Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 15 November 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’15 नवम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’15 November 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 15th November 2020 in Hindi (15 नवम्बर 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रश्न 1. भारत के किस राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश नारायण सांरग का हाल ही में निधन हो गया है?

  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • मध्य प्रदेश
  • पंजाब
  • सही उत्तर
    उत्तर: मध्य प्रदेश - मध्य प्रदेश राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश नारायण सांरग का हाल ही में मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया है. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे कैलाश सारंग भाजपा विधायक और शिवराज सिंह चौहान की सरकार में शामिल विश्वास सारंग के पिता हैं.

    प्रश्न 2. आरबीआई ने हाल ही में किस बैंक पर 1 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगायी साथ ही बैंक के 5 पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर्स के सर्टिफिकेट भी कैंसल कर दिए है?

  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • यस बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • यूनियन बैंक
  • सही उत्तर
    उत्तर: पंजाब नेशनल बैंक - भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक पर 1 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगायी साथ ही बैंक के 5 पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर्स के सर्टिफिकेट भी कैंसल कर दिए है. आरबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक पर यह जुर्माना पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स एक्ट का सही तरह से पालन नहीं करने के कारण लगाया है.

    प्रश्न 3. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को जल संरक्षण, प्रबंधन के क्षेत्र में कौन सा “राष्ट्र जल पुरस्कार-2019” दिया गया है?

  • पहला
  • दूसरा
  • तीसरा
  • चौथा
  • सही उत्तर
    उत्तर: पहला - श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को जल संरक्षण और जल के उचित प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए पहला "राष्ट्र जल पुरस्कार-2019" दिया गया है. यह पुरस्कार जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से दिया गया है. इस पुरस्कार समारोह का आयोजन नयी दिल्ली से ऑनलाइन किया गया है.

    प्रश्न 4. केंद्र सरकार की गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने हाल ही में कितने राज्यों को 4,382 करोड़ रुपये की राशि जारी की है?

  • 3 राज्यों
  • 6 राज्यों
  • 9 राज्यों
  • 12 राज्यों
  • सही उत्तर
    उत्तर: 6 राज्यों - केंद्र सरकार की गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने हाल ही में 6 राज्यों (पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और सिक्किम) को 4,382 करोड़ रुपये की राशि जारी की है. सरकार ने यह राशि इस वर्ष प्राकृतिक आपदा झेल चुके राज्यों को सहायता के तौर पर दी है.

    प्रश्न 5. सबसे पहले किस वर्ष बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?

  • 2000
  • 2003
  • 2005
  • 2007
  • सही उत्तर
    उत्तर: 2000 - सबसे पहले 03 मार्च 2000 को बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. लेकिन वर्ष 2000 में बहुमत नहीं होने के कारण महज सात दिन बाद ही उनकी सरकार गिर गई थी. वे 24 नवंबर 2005 को दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे.

    प्रश्न 6. सीएसआईआर के किस शहर में स्थित एसईआरसी ने विद्युत लाइनों के लिए स्वदेशी आपातकालीन रिट्रीवल सिस्टम विकसित किया है?

  • दिल्ली
  • मुंबई
  • कोलकाता
  • चेन्नई
  • सही उत्तर
    उत्तर: चेन्नई - वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की चेन्नई शहर में स्थित घटक प्रयोगशाला स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर (एसईआरसी) ने विद्युत लाइनों के लिए स्वदेशी आपातकालीन रिट्रीवल सिस्टम विकसित किया है. साथ ही सीएसआईआर-एसईआरसी ने मेसर्स अद्वैत इंफ्राटेक, अहमदाबाद के साथ ईआरएस प्रौद्योगिकी के लाइसेंस के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है.

    प्रश्न 7. निम्न में से किस मंत्रालय के अधीन एनटीपीसी लिमिटेड ने फ्लाई ऐश से ज्यो-पॉलिमर एग्रीगेट को सफलतापूर्वक विकसित किया है?

  • सुचना और प्रसारण मंत्रालय
  • बिजली मंत्रालय
  • रेल मंत्रालय
  • महिला विभाग मंत्रालय
  • सही उत्तर
    उत्तर: बिजली मंत्रालय - बिजली मंत्रालय के अधीन एनटीपीसी लिमिटेड ने फ्लाई ऐश से ज्यो-पॉलिमर एग्रीगेट को सफलतापूर्वक विकसित किया है. इस ज्यो-पॉलिमर एग्रीगेट का प्राकृतिक एग्रीगेट की जगह उपयोग किया जायेगा. जिससे पर्यावरण पर होने वाले प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी.

    प्रश्न 8. हाल ही में भारतीय मूल के अमेरिकी किस व्यक्ति को अमेरिका के नए चीफ ऑफ़ स्टाफ के रूप में नामित किया गया है?

  • संदीप माथुर
  • संजय शर्मा
  • विजय नागर
  • केश पटेल
  • सही उत्तर
    उत्तर: काश पटेल - हाल ही में भारतीय मूल के अमेरिकी व्यक्ति केश पटेल को अमेरिका के नए चीफ ऑफ़ स्टाफ के रूप में नामित किया गया है. उनके नाम की सिफारिश कार्यवाहक अमेरिकी रक्षा सचिव क्रिस मिलर ने की है वे जीन स्टीवर्ट की जगह लेंगे.
    Gk Section
    Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
    https://www.gksection.com/

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *