भारत और विदेश से सम्बंधित “14 नवम्बर 2023 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘14 November 2023 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
14 नवम्बर 2023 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में
प्रश्न 1. किस कोच ने पाकिस्तानी गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है?
क. एमिटी मोर्कल
ख. एंड्रू मोर्कल
ग. मोर्ने मोर्कल
घ. कौरने मोर्कल
उत्तर: ग. मोर्ने मोर्कल: पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
प्रश्न 2. किस देश ने बिली जीन किंग कप का खिताब जीता है?
क. कनाडा
ख. जर्मनी
ग. इटली
घ. भारत
उत्तर: क. कनाडा: कनाडा देश ने इटली के 2-0 से हराकर बिली जीन किंग कप का खिताबी मुकाबला जीत लिया है। प्रतियोगिता के 60 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब कनाडा ने यह खिताब जीता है।
प्रश्न 3. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने क्रिकेटर सहवाग, एडुल्जी और डीसिल्वा को किससे सम्मानित किया है?
क. भारत रत्न
ख. पद्म भूषण
ग. राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार
घ. आईसीसी हॉल ऑफ फेम
उत्तर: घ. आईसीसी हॉल ऑफ फेम: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, हमवन महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी और श्रीलंकाई बल्लेबाज अरविंदा डीसिल्वा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।

14 नवंबर 2023 समसामयिक घटनाएं
14 नवंबर 2023 की हाल ही में घटित होने वाली घटनाएं मुद्दों का स्पष्टीकरण और/या विश्लेषण हिंदी में।
- हाल ही में आईसीसी विश्वकप में लीग स्तर पर बल्लेबाजी में विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जैम्पा सर्वश्रेष्ठ रहे है।
- हाल ही में हिमाचल में धर्मशाला के कस्बा नरवाणा में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप का आगाज हुआ है।
- 14 नवंबर को भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बाल दिवस (Children’s Day) के रूप में मनाया जा रहा है.
- हाल ही में भारत सरकार ने शहरी बुनियादी ढांचे के निर्माण, के लिए 40 करोड़ डॉलर के ऋण का करार किया है।
- भारत में रक्त चंदन के निर्यात एवं रक्त चंदन के अंतरराष्ट्री कारोबार को एक वैश्विक निकायक की जटिल निगरानी प्रक्रिया से छूट मिल गयी है।
- हाल ही में गढ़वाल एफसी ने शहीद भगत सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है।