today-current-affairs-11-august-2025

Today Gk Hindi: 11 August 2025 Current Affairs | आज के करंट अफेयर्स 11 अगस्त 2025

11 August 2025 current affairs in Hindi for competitive exams

11 August 2025 Current Affairs in Hindi: 11 अगस्त 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 11 अगस्त 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (today current affairs 11 august 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

11 August 2025 today in current affairs in Hindi with questions and answers

Q1. हेपेटाइटिस-डी को हाल ही में किस संगठन ने कैंसरकारक घोषित किया?
a) यूनेस्को
b) FAO
c) IMF
d) WHO
Ans. d) WHO

Q2. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में कितनी वृद्धि हुई?
a) 37%
b) 57%
c) 47%
d) 67%
Ans. c) 47%

Q3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत रत्न डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया?
a) मुंबई
b) अहमदाबाद
c) लखनऊ
d) पूसा, नई दिल्ली
Ans. d) पूसा, नई दिल्ली

Q4. कबक यानो किस राज्य की पर्वतारोही हैं, जिन्होंने हाल ही में माउंट किलिमंजारो पर फतह की?
a) अरुणाचल प्रदेश
b) असम
c) नागालैंड
d) मणिपुर
Ans. a) अरुणाचल प्रदेश

Q5. Housing.com और ISB की रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2025 में हाउसिंग प्राइस इंडेक्स (HPI) कितना रहा?
a) 128
b) 120
c) 135
d) 132
Ans. d) 132

Q6. भारतजेन एआई प्लेटफॉर्म कितनी भाषाओं का समर्थन करेगा, जिसकी घोषणा हाल ही में भारत सरकार ने की ?
a) 18
b) 22
c) 20
d) 25
Ans. b) 22

Note: यहाँ प्रकाशित 11 अगस्त 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.

Read Also...  21-March-2022 Current Affairs in Hindi
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *