today-current-affairs-10-august-2025

Today Gk Hindi: 10 August 2025 Current Affairs | आज के करंट अफेयर्स 10 अगस्त 2025

10 August 2025 current affairs in Hindi for competitive exams

10 August 2025 Current Affairs in Hindi: 10 अगस्त 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 10 अगस्त 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (today current affairs 10 august 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

10 August 2025 today in current affairs in Hindi with questions and answers

Q1: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में हाल ही में किस खनिज समूह का संभावित भंडार खोजा गया है?
a) आयरन–जस्ता
b) सोना–चांदी
c) निकल–कॉपर–प्लैटिनम
d) कोयला–गैस
Ans. c) निकल–कॉपर–प्लैटिनम ((Ni–Cu–PGE) सल्फाइड खनिजीकरण)

Q2: विदेश मंत्रालय के अनुसार मोल्दोवा किस संगठन का 107वां सदस्य बनने की घोषणा की?
a) ग्रीन पीस
b) संयुक्त राष्ट्र
c) अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए)
d) वर्ल्ड बैंक
Ans. c) अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए)

Q3: पंजाब सरकार किस अधिनियम के तहत सांकेतिक भाषा दुभाषियों और अनुवादकों को सूचीबद्ध करेगी?
a) महिला सशक्तिकरण अधिनियम
b) शिक्षा अधिकार अधिनियम
c) दिव्यांगजन अधिनियम
d) किशोर न्याय अधिनियम, 2015
Ans. d) किशोर न्याय अधिनियम, 2015

Q4: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किस पर 50% शुल्क बढ़ाने का आदेश दिया?
a) भारतीय आयात
b) कृषि उत्पाद
c) इलेक्ट्रॉनिक्स
d) तेल और गैस
Ans. a) भारतीय आयात

Q5: एस. राधा चौहान को हाल ही में किस आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
a) राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग
b) जलवायु परिवर्तन आयोग
c) विकास आयोग
d) क्षमता निर्माण आयोग
Ans. d) क्षमता निर्माण आयोग

Q6: EPFO ने हाल ही में किस प्रक्रिया के लिए फेस ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य किया है?
a) यूएएन निर्माण और अपडेट
b) बैंक खाता अपडेट
c) पासपोर्ट आवेदन
d) पेंशन प्रक्रिया
Ans. a) यूएएन निर्माण और अपडेट

Read Also...  4 मार्च 2024 करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

Q7: दिल्ली विधान सभा हाल ही में किस रूप में के संदर्भ में संचालित हो रही है है?
a) ऊर्जा संरक्षण
b) प्रदूषण नियंत्रण
c) स्मार्ट सिटी पहल
d) पहली पूरी सौर ऊर्जा से संचालित विधान सभा
Ans. d) पहली पूरी सौर ऊर्जा से संचालित विधान सभा

Q8. विश्व शेर दिवस कब मनाया जाता है?
a) 8 अगस्त
b) 10 अगस्त
C) 9 अगस्त
d) 11 अगस्त
Ans. b) 10 अगस्त

Note: यहाँ प्रकाशित 10 अगस्त 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *