Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 9 May 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘9 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘9 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 9th May 2020 In Hindi (9 मई 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रश्न 1. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक किस आईटी फर्म को वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 3154 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है?

  1. टीसीएस
  2. एचसीएल टेक्नोलॉजी
  3. विप्रो
  4. इनफ़ोसिस
सही उत्तर देखे
उत्तर: एचसीएल टेक्नोलॉजी - रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक आईटी फर्म एचसीएल टेक्नोलॉजी को वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 3154 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. जबकि पिछले वर्ष मुकाबले इस अवधि के 2568 करोड़ रुपए के मुकाबले 22.8 फीसदी ज्यादा है.

प्रश्न 2. हिंदुस्तान यूनिलीवर को ब्रिटेन की हॉर्लिक्स बनाने वाली कंपनी जीएसके ने कितने करोड़ रुपये में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है?

  1. 15500 करोड़ रुपये
  2. 25500 करोड़ रुपये
  3. 35500 करोड़ रुपये
  4. 45500 करोड़ रुपये
सही उत्तर देखे
उत्तर: 25500 करोड़ रुपये - हिंदुस्तान यूनिलीवर को ब्रिटेन की हॉर्लिक्स बनाने वाली कंपनी जीएसके ने 25500 करोड़ रुपये में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है. ब्रिटेन की ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन हिंदुस्तान यूनिलीवर में अपनी पूरी 5.7 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 3.35 बिलियन डॉलर के शेयर बेच रही है.

प्रश्न 3. अमेरिका की फर्म विस्टा इक्विटी पार्टनर्स ने भारत की किस कंपनी में हाल ही में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है?

  1. भारती एयरटेल
  2. रिलायंस जियो
  3. वोडाफोन
  4. आईडिया
सही उत्तर देखे
उत्तर: रिलायंस जियो - अमेरिका की फर्म विस्टा इक्विटी पार्टनर्स ने भारत की मुकेश अम्बानी की रिलायंस जियो कंपनी में हाल ही में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इस डील की कीमत 11,367 करोड़ रुपए है. इस डील के बाद रिलायंस जियो में हिस्सेदारी खरीदने वाली विस्टा दूसरी कंपनी बन गयी है.

प्रश्न 4. कोरोना वायरस मरीज़ द्वारा किसी अन्य को जानबूझकर संक्रमित करने व्यक्ति को उम्रकैद की सजा देने के प्रावधान को हाल ही में किस राज्य सरकार ने मंज़ूरी दे दी है?

  1. दिल्ली सरकार
  2. उत्तर प्रदेश सरकार
  3. पंजाब सरकार
  4. झारखण्ड सरकार
सही उत्तर देखे
उत्तर: उत्तर प्रदेश सरकार - उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में कोरोना वायरस मरीज़ द्वारा किसी अन्य को जानबूझकर संक्रमित करने व्यक्ति को उम्रकैद की सजा देने के प्रावधान "यूपी लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अध्यादेश, 2020" को मंज़ूरी दे दी है.

प्रश्न 5. आर्थिक मामलों के सचिव तरुण बजाज को किस बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल में निदेशक नियुक्त है?

  1. एक्सिस बैंक
  2. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  3. भारतीय रिजर्व बैंक
  4. केनरा बैंक
सही उत्तर देखे
उत्तर: भारतीय रिजर्व बैंक - सरकार के आर्थिक मामलों के सचिव तरुण बजाज को हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल में निदेशक नियुक्त है. वे अब 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो चुके अतनु चक्रवर्ती की जगह लेंगे.

प्रश्न 6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 1,600 करोड़ रुपये के कोरोना राहत पैकेज का घोषणा की है?

  1. पंजाब सरकार
  2. ओडिशा सरकार
  3. कर्नाटक सरकार
  4. बिहार सरकार
सही उत्तर देखे
उत्तर: कर्नाटक सरकार - कर्नाटक सरकार ने हाल ही में 1,600 करोड़ रुपये के कोरोना राहत पैकेज का घोषणा की है. जिसमे से फूल की खेती करने वालों को प्रति हेक्टेयर 25,000 रुपये की राहत मिलेगी और धोबी और नाइयों को एकमुश्त 5,000 रुपये मुआवजा दिया जाएगा.

प्रश्न 7. यूरोपीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने हाल ही में पृथ्वी से कितने प्रकाश वर्ष दूर एक नए ब्लैकहोल की खोज की है?

  1. 500 प्रकाश वर्ष
  2. 1000 प्रकाश वर्ष
  3. 2000 प्रकाश वर्ष
  4. 5000 प्रकाश वर्ष
सही उत्तर देखे
उत्तर: 1000 प्रकाश वर्ष -यूरोपीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने हाल ही में पृथ्वी से 1000 प्रकाश वर्ष दूर एक नए ब्लैकहोल की खोज की है. जो की अभी तक का ज्ञात पृथ्वी से सबसे नजदीक ब्लैकहोल है. साथ ही धरती के काफी पास ब्लैकहोल के साथ नृत्य करते 2 तारों को देखा है.

प्रश्न 8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने शराब की दुकानों पर भीड़भाड़ को रोकने के लिए ई-टोकन सेवा शुरू की है?

  1. दिल्ली सरकार
  2. मुंबई सरकार
  3. गुजरात सरकार
  4. पंजाब सरकार
सही उत्तर देखे
उत्तर: दिल्ली सरकार - दिल्ली सरकार ने हाल ही में दिल्ली में शराब की दुकानों पर भीड़भाड़ को रोकने के लिए ई-टोकन सेवा शुरू की है. जिसमे लोगों को किसी भी नजदीकी दुकान पर शराब खरीदने के लिए एक निर्धारित समय पर जाना होगा.

प्रश्न 9. निम्न में से किस देश में कोरोनावायरस के बीच पहले फुटबॉल टूर्नामेंट के-लीग की शुरुआत की गयी है?

  1. जापान
  2. चीन
  3. उत्तर कोरिया
  4. दक्षिण कोरिया
सही उत्तर देखे
उत्तर: दक्षिण कोरिया - दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस के बीच पहले फुटबॉल टूर्नामेंट के-लीग की शुरुआत की गयी है. साथ ही 3 दिन पहले प्रोफेशनल बेसबॉल लीग शुरू के गयी है. के-लीग के पहले मैच में जियोनबुक मोटर्स और सुवोन ब्लूविंग्स क्लब मैच खेलेंगे.

प्रश्न 10. खुफिया एजेंसी के पूर्व प्रमुख मुस्तफा अल- काधेमी ने हाल ही में किस देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली है?

  1. इराक
  2. ईरान
  3. जापान
  4. इंडोनेशिया
सही उत्तर देखे
उत्तर: इराक- इराक की खुफिया एजेंसी के पूर्व प्रमुख मुस्तफा अल- काधेमी ने हाल ही में देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली है. इस समय इराक भी कोरोना वायरस से जूझ रहा है. इसके साथ ही इराक में 5 महीने से चल रहा नेतृत्व का संकट खत्म हो गया है.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *