Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 9 November 2019 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित “9 नवम्बर 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘9 November 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


9 नवम्बर 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में

प्रश्‍न 1. अमेरिका की एक अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया है?
क. 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर
ख. 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर
ग. 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर
घ. 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर - अमेरिका की एक अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया है. उन पर यह जुर्माना अपने चैरिटी फाउंडेशन का पैसा 2016 संसदीय चुनाव प्रचार में खर्च करने के वजह से लगाया गया है.

प्रश्‍न 2. 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस देश के 2 दिवसीय यात्रा पर जायेंगे?
क. जापान
ख. ब्राजील
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. कजिस्तान

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. ब्राजील- 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के ब्रासीलिया की 2 दिवसीय यात्रा पर जायेंगे. इस वर्ष 11वें शिखर सम्मेलन का विषय 'इकोनॉमिक ग्रोथ फॉर एन इन्नोवेटिव फ्यूचर' है. इस शिखर सम्मेलन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन व दक्षिण अफ्रीका शामिल होंगे.

प्रश्‍न 3. करियर ट्रैकिंग फर्म चैलेंजर की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2019 के किस महीने में वर्ष के सबसे ज्यादा 172 सीईओ को पद छोड़ना पड़ा है?
क. सितम्बर
ख. अक्टूबर
ग. जनवरी
घ. अगस्त

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. अक्टूबर - करियर ट्रैकिंग फर्म चैलेंजर की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2019 के अक्टूबर महीने में वर्ष के सबसे ज्यादा 172 सीईओ को पद छोड़ना पड़ा है. वर्ष 2019 में दुनियाभर में 1332 सीईओ को पद छोड़ना पड़ा है. यह एक ऐसा ट्रेंड बन गया जिसने पिछले 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

प्रश्‍न 4. हाल ही में कितने देशो के 11,000 से अधिक वैज्ञानिकों ने जलवायु आपातकाल घोषित किया है?
क. 75 देशों
ख. 123 देशों
ग. 153 देशों
घ. 235 देशों

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 153 देशों - हाल ही में जारी की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 153 देशों के 11,000 से अधिक वैज्ञानिकों ने जलवायु आपातकाल घोषित किया है. इन वैज्ञानिकों ने कहा है की अगर भूमंडल के संरक्षण के लिए तत्काल कदम नहीं उठाए जाते हैं तो ‘अनकही पीड़ा’ सामने आयेगी.

प्रश्‍न 5. 9 नवम्बर को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. विश्व उर्दू दिवस
ख. विश्व हिंदी दिवस
ग. विश्व तमिल दिवस
घ. विश्व अंग्रेजी दिवस

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. विश्व उर्दू दिवस - 9 नवम्बर को विश्व उर्दू दिवस मनाया जाता है. इस दिवस उर्दू के प्रसिद्ध शायर मुहम्मद इक़बाल का जन्म दिवस पर मनाया जाता है.

प्रश्‍न 6. आईपीएल के अगले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के रविचंद्रन अश्विन किस टीम के लिए खेलेंगे?
क. चेन्नई सुपर किंग्स
ख. रॉयल चैलेंजर बंगलौर
ग. दिल्ली कैपिटल
घ. मुंबई इंडियन्स

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. दिल्ली कैपिटल - आईपीएल के अगले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के रविचंद्रन अश्विन दिल्ली कैपिटल के लिए खेलेंगे. हाल ही में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली के बीच एक डील हुई. जिसमे पंजाब ने अश्विन को 1 करोड़ रुपए और एक खिलाड़ी की शर्त पर रिलीज कर दिया है.

प्रश्‍न 7. हाल ही में किसने केंद्र सरकार से दिल्ली में निर्माण गतिविधियों पर पाबंदी के कारण बेरोजगार मजदूरों को मुआवजा देने की सिफारिश की है?
क. सुप्रीम कोर्ट
ख. निति आयोग
ग. एनजीटी
घ. एसबीआई

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. एनजीटी - हाल ही में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने केंद्र सरकार से दिल्ली में निर्माण गतिविधियों पर पाबंदी के कारण बेरोजगार मजदूरों को मुआवजा देने की सिफारिश की है. एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल ने कहा है की दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी प्रतिबंध से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है.

प्रश्‍न 8. भारत की कौन सी महिला खिलाडी हाल ही में वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज भी बन गयी है?
क. जेमिमा रॉड्रिग्ज
ख. स्मृति मंधाना
ग. हरमनप्रीत कौर
घ. पूनम रौअत

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. स्मृति मंधाना - भारत की महिला खिलाडी स्मृति मंधाना हाल ही में वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज भी बन गयी है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वन-डे में अर्धशतक लागकर यह रिकॉर्ड बनाया है.

प्रश्‍न 9. ब्रिटेन में जन्मे लेखक आतिश अली तासीर का ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया कार्ड किसने रद्द कर दिया है?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. गृह मंत्रालय
ग. खेल मंत्रालय
घ. निति आयोग

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. गृह मंत्रालय - गृह मंत्रालय ने हाल ही में ब्रिटेन में जन्मे लेखक आतिश अली तासीर का ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया कार्ड रद्द कर दिया है. आतिश अली ने गृह मंत्रालय से बात छिपाई कि उनके पिता पाकिस्तानी मूल के थे.

प्रश्‍न 10. 14वें एशियन चैम्पियनशिप में भारत की निशानेबाज चिंकी यादव ने कितने मीटर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है?
क. 10 मीटर
ख. 25 मीटर
ग. 35 मीटर
घ. 40 मीटर

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 25 मीटर - 14वें एशियन चैम्पियनशिप में भारत की निशानेबाज चिंकी यादव ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है और वे टोकियो ओलिम्पिक में कोटा हासिल करने वाली 11वीं भारतीय निशानेबाज बन गयी है.

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *