Current Affairs Hindi – 1 नवम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

Hindi Current Affairs 1 November 2025 General Awareness

1 November 2025 Current Affairs Hindi – 1 नवम्बर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 1 नवम्बर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 1 November 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Current Affairs Hindi 1 November 2025 gk questions and answers

Q: हर साल 1 नवंबर को इनमे से कौन-सा राज्य अपना स्थापना दिवस नहीं मनाता है?
A) महाराष्ट्र
B) कर्नाटक
C) केरल
D) हरियाणा
Answer: A) महाराष्ट्र

Q: विश्व शाकाहारी दिवस (World Vegetarian Day) प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
A) 30 अक्टूबर
B) 31 अक्टूबर
C) 2 नवंबर
D) 1 नवंबर
Answer: D) 1 नवंबर

Q: हाल ही में 78 वर्ष की आयु में निधन हुए मैनुअल फ्रेडरिक किस खेल से संबंधित थे?
A) फुटबॉल
B) एथलेटिक्स
C) हॉकी
D) कुश्ती
Answer: C) हॉकी

Q: “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में कितने Guinness World Records™ बनाए हैं?
A) एक
B) तीन
C) दो
D) चार
Answer: B) तीन

Q: हाल ही में हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) और गूगल की साझेदारी मुख्य रूप से किस क्षेत्र से संबंधित है?
A) कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI)
B) अंतरिक्ष अनुसंधान
C) 5G तकनीक
D) नवीकरणीय ऊर्जा
Answer: A) कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI)

Q: राष्ट्रीय समुद्री मत्स्य जनगणना (MFC) 2025 के गृह-गणना चरण का शुभारंभ हाल ही में कहाँ किया गया?
A) कोच्चि
B) मुंबई
C) चेन्नई
D) विशाखापट्टनम
Answer: A) कोच्चि

Q: श्री राज कुमार अरोड़ा ने 1 नवंबर 2025 को किस पद का कार्यभार संभाला?
A) रक्षा सचिव
B) वित्तीय सलाहकार (रक्षा सेवाएँ)
C) वित्त सचिव
D) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
Answer: B) वित्तीय सलाहकार (रक्षा सेवाएँ)

Read Also...  28 अक्टूबर 2018 कर्रेंट अफेयर्स (सामयिकी) - 28 October 2018 Current Affairs in Hindi

Q: हाल ही में UNESCO ने लखनऊ को किस श्रेणी में Creative City का दर्जा दिया है?
A) City of Literature
B) City of Gastronomy
C) City of Music
D) City of Crafts
Answer: B) City of Gastronomy अर्थात् “खानपान की नगरी

Note: यहाँ प्रकाशित 1 नवम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *