Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 16 November 2019 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित “16 नवम्बर 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘16 November 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

16 नवम्बर 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में

प्रश्‍न 1. वर्ष 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में किस कंपनी को अब तक का सबसे बड़ा 23,045 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है?
क. रिलायंस जियो
ख. भारती एयरटेल
ग. वोडाफोन
घ. आईडिया

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. भारती एयरटेल - वर्ष 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारती एयरटेल को अब तक का सबसे बड़ा 23,045 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. जबकि पिछले वर्ष सितंबर तिमाही में एयरटेल को 119 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. साथ ही कंपनी का रेवेन्यू 4.7% बढ़कर 21,199 करोड़ रुपए रहा है.

प्रश्‍न 2. दुनिया की सबसे प्रभावी 100 व्यक्तियों की सूची “टाइम 100 नेक्स्ट” में किस भारतीय एथलीट को स्थान मिला है?
क. दुती चंद
ख. सुमन वर्मा
ग. अंकिता रैना
घ. सौरभ वर्मा

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. दुती चंद - दुनिया की सबसे प्रभावी 100 व्यक्तियों की सूची "टाइम 100 नेक्स्ट" में भारतीय एथलीट दुती चंद को स्थान मिला है. इस सूचि में व्यवसाय, मनोरजंन, खेल, राजनीति, स्वास्थ्य और विज्ञान में भविष्य बनाने लोगो को शामिल किया गया है.

प्रश्‍न 3. भारत के किस पीएचडी छात्र को “ब्रिक्स-युवा नवोन्मेषक पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है?
क. सनी वर्मा
ख. रवि प्रकाश
ग. जय प्रकाश
घ. मनीष मोह्न्गल

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. रवि प्रकाश - भारत के पीएचडी छात्र रवि प्रकाश को "ब्रिक्स-युवा नवोन्मेषक पुरस्कार" से सम्मानित किया गया है और 25,000 डॉलर का इनाम दिया गया है. रवि प्रकाश को यह पुरस्कार कच्चे दूध को अत्यधिक ठंडा करने वाली वहनीय स्वदेशी इकाई का आविष्कार करने के लिए दिया गया है.

प्रश्‍न 4. निम्न में से किस राज्य सरकार ने किसानों के लिए ई- गन्ना मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल लॉन्च किया है?
क. मध्य प्रदेश सरकार
ख. महाराष्ट्र सरकार
ख. गुजरात सरकार
घ. उत्तर प्रदेश सरकार

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. उत्तर प्रदेश सरकार - उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में किसानों के लिए ई- गन्ना मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल लॉन्च किया है जिसके माध्यम से किसानों और सरकार के बीच पारदर्शिता लायी जा सकेगी. इस एप्प के माध्यम से किसान अब सीधे गन्ने की बिक्री और अन्य सूचनाओं की जानकारी ले सकेंगे.

प्रश्‍न 5. हाल ही में किस राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी-जेजेपी सरकार में 10 नये मंत्रियों को शामिल किया गया है?
क. महाराष्ट्र
ख. गुजरात
ग. हरियाणा
घ. केरल

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. हरियाणा - हरियाणा राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी-जेजेपी सरकार में 10 नये मंत्रियों को शामिल किया गया है और राज्‍यपाल सत्‍यदेव नारायण आर्य ने 6 कैबिनेट और 4 राज्‍यमंत्रियों को शपथ दिलाई. अब मनोहरलाल कैबिनेट में मुख्यमंत्री ओर उप मुख्यमंत्री सहित 12 मंत्री हो गए हैं.

प्रश्‍न 6. बीएसई पर पहली बार किस बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 7 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है?
क. यस बैंक
ख. केनरा बैंक
ग. एचडीएफसी बैंक
घ. भारतीय स्टेट बैंक

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. एचडीएफसी बैंक - बीएसई पर पहली बार एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 7 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है और यह कंपनी 7 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े तक पहुंचने वाली देश की तीसरी कंपनी बन गई. जबकि पहले स्थान पर टीसीएस और दुसरे स्थान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज है.

प्रश्‍न 7. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, किस प्रधानमंत्री के शासनकाल में सबसे ज्यादा 49 बार अलग-अलग राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था?
क. जवाहरलाल नेहरू
ख. लालबहादुर शास्त्री
ग. इन्दिरा गान्धी
घ. अटल बिहारी वाजपेयी

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. इन्दिरा गान्धी - सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रधानमंत्री इन्दिरा गान्धी के शासनकाल में सबसे ज्यादा 49 बार अलग-अलग राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था. आजादी के बाद अब तक 121 मौके आये है राष्ट्रपति शासन लगाने के. हाल ही में महाराष्ट्र में सरकार बनने की संभावना नहीं दिखने पर राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है.

प्रश्‍न 8. पहले मानव मिशन ‘गगनयान’ के लिए कितने संभावित यात्रियों को चुना गया है?
क. 5 यात्रियों
ख. 8 यात्रियों
ग. 12 यात्रियों
घ. 25 यात्रियों

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 12 यात्रियों - भारत के अंतरिक्ष में पहले मानव मिशन ‘गगनयान’ के लिए 12 संभावित यात्रियों को चुना गया है. इसरो के पहले मानव मिशन गगनयान के लिए अंतरिक्ष यात्रियों का चुनाव पेशेवर तरीके से किया जा रहा है. इस गगनयान प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रीम प्रोजेक्ट बताया है.

प्रश्‍न 9. 16 नवम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस
ख. अंतरराष्ट्रीय धर्मं दिवस
ग. अंतरराष्ट्रीय विज्ञानं दिवस
घ. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस - 16 नवम्बर को विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस (इंटरनेशनल डे फॉर टोलेरेंस) मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य सौहार्दपूर्ण सहअस्तित्व बनाए रखने और विश्व में शांति सामंजस्य कायम करने के लिए मनाया जाता है.

प्रश्‍न 10. भारतीय टीम के किस पूर्व बल्लेबाज और पाकिस्तानी गेंदबाज वकार यूनिस ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने डेब्यू के 30 वर्ष पुरे किए है?
क. राहुल द्रविड़
ख. अनिल कुंबले
ग. सचिन तेंदुलकर
घ. वीरेंद्र सहवाग

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. सचिन तेंदुलकर - भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तानी गेंदबाज वकार यूनिस ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने डेब्यू के 30 वर्ष पुरे किए है. दोनों ने 1989 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. इस मौके पर दोनों खिलाड़ियों को आईसीसी ने बधाई दी.

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *