Gk Questions

10+ Gk Questions about of Alluri Sitarama Raju

Alluri Sitarama Raju Gk Questions in Hindi: अल्लूरी सीताराम राजू एक ऐसे क्रांतिकारी थे जिनकी प्रसंशा गांधी और सुभाष चन्द्र बोस ने भी की थी, अल्लूरी सीताराम राजू भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक क्रांतिकारी थे, सीताराम राजू ने अंग्रेज सत्ता के नाकों चने चबाता दिए थे, अंग्रेजो ने सीताराम राजू को पकडवाने के लिए दस हजार रुपए का नकद इनाम रखा था जोकि उस समय की एक बहुत बढ़ी धनराशी थी.

अल्लूरी सीताराम राजू के बारे में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

प्रश्न – अल्लूरी सीताराम राजू कौन थे?
उत्तर – भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक क्रांतिकारी

प्रश्न – जंगलों से भारत की स्वतंत्रता का अलख किस स्वतंत्रता संग्राम के एक क्रांतिकारी ने जगाया?
उत्तर – अल्लूरी सीताराम राजू

प्रश्न – महान क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू का जन्म कब और कहा हुआ?
उत्तर – 4 जुलाई 1897 विशाखापट्टणम जिले के पांड्रिक गांव में

प्रश्न – अल्लूरी सीताराम राजू की रूचि शिक्षा के साथ-साथ किसका अध्ययन किया?
उत्तर – वैद्यक और ज्योतिष

प्रश्न – अल्लूरी सीताराम राजू के पिता का नाम क्या था?
उत्तर – अल्लूरी वेंकट रामराजू

प्रश्न – बीरैयादौरा कौन था?
उत्तर – अल्लूरी सीताराम राजू का क्रांतिकारी साथी

प्रश्न – अल्लूरी सीताराम राजू को पकडवाने के लिए अंग्रेजो ने कितने रुपए का इनाम रखा था?
उत्तर – हजार रु नगद इनाम

प्रश्न – गदर पार्टी के नेता कौन थे?
उत्तर – बाबा पृथ्वी सिंह

प्रश्न – गोदावरी नदी के पास फैली किस पहाड़ियों पर सीताराम राजू और उसके साथी का आश्रयदात्री व प्रशिक्षण केन्द्र था जहा वे युद्ध के गुर सीखते, अभ्यास करते व आक्रमण की रणनीति बनाते?
उत्तर – नल्लईमल्लई पहा़डयों (इसी जगह को रम्पा कहा जाता था।)

प्रश्न – नल्लईमल्लई पहा़डयों में सीताराम राजू का विलुप्त और अन्तर्ध्यान हो जाने को अंग्रेज क्या कहते थे?
उत्तर – रम्पा फितूरी

प्रश्न – किस वर्ष में सीताराम राजू का मुकाबला असम राइफल्स से हुआ था?
उत्तर – ६ मई १९२४

Read Also:

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *