करंट अफेयर्स 29 नवम्बर 2023: प्रश्न उत्तर एवं वर्तमान घटनाक्रम

Today Current Affairs in Hindi 29 November 2023: Questions and Answers

29 November 2023 Current Affairs in Hindi – आज के मतलब 29 नवम्बर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में (Current Affairs of 29 November 2023) प्रकाशित है, सभी प्रश्न आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे एसएससी, यूपीएससी, बैंक, रेलवे, क्लर्क, पीओ, पुलिस में सहायक होंगी.

29 नवम्बर 2023 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

प्रश्न 1. हाल ही में किस देश में श्वसन रोग के मामलों में वृद्धि के कारण राजस्थान में चिकित्सा प्रबंधन को अलर्ट किया है?

श्‍वसन संबंधी बीमारी
चीन में बढ़ रहे श्‍वसन संबंधी बीमारी

(a) चीन
(b) अफ्रीका
(c) जापान
(d) पाकिस्तान
Answer (a). चीन

प्रश्न 2. किस देश ने मार्च 2024 के अंत तक अंतरिक्ष में पांच नए उपग्रह लॉन्च करने की योजना बनाई है?

(a) अमेरिका
(b) ईरान
(c) मलेशिया
(d) उत्तर कोरिया
Answer (b). ईरान

प्रश्न 3. हाल ही में किस कंपनी ने अहमदाबाद में ‘ग्रीन हाइड्रोजन ब्लेंडिंग पायलट प्रोजेक्ट’ शुरु करने की घोषणा की है?

(a) टाटा लिमिटेड
(b) रिलाइंस लिमिटेड
(c) अमेज़न लिमिटेड
(d) अदाणी टोटल गैस लिमिटेड
Answer (d). अदाणी टोटल गैस लिमिटेड

प्रश्न 4. किस राज्य में ‘संस्कृति उत्सव 2023’ का आयोजन की तयारी की जा रही है ?

(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तेलंगना
Answer (c). उत्तर प्रदेश

प्रश्न 5. हाल ही में किन्हें उत्तर प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है?

(a) कुलदीप पाण्डेय
(b) अजय त्यागी
(c) रचना पूरण सिंह
(d) अनीता वाजपयी
Answer (a). कुलदीप पाण्डेय

प्रश्न 6. किस मंत्रालय को हाल ही में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक से पुरस्कृत किया गया है?

(a) सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय
(b) केंद्रीय आयुष मंत्रालय
(c) केंद्रीय आश्वाशन मंत्रालय
(d) केंद्रीय मित्र मंत्रालय
Answer (b). केंद्रीय आयुष मंत्रालय

प्रश्न 7. भारत अंतरराष्ट्रीय 42वें व्यापार मेला 2023 में किस पेवेलियन ने गोल्ड मेडल जीता है?

(a) पंजाब पेवेलियन
(b) असम पेवेलियन
(c) कर्णाटक पेवेलियन
(d) पुणे पेवेलियन
Answer (a). पंजाब पेवेलियन

प्रश्न 8. हाल ही में किन्हें केलकर युवा पुरस्कार 2023 के लिए चयनित किया है?

(a) अमित सिंह, पूनम पडिया तथा डा. ईशा भंडारी
(b) गौरी गुप्ता, सुनीता पडिया तथा डा. मनीषा भंडारी
(c) सुधा प्रमाकर, अनीता पडिया तथा डा. रेखा भंडारी
(d) शरद विवेक सागर, लहरीबाई पडिया तथा डा. वैभव भंडारी
Answer (d). शरद विवेक सागर, लहरीबाई पडिया तथा डा. वैभव भंडारी

वर्ष 2016 से लेकर 2023 तक के करंट अफेयर्स हिंदी में पढ़े

29 नवम्बर 2023 सामयिकी घटनाक्रम व्याख्या’ हिंदी में

  1. हाल ही में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव ‘शुभ्रा सिंह‘ ने चीन में श्वसन रोग के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर प्रदेश के चिकित्सा प्रबंधन को अलर्ट किया है।
  2. अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने प्राकृतिक गैस में ग्रीन हाइड्रोजन मिला ईंधन प्रस्तुत करने के लिए अहमदाबाद में ‘ग्रीन हाइड्रोजन ब्लेंडिंग पायलट प्रोजेक्ट‘ शुरु करने की घोषणा की है।
  3. हाल ही में अगले वर्ष 20 मार्च 2024 तक ‘ईरान‘ ने अंतरिक्ष में पांच नए उपग्रह लॉन्च करने की योजना बनाई है।
  4. हाल ही में अखिल भारतीय जनसंघ ने ‘कुलदीप पांडेय‘ को उत्तर प्रदेश राज्य इकाई के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है।
  5. भारत अंतरराष्ट्रीय 42वें व्यापार मेला 2023 में ‘पंजाब पेवेलियन’ ने गोल्ड मेडल जीता है।
  6. बिहार के ‘शरद विवेक सागर, मध्य प्रदेश की लहरीबाई पडिया तथा राजस्थान के डा. वैभव भंडारी‘ का चयन प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार 2023 के लिए किया है।
  7. उत्तर प्रदेश सरकार ने सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध बनाने के लिए ‘संस्कृति उत्सव 2023‘ के भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार कर ली है।
  8. भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘केंद्रीय आयुष मंत्रालय को‘ स्वर्ण पदक से पुरस्कृत किया गया है।

पढ़ना जारी रखें:-

प्रातिक्रिया दे0

Your email address will not be published. Required fields are marked *