इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 की विनर लिस्ट – Emmy Awards 2024 Winners List

52nd International Emmy Awards List in Hindi: 52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 के विनर्स की घोषणा की गई. एमी अवॉर्ड्स 2024 के लिए भारतीय अभिनेता आदित्य रॉय कपूर स्टारर सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ एमी अवॉर्ड्स में इंडिया की सोलो एंट्री थी. लेकिन वे अवार्ड की लिस्ट में अपना नाम कायम नहीं कर सकी. 52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 (Emmy Awards 2024) में फ्रेंच सीरीज ‘Les Gouttes de Dieu’ (Drops of God) बेस्ट ड्रामा सीरीज बनी.

एमी अवॉर्ड्स 2024 की अवॉर्ड सेरेमनी होस्ट 
52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 की अवॉर्ड सेरेमनी को इंडियन कॉमेडियन वीर दास ने होस्ट किया.

52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 विजेता की सूची

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड 2024 में 21 देशों के 56 कलाकारों को नॉमिनेट किया गया था. 52वें एमी अवॉर्ड्स की टीम ने पुरुष्कार को 14 अलग-अलग कैटेगरी जैसे बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस, कॉमेडियन, डॉक्यु ड्रामा सीरीज, किड्स एनीमेशन, आर्ट प्रोग्रामिंग आदि कैटेगरी में डिवाइड किया था। एमी अवॉर्ड्स 2024 विनर्स की सूचि (International Emmy Awards 2024 full winners list) निचे प्रकाशित की गई है.

  • आर्ट्स प्रोग्रामिंग: पियानोफोर्टे
  • बेस्ट परफॉरमेंस एक्ट्रेस: आओकब-चुटिमोन चुएंगचारोएनसुकिंग फॉर हंगर
  • नॉन-स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट: रेस्टोरेंट मिस्वरस्टैंड – सीजन 2
  • स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री: ब्रॉन: द इम्पॉसिबल फॉर्मूला 1 स्टोरी
  • शॉर्ट-फॉर्म सीरीज: पॉन्ट डे नो रिटॉर्न (पॉइंट ऑफ नो रिटर्न)
  • कॉमेडी: डिवीजन पालेर्मो
  • बेस्ट एक्टर: टिमोथी स्पाल (द सिक्स्थ कमांडमेंट)
  • टेलीनोवेला: ला प्रोमेसा (द वॉव)
  • डॉक्यूमेंट्री: ओटो बैक्सटर: नॉट ए फकिंग हॉरर स्टोरी
  • ड्रामा सीरीज: लेस गौटेस डे डियू (ड्रॉप्स ऑफ़ गॉड)
  • किड्स: लाइव-एक्शन: एन अफ ड्रेंगने (वन ऑफ द बॉयज)
  • किड्स: फैक्चुअल एंड एंटरटेनमेंट: ला विडा सीक्रेटा डे टू मेंटे (द सीक्रेट लाइफ ऑफ योर माइंड)

Read Also: बाफ्टा फिल्म पुरस्कार 2024 || Awards gk questions in hindi

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *