Current Affairs Hindi 12 सितम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
Hindi Current Affairs 12 September 2025 General Awareness
12 September 2025 Current Affairs Hindi – 12 सितम्बर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 12 सितम्बर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 12 September 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Current Affairs Hindi 12 September 2025 gk questions and answers
Q1. भारत रत्न भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती हाल ह इमे किस वर्ष मनाई जा रही है?
a) 2023
b) 2025
c) 2024
d) 2026
Answer: b) 2025
Q2. हीरो मोटोकॉर्प ने अपने नए CEO के रूप में किसे हाल ही में नियुक्त किया है?
a) हर्षवर्धन चितले
b) पवन मुंजाल
c) आनंद महिंद्रा
d) विजय मल्होत्रा
Answer: a) हर्षवर्धन चितले
Q3. हाल ही में मैक्स वेरस्टापेन ने 2025 की कौन-सी ग्रां प्री में जीत दर्ज की?
a) जर्मन ग्रां प्री
b) फ्रेंच ग्रां प्री
c) ब्रिटिश ग्रां प्री
d) इटालियन ग्रां प्री
Answer: d) इटालियन ग्रां प्री
Q4. RBI 13 सितंबर 2025 को ₹100 का स्मारक सिक्का जारी करेगा यह सिक्का किसके सम्मान में जारी किया जा रहा है?
a) पंडित रविशंकर
b) लता मंगेशकर
c) बिस्मिल्ला ख़ान
d) भूपेन हजारिका
Answer: d) भूपेन हजारिका
Q5. यूनुस अहमद को हाल ही में कौन-सा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिला?
a) कैमल इंटरनेशनल अवार्ड
b) ग्लोबल बिजनेस अवार्ड
c) अरब एक्सीलेंस अवार्ड
d) गोल्डन लीडरशिप अवार्ड
Answer: a) कैमल इंटरनेशनल अवार्ड
Q6. हाल ह मे पीएनबी ने किस राज्य सरकार के साथ ₹21,000 करोड़ का MoU साइन किया है?
a) महाराष्ट्र
b) गुजरात
c) राजस्थान
d) उत्तर प्रदेश
Answer: c) राजस्थान
Q7. किस देश की एजेंसी (FMBA) ने हाल ही में कोलन कैंसर (बृहदान्त्र कैंसर) का टीका तैयार किया है?
a) अमेरिका
b) रूस
c) फ्रांस
d) जापान
Answer: b) रूस
Q8. भारत 28वीं एशियन टेबल टेनिस टीम चैम्पियनशिप 11 से 15 अक्टूबर, 2025 तक कहाँ आयोजित करेगा?
a) चेन्नई
b) भुवनेश्वर
c) नई दिल्ली
d) मुंबई
Answer: b) भुवनेश्वर
Note: यहाँ प्रकाशित 12 सितम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.