Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 8 November 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘8 नवम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘8 November 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 8th November 2020 in Hindi (8 नवम्बर 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रश्न 1. इसरो ने किस राज्य में स्थित श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्‍पेस सेंटर से अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट-1 (EOS-1) की लॉन्‍चिंग की है?

  • केरल
  • राजस्थान
  • आंध्र प्रदेश
  • बिहार
  • सही उत्तर
    उत्तर: आंध्र प्रदेश - इसरो ने हाल ही में आंध्र प्रदेश राज्य में स्थित श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्‍पेस सेंटर से अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट-1 (EOS-1) "रडार इमेजिंग सैटेलाइट" की लॉन्‍चिंग की है. साथ ही PSLV-C49 रॉकेट के जरिए देश के EOS-1 के साथ ही 9 विदेशी उपग्रह भी भेजे गए है.

    प्रश्न 2. इनमे से कितने वर्ष की उम्र में किताब “हैप्पीनेस आल अराउंड” लिखने वाली अभिजीता गुप्ता सबसे कम उम्र की लेखिका बन गई हैं?

  • 5 वर्ष
  • 7 वर्ष
  • 9 वर्ष
  • 12 वर्ष
  • सही उत्तर
    उत्तर: 7 वर्ष - हाल ही में 7 वर्ष की उम्र में किताब "हैप्पीनेस आल अराउंड" लिखने वाली अभिजीता गुप्ता सबसे कम उम्र की लेखिका बन गई हैं. उन्हें अब तक एशिया बुक ऑफ रिकॉर्डस और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है. अभिजीता गुप्ता ने मात्र 3 महीनो में यह किताब लिखी है.

    प्रश्न 3. डॉ. हर्षवर्धन और किसने राजघाट में 360 डिग्री में वीडियो देखने का अनुभव प्रदान करने वाले गोलाकार गुंबद का उद्घाटन किया है?

  • नरेंद्र मोदी
  • रामनाथ कोविंद
  • श्री प्रहलाद सिंह पटेल
  • संदीप कुमार माथुर
  • सही उत्तर
    उत्तर: श्री प्रहलाद सिंह पटेल - केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और संस्कृति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने राजघाट में 360 डिग्री में वीडियो देखने का अनुभव प्रदान करने वाले गोलाकार गुंबद का उद्घाटन किया है. साथ ही गांधी दर्शन में महात्मा गांधी से जुड़ी एक डिजिटल प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया है.

    प्रश्न 4. केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किस आईआईटी संस्थान में भारतीय ज्ञान प्रणाली के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है?

  • आईआईटी दिल्ली
  • आईआईटी मद्रास
  • आईआईटी मुंबई
  • आईआईटी खड़गपुर
  • सही उत्तर
    उत्तर: आईआईटी खड़गपुर - केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने हाल ही में आईआईटी खड़गपुर में भारतीय ज्ञान प्रणाली के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है. आईआईटी खड़गपुर में "भारत तीर्थ" नाम के इस अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनार का उद्घाटन करते हुए उन्होंने भारतीय ज्ञान प्रणाली की विभिन्न शाखाओं में लगातार काम करने के लिए संस्थान को बधाई दी.

    प्रश्न 5. प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव श्री पीके मिश्रा ने किस आईआईटी द्वारा आयोजित पहले जय कृष्ण स्मृति व्याख्यान को संबोधित किया है?

  • आईआईटी पुणे
  • आईआईटी श्रीहरिकोटा
  • आईआईटी बंगलौर
  • आईआईटी रुड़की
  • सही उत्तर
    उत्तर: आईआईटी रुड़की- प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव श्री पीके मिश्रा ने हाल ही में आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित पहले जय कृष्ण स्मृति व्याख्यान को संबोधित किया है. इस व्याख्यान में "कोविड-19" और भारत में आपदा जोखिम प्रबंधन का भविष्य" विषय पर केंद्रित था.

    प्रश्न 6. सूचना आयुक्त यशवर्धन कुमार सिन्हा को किसने नए मुख्य सूचना आयुक्त की शपथ दिलाई है?

  • अनिल बेजल
  • रामनाथ कोविंद
  • श्री प्रह्लाद सिंह
  • श्री नरेंद्र सिंह
  • सही उत्तर
    उत्तर: रामनाथ कोविंद - राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में हाल ही में सूचना आयुक्त यशवर्धन कुमार सिन्हा को नए मुख्य सूचना आयुक्त की शपथ दिलाई है. वे भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी रहे हैं. जबकि पत्रकार उदय महुरकर, पूर्व श्रम सचिव हीरा लाल समारिया और पूर्व उप नियंत्रक और महालेखा परीक्षक सरोज पुनहानी को सूचना आयुक्त बनाया गया है.

    प्रश्न 7. अंडमान और निकोबार कमान ने बुल स्ट्राइक नामक कितने दिवसीय संयुक्त सेवा अभ्यास कोड का आयोजन किया है?

  • दो दिवसीय
  • तीन दिवसीय
  • चार दिवसीय
  • सात दिवसीय
  • सही उत्तर
    उत्तर: तीन दिवसीय - अंडमान और निकोबार कमान ने टेरेसा द्वीप बुल स्ट्राइक नामक 3 दिवसीय संयुक्त सेवा अभ्यास कोड का आयोजन किया है. जिसमे एएनसी के तीन सेवा घटकों भारतीय सेना के पैराशूट ब्रिगेड, मार्कोस (मरीन कमांडो फोर्स) और विशेष बलों के अधिकारियों की भागीदारी है.

    प्रश्न 8. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में आईआईटी दिल्ली के कौन से दीक्षांत समारोह को संबोधित किया है?

  • 21वें दीक्षांत समारोह
  • 31वें दीक्षांत समारोह
  • 41वें दीक्षांत समारोह
  • 51वें दीक्षांत समारोह
  • सही उत्तर
    उत्तर: 51वें दीक्षांत समारोह - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में आईआईटी दिल्ली के 51वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया है. उन्होंने 2000 से अधिक आईआईटी छात्रों को बधाई देते हुए कहा आत्मनिर्भर अभियान एक मिशन है जो देश के युवाओं, टेक्नोक्रेट्स और तकनीकी-उद्यम अधिनायकों को अवसर प्रदान करता है.

    प्रश्न 9. निम्न में से किस टेनिस स्टार खिलाडी ने पीट सैम्प्रास के 6 बार साल का अंत वर्ल्ड नंबर-1 रहकर करने के रिकॉर्ड की बराबर की है?

  • राफेल नडाल
  • रोजर फेडरर
  • नोवाक जोकोविच
  • इनमे से कोई नहीं
  • सही उत्तर
    उत्तर: नोवाक जोकोविच - हाल ही में वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अमेरिका के पूर्व टेनिस प्लेयर पीट सैम्प्रास के 6 बार साल का अंत वर्ल्ड नंबर-1 रहकर करने के रिकॉर्ड की बराबर की है. इससे पहले जोकोविच ने 2011, 2012, 2014, 2015, 2018 का अंत वर्ल्ड नंबर-1 रहकर किया था. जबकि सैम्प्रास ने 1993 से 1998 तक 6 बार साल का अंत वर्ल्ड नंबर-1 रहने का रिकॉर्ड बनाया.

    प्रश्न 10. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और किस देश के प्रधानमंत्री प्रोफेसर ग्यूसेप कोंटे के बीच एक वर्चुअल द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है?

  • जापान
  • ऑस्ट्रेलिया
  • इटली
  • भूटान
  • सही उत्तर
    उत्तर: इटली - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और इटली के प्रधानमंत्री प्रोफेसर ग्यूसेप कोंटे के बीच हाल ही में एक वर्चुअल द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है. जिसमे दोनों प्रमुखों ने द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने और उसे अधिक प्रगाढ़ करने की भी बात कही है. इस सम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी, अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई.
    Gk Section
    Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
    https://www.gksection.com/

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *