान
ख. अमेरिका
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. चीन

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. अमेरिका - अमेरिका के विदेश मंत्री पोम्पिओ हाल ही में भारत के यात्रा पर आये और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और साथ ही दोनों देशो की बीच रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ करने के लिए द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की है.

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *