Current Affairs

29 मार्च 2022 – करेंट अफेयर्स हिंदी में

29 March 2022 Current Affairs – Hindi GK of 29th March 2022

Hindi gk of 29 march 2022 – भारत और विदेश (India and World) से सम्बंधित 29 मार्च 2022 Hindi Current Affairs के सबाल और जबाब (Questions and Answers) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी.

Top Hindi General Knowledge Questions of 29th March 2022 in Hindi

Current gk of 29 march 2022 in Hindi on National and International with explanation, here is covered 29th march 2022 all important current affairs for competitive exams.

94वें अकादमी पुरस्कार में डेविड लिंच द्वारा निर्देशित किस फिल्म को बेस्ट एडिटिंग श्रेणी में सम्मानित किया गया है?

  • वेब डार्क
  • ड्यून
  • ड्राइव माई कार
  • एन्कैंटो

Answer: एन्कैंटो 

निम्न में से किस महिला खिलाडी ने हाल ही में स्विस ओपन 2022 के महिला एकल का खिताब जीता है?

  • साइना नेहवाल
  • पीवी सिंधु
  • कैरोलिन मरीन
  • नोजोमी ओखुरा

Answer: पीवी सिंधु

निम्न में से किस भारतीय नौसेना के जहाज को प्रतिष्ठित प्रेज़िडेंट्स कलर्स से सम्मानित किया गया है?

  • आईएनएस विक्रांत
  • आईएनएस सिंधुरक्षक
  • आईएनएस हंसा
  • आईएनएस वलसुरा

Answer: आईएनएस वलसुरा

हाल ही में कितने दिनों का योग महोत्सव 2022 अभियान शुरू किया गया है?

  • 50 दिनों
  • 100 दिनों
  • 150 दिनों
  • 200 दिनों

Answer: 100 दिनों

निम्न में से किस मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत NCPOR ने ध्रुवीय विज्ञान और क्रायोस्फीयर अनुसंधान योजना को सफलतापूर्वक लागू किया है?

  • शिक्षा मंत्रालय
  • बाल विकास मंत्रालय
  • पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
  • जनजातीय मंत्रालय

Answer: पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय

टीबी को मिटाने के लिए किस मंत्रालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने हाल ही में ‘Dare2eraD TB’ पहल शुरू की है?

  • शिक्षा मंत्रालय
  • बाल विकास मंत्रालय
  • पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

Answer: विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

निम्न में से किस एयरपोर्ट लिमिटेड ने हाल ही में विंग्स इंडिया 2022 में ‘कोविड चैंपियन’ पुरस्कार जीता है?

  • दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड
  • जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड
  • मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड
  • कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड

Answer: कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड

‘एनुअल फ्रंटियर रिपोर्ट, 2022’ के मुताबिक, कौन सा शहर विश्व स्तर पर सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषित शहर रहा है?

  • दुबई
  • चेन्नई
  • दिल्ली
  • ढाका

Answer: ढाका

29 March 2021 – राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटना व्याख्या

Current Affairs highlights of today’s 29th march 2022 general knowledge in Hindi, explore all latest current gk of 29 march 2022. 

ड्यून को बेस्ट एडिटिंग श्रेणी में ऑस्कर 2022 पुरस्कार

हाल ही में ऑस्कर 2022 पुरस्कार समारोह का आयोजन एक बार फिर से कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में किया गया है. 94वें अकादमी पुरस्कार में डेविड लिंच द्वारा निर्देशित अमेरिकी साइंस फिक्शन फिल्म ड्यून को बेस्ट एडिटिंग श्रेणी में सम्मानित किया गया है.

पीवी सिंधु ने ओपन 2022 के महिला एकल का खिताब जीता

भारतीय बैडमिंटन महिला खिलाडी पीवी सिंधु ने हाल ही में स्विस ओपन 2022 के महिला एकल का खिताब जीता है. इस सीजन में यह उनका दूसरा महिला एकल खिताब है. पीवी सिंधु ने पहले गेम में 3-0 की बढ़त बना ली थी.

आईएनएस वलसुरा को प्रतिष्ठित प्रेज़िडेंट्स कलर्स से सम्मानित किया गया

भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस वलसुरा को हाल ही में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा प्रतिष्ठित प्रेज़िडेंट्स कलर्स से सम्मानित किया गया है. यह सर्वोच्च पुरस्कार या सम्मान है जो भारत की किसी भी सैन्य इकाई को दिया जा सकता है। इस पुरस्कार को ‘निशान’ भी कहा जाता है क्योंकि यह एक प्रतीक है.

100 दिनों योग महोत्सव 2022 अभियान शुरू

हाल ही में 100 दिनों तक 100 स्थानों पर आयोजित किया जाने वाला योग महोत्सव 2022 अभियान शुरू किया गया है. जिसमे 100 संगठन शामिल होंगे। यह अभियान 21 जून 2022 तक चलेगा. इसका उद्देश्य योग और इसकी उपयोगिता का प्रचार-प्रसार करना है.

ध्रुवीय विज्ञान और क्रायोस्फीयर अनुसंधान योजना

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत स्वायत्त संस्थान नेशनल सेंटर फॉर पोलर एंड ओशन रिसर्च ने हाल ही में ध्रुवीय विज्ञान और क्रायोस्फीयर अनुसंधान योजना को सफलतापूर्वक लागू किया है. इस योजना के तहत अंटार्कटिका में 39वें और 40वें भारतीय वैज्ञानिक अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है.

Dare2eraD TB’ पहल शुरू

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने हाल ही में ‘Dare2eraD TB‘ पहल शुरू की है. Dare2eraD टीबी में टीबी के खिलाफ होस्ट डायरेक्टिड ट्रीटमेंट शामिल है. इसका उद्देश्य साक्ष्य-आधारित आहार का विकास करना ताकि क्षय रोग का उपचार किया जा सके.

कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट विंग्स इंडिया 2022 में ‘कोविड चैंपियन’ पुरस्कार

कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने हाल ही में विंग्स इंडिया 2022 में ‘कोविड चैंपियन‘ पुरस्कार जीता है. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह पुरस्कार CIAL के प्रबंध निदेशक एस सुहास को दिया है. जबकि बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने सामान्य श्रेणी के तहत दो ‘सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे’ और कार्यक्रम में ‘एविएशन इनोवेशन’ पुरस्कार जीता है.

बांग्लादेश की राजधानी ढाका विश्व स्तर पर सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषित शहर

बांग्लादेश की राजधानी ढाका हाल ही में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के द्वारा जारी ‘एनुअल फ्रंटियर रिपोर्ट, 2022′ के मुताबिक विश्व स्तर पर सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषित शहर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, शहर ने 2021 में सबसे उच्चतम स्तर, 119 डेसिबल (dB) का ध्वनि प्रदूषण दर्ज किया गया है.

Current Affairs in Hindi – 28 March 2022

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *