Samanya Gyan

Functions of Municipal Corporation in Hindi

नगर निगम के कार्य (Works of Municipal Corporation) – नगर निगम जनता की सुख-सुविधा के लिए अनेक कार्य करता है| 74वें संविधान सशोधन अधिनियम ने उसके परम्परागत कार्यो में सामाजिक-आधिक विकास के कार्यों का भी समावेश किया है| इन सभी कार्यों का वर्णन निचे विभिन्न शीर्षकों के अंतर्गत किया गया है-

सफाई एवं मल निकासी – Functions Regarding Cleaning and sewerage

  • नगर निगम अपने अधिक क्षेत्र में सफाई रखने का कार्य करता है. कूड़ा-करकर तथा गंद इकठ्ठा करवाकर नगर से बहार डलवाता है.
  • गन्दी वस्तियों तथा घनी वस्तियों की स्वच्छता का विशेष प्रबंध किया जाता है.
  • नगरे के गंदे पाने को निकलने के लिए जमीं के अंदर नाले व् नालियां बनवाना एवं सार्वजनिक शौचालय बनवाना नगर निगाक का कार्य है.

जल का प्रबंध – जनता के लिए पिने के स्वच्छ जल की व्यवस्था करना नगर निगम का कार्य है.

प्रकाश का प्रबंध – नगर निगम नागरिकों के लिए बिजली के प्रकाश की व्यवस्था करता है.

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा से सम्बंधित – Functions Regarding health and medical

  • रोगियों की नि:शुल्क चिकित्सा के लिए नगर निगम आयुर्वेदिक , यूनानी होम्योपैथिक चिकित्सालयों का प्रबंध एवं प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों को खुलवाता है.
  • नगर निगम भयानक रोगों से बचाने का प्रबंध करता है इस दृष्टि से हैजे और चेचक एवं अन्य संक्रामक रोगों आदि के टीके लगाए जाते है.
  • नगर निगम खाने की वस्तुओं में मिलावट करने वालो को दंड देता है.
  • नगर निगम भांग तथा अफीम आदि नशीली वस्तुओं के बेचने पर प्रतिबन्ध लगता है और इस सम्बन्ध में नियम बनाता है|
  • नगर निगम स्त्रियों के लिए प्रसूति केंद्र तथा शिशु कल्याण केंद्र खोलता है.

शिक्षा के प्रबन्ध – Functions Regarding Education

नगर निगम साधारणत: प्राथमिक, माध्यमिक सेकंड्री, एवं प्रोंड शिक्षा का प्रबंध करता है निगम, प्राथमिक विधालयों में पढने वाले बालकों के लिए नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था करता है इसके लिए निरधा एवं मेधावी बालक-बालिकाओं को नि:शुल्क पुस्तकें वर्दी एवं छात्रवृत्तियाँ दी जाती है बालकों के सर्वागींण विकास एवं शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए अब नैतिक शिक्षा पर भी विशेष बल दिया जा रहा है| नगर-निगम द्वारा समय-समय पर निरक्षरता उन्मूलन कार्यक्रम भी चलाए जाते है| इस समबन्ध में वह अपने विधालय भी खोलता है और निजी संस्थाओं द्वारा खोले गए विधालयों को अनेक प्रकार की सुविधा व् सहायता भी देता है.

व्यापार से सम्बंधित – Functions Regarding Business

  • निगम के अधिक क्षेत्र में जो लोग व्यापार करना चाहते है या कारखाने खोलना चाहते है उन्हें निगम लाइसेंस तथा अन्य प्रकार की सुविधाएँ देता है.
  • नगर निगम स्वयं मार्केट भी स्थापित करता है और उनका प्रबंध करता है.

मनोरंजन से सम्बंधित – Functions Regarding Entertainment

  • नागरिकों के मनोरंजन के लिए सिनेमाघर खोलने के लिए निगम लाइसेंस देता है तथा चिड़ियाघर तथा अजायबघर बनवाता है.
  • इनके अतिरिक्त निगम पार्को, उघानो तथा मनोरंजन केन्द्रों की स्थापना करता है.

विविध प्रबंध कार्य – Functions Regarding Varied management

  • नगर निगम श्मशान ग्रेह का प्रबंध करता है तथा बिजली द्वारा मुर्दे जलाने के लिए भट्टी भी निगम ने बनाई है.
  • जन्म तथा मृत्यु सम्बन्धी आंकड़ो का लेखा रखना.
  • गलियों, सड़कों, पुलों आदि का निर्माण तथा उनकी यथासमय मरम्मत करवाना.
  • आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की व्यवस्था करना.
  • भवन-निर्माण की सुविधाएँ देना और इस सम्बन्ध में नियम बनाना. नगर निगम अपने कर्मचारियों के रहने के लिए मकान भी बनवाता है.
  • जो मकान गिरने की अवस्था में होते है उनके मालिकों को नोटिस देता है और आवश्यकता पड़ने पर स्वयं गिरा देता है, जिससे जनता के जान-माल की हानि न होने पाए.

सामाजिक आर्थिक विकास सम्बन्धी कार्य – Functions Regarding Sociology Economic Development

  • 74वें संविधान सशोधन अधिनियम ने संविधान में 12वीं अनुसूची जोड़कर सामाजिक आर्थिक विकास तथा दरिद्रता उन्मूलन के लिए विभिन्न नगरीय संस्थाओं को दायित्व सौंपा है इस दृष्टि से नगर निगम में भी निम्नलिखित कार्यों की पूर्ति की अपेक्षा की जाती है-
  • निगम दिल्ली की जनता के सामाजिक आर्थिक विकास की योजना बनेगा तथा उनकी पूर्ति के प्रयास करेगा.
  • दिल्ली के पर्यावरण में प्रदुषण की मात्रा दिनों-दिन बढती जा रही है और उसने मानव जीवन के लिए खतरे पैदा कर दिए है. नगर निगम इस दृष्टि में योजना बनाकर दिल्ली के पर्यावरण को सुरक्षित बनाएगा.
  • निगम दिल्ली में रहने वाले अपंगों, मानसिक रूप से अल्पविकसित लोगों तथा अन्य प्रकार के दुर्बल एवं पुनर्वास बस्तियों में रहने वाले व्यक्तियों के हितों की रक्षा की व्यवस्था करेगा.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *