Current Affairs Hindi 15 सितम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
Hindi Current Affairs 15 September 2025 General Awareness
15 September 2025 Current Affairs Hindi – 15 सितम्बर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 15 सितम्बर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 15 September 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Current Affairs Hindi 15 September 2025 gk questions and answers
Q1. डॉ. गीता वाणी रायसम ने हाल ही में किस संस्था के निदेशक का पद संभाला?
a) NIScPR
b) DRDO
c) ISRO
d) ICMR
Answer: a) NIScPR
Q2. IEPFA किस मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है, जिसने हाल ही में अपना 9वां स्थापना दिवस मनाया?
a) कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय
b) वित्त मंत्रालय
c) गृह मंत्रालय
d) शिक्षा मंत्रालय
Answer: a) कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय
Q3. हिमाचल प्रदेश के लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में कितने करोड़ रुपये का राहत पैकेज घोषित किया?
a) ₹1,500 करोड़
b) ₹1,000 करोड़
c) ₹1,200 करोड़
d) ₹2,000 करोड़
Answer: a) ₹1,500 करोड़
Q4. फ्रांस के नए प्रधानमंत्री के रूप में कौन नियुक्त हुए है?
a) जीन कास्टेक्स
b) एलिजाबेथ बोर्न
c) निकोलस सार्कोज़ी
d) सेबास्टियन लेकोर्नू
Answer: d) सेबास्टियन लेकोर्नू
Q5. राष्ट्रीय खेल विज्ञान अनुसंधान केंद्र (NCSSR) किस संस्था से जुड़ा है, जिसने हाल ही में IIT) दिल्ली के साथ MoU किए है?
a) NITI आयोग
b) IOA
c) भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI)
d) AIIMS
Answer: c) भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI)
Q6. गुयाना में राष्ट्रपति इरफान अली कब पुनः दूसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित हुए?
a) 1 सितम्बर 2025
b) 1 अगस्त 2025
c) 9 सितम्बर 2025
d) 10 सितम्बर 2025
Answer: a) 1 सितम्बर 2025
Q7. विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (WSPD) कब मनाया जाता है?
a) 8 सितंबर
b) 9 सितंबर
c) 11 सितंबर
d) 10 सितंबर
Answer: d) 10 सितंबर
Q8. ऑस्ट्रेलिया “घोस्ट शार्क” नामक किस प्रकार के वाहन का विकास कर रहा है?
a) स्वायत्त अंडरसी वाहन (XL-AUV)
B) ड्रोन
c) फाइटर जेट
d) रॉकेट
Answer: a) स्वायत्त अंडरसी वाहन (XL-AUV)
Note: यहाँ प्रकाशित 15 सितम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.