गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2020 के विजेता

हाल ही में कैलिफोर्निया शहर के बेवर्ली हिल्स में 77वे गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2020 की घोषणा की गयी है. गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2020 में कई पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की गयी है. यह गोल्डन ग्लोब अवार्ड पुरस्कार मनोरंजन के क्षेत्र में कलाकारों और सहकर्मियों को उनके अतुलनीय योगदान के लिए दिया जाता है. यह गोल्डन ग्लोब अवार्ड हर वर्ष हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन के द्वारा दिया जाता है. जबकि पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार 1944 में दिया गया था. इस बार सेरेमनी में फिल्म ‘1917’ सबसे ज्यादा चर्चा में रही थी. इस बार गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2020 में बेस्ट फिल्म, एक्ट्रेस, एक्टर, फिल्म, सपोर्टिंग एक्टर और बहुत से अवार्ड दिए गए है. हमने यहाँ पर गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2020 में दिए गए सभी अवार्ड की सूची जारी की है.

Golden Globe Awards 2020 Winners Complete list in Hindi


बेस्ट मोशन पिक्चर का अवार्ड फिल्म “1917” को दिया गया है.

बेस्ट एक्टर का अवार्ड “जोकिन फीनिक्स (जोकर)” को दिया गया है.

बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड “रीनी जेलवेगर” को दिया गया है.

बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड फिल्म 1917 के लिए “सैम मेंडिस” को दिया गया है.

बेस्ट म्यूजिकल और कॉमेडी मोशन पिक्चर का अवार्ड फिल्म “वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड” को दिया गया है.

बेस्ट परफॉर्मेंस इन टेलीविजन सीरीज (म्यूजिकल और कॉमेडी (एक्टर)) का अवार्ड “रैमी यूसुफ” को दिया गया है.

बेस्ट परफॉर्मेंस इन लिमिटेड सीरीज और मोशन पिक्चर- टेलीविजन (एक्टर) का अवार्ड “रसेल क्रो” को दिया गया है.

बेस्ट ड्रामा टेलीविजन सीरीज का अवार्ड “सक्सेशन” को दिया गया है.

बेस्ट परफॉर्मेंस इन टेलीविजन सीरीज (म्यूजिकल और कॉमेडी (एक्ट्रेस)) का अवार्ड “फोब वॉलर ब्रिज (फ्लीबैग)” को दिया गया है.

बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज मोशन पिक्चर का अवार्ड दक्षिण कोरिया की “पैरासाइट” को दिया गया है.

बेस्ट ड्रामा परफॉर्मेंस इन टेलीविजन सीरीज (एक्टर) का अवार्ड सक्सेशन सीरीज के लिए “ब्रायन कॉक्स” को दिया गया है.

बेस्ट मोशन पिक्चर स्क्रीनप्ले का अवार्ड “वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड” के लिए “क्वेंटिन टैरेंटीनो” को दिया गया है.

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- मोशन पिक्चर का अवार्ड रॉकेटमैन को “आय एम गोना लव मी अगेन” के लिए दिया गया है.

बेस्ट एनिमेटेडमोशन पिक्चर का अवार्ड “मिसिंग लिंक” को दिया गया है.

बेस्ट पर्फोरमेंस इन सपोर्टिंग रोल इन मोशन पिक्चर के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड “लॉरा डर्न” को दिया गया है.

बेस्ट म्यूजिकल और कॉमेडी टेलीविजन सीरीज का अवार्ड “फ्लीबैग” को दिया गया है.

बेस्ट सिरीज, लिमिटेड सीरीज और मोशन पिक्चर में सपोर्टिंग रोल एक्ट्रेस का अवार्ड “पैट्रीशिया आर्केट” को दिया गया है.

बेस्ट पर्फोरमेंस इन टेलीविजन सीरीज ड्रामा (एक्ट्रेस) का अवार्ड द क्राउन के लिए ओलिविया कॉलमैन को दिया गया है.

बेस्ट टेलीविजन (एक्ट्रेस) पर्फोरमेंस इन लिमिटेड सीरीज और मोशन पिक्चर का अवार्ड फोस/वर्डन के लिए “मिशेल विलियम्स” को दिया गया है.

बेस्ट टेलीविजन लिमिटेड सीरीज और मोशन पिक्चर का अवार्ड “चेरनोबिल” को दिया गया है.

बेस्ट मोशन पिक्चर ओरिजिनल स्कोर का अवार्ड जोकर के लिए हिल्डर गुडनाडोटिर को दिया गया है.

बेस्ट म्यूजिकल और कॉमेडी (एक्टर) पर्फोरमेंस इन मोशन पिक्चर का अवार्ड “टैरोन ईगर्टन” को दिया गया है.

बेस्ट पर्फोरमेंस इन मोशन पिक्चर में म्यूजिकल और कॉमेडी (एक्ट्रेस) का अवार्ड “ऑक्वाफीना” को दिया गया है.

सिरीज, लिमिटेड सीरीज और मोशन पिक्चर में सपोर्टिंग रोल के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड स्टैलन स्कार्सगार्ड (चेरनोबिल) को दिया गया है.

वर्ष 2020 के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स किसी भी फीमेल डायरेक्टर को नॉमिनेट नहीं मिला है. वर्ष 1984 में पहली और आखिरी बार महिला डायरेक्टर बार्बरा स्ट्रीसैंड ने ‘येंटल’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर खिताब जीता था. वंही भारत की बात करे तो भारतीय फिल्म को 18 साल से अवॉर्ड शो में नॉमिनेशन नहीं मिला है. 37 साल पहले गोल्डन ग्लोब अवार्ड में “गांधी” ने बेस्ट फिल्म का अवार्ड जीता था.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *