Current Affairs Hindi – 20 जनवरी 2026 करेंट अफेयर्स
- Gk Section
- Posted on
20 January 2026 Current Affairs Hindi – 20 जनवरी 2026 आज के करंट अफेयर्स प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 20 जनवरी 2026 दैनिक करेंट अफेयर्स (School Assembly 20 January 2026) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
20 January 2026 Current Affairs Questions and Answers in Hindi
राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
पीएम मोदी ने किया यूएई राष्ट्रपति का भव्य स्वागत: ‘भाई को लेने आया हूं’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली हवाई अड्डे पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का प्रोटोकॉल तोड़कर गर्मजोशी से स्वागत किया. मोदी ने उन्हें अपना ‘भाई’ कहकर संबोधित किया और अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए. इस संक्षिप्त यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कई रणनीतिक समझौतों पर हस्ताक्षर हुए, जो द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई देंगे.
विदेश मंत्री जयशंकर की दो टूक: ‘पड़ोस में आतंक का बुनियादी ढांचा न पालें’
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पोलैंड के विदेश मंत्री रादोस्लाव सिकोर्स्की के साथ द्विपक्षीय बैठक में बिना नाम लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत लंबे समय से सीमा पार आतंकवाद की चुनौती से जूझ रहा है. उन्होंने वैश्विक समुदाय से आह्वान किया कि आतंकी बुनियादी ढांचे को खाद-पानी देने वाली शक्तियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जाए. पोलैंड ने भी भारत की चिंताओं का समर्थन किया.
लखनऊ में पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन: लोकतांत्रिक गरिमा पर मंथन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 86वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन शुरू हो गया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन किया. सम्मेलन में विधानमंडलों के कामकाज में सुधार, सदन की मर्यादा बनाए रखने और तकनीक के माध्यम से संसदीय प्रक्रियाओं को अधिक पारदर्शी बनाने पर गहन चर्चा की जा रही है. इसमें देशभर की विधानसभाओं के अध्यक्ष भाग ले रहे हैं.
गणतंत्र दिवस परेड: दिल्ली पुलिस ने पहली बार शुरू की डिजिटल पार्किंग हेल्प डेस्क
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 26 जनवरी की परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. पहली बार कर्तव्य पथ पर पार्किंग की समस्या दूर करने के लिए ‘मगल’ ऐप और 12 स्थानों पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है. एआई-आधारित लोकेशन सिस्टम की मदद से लोग भीड़ के बीच अपनी गाड़ी आसानी से ढूंढ सकेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी और एआई कैमरों का जाल बिछाया गया है.
अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स
भारत-यूएई के बीच रणनीतिक सहयोग: ऊर्जा और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर हुए कई करार
यूएई के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों ने कई महत्वपूर्ण समझौतों (MoUs) पर मुहर लगाई. इनमें स्वच्छ ऊर्जा, बंदरगाहों के विकास और डिजिटल अर्थव्यवस्था में सहयोग शामिल है. भारत और यूएई ने तेल और गैस की आपूर्ति को और अधिक सुगम बनाने के लिए लॉजिस्टिक पार्टनरशिप पर भी सहमति जताई है. यह रणनीतिक गठबंधन पश्चिमी एशिया में भारत की आर्थिक स्थिति को और मजबूत करेगा.
उत्तर कोरिया और जापान में गिरती जन्म दर: सरकारों ने बढ़ाए गर्भनिरोधकों पर टैक्स
एशियाई देशों में जनसंख्या असंतुलन एक गंभीर चुनौती बनकर उभरा है. उत्तर कोरिया और जापान में जन्म दर में भारी गिरावट के बाद सरकारों ने इसे बढ़ाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया ने कॉन्डम और गर्भनिरोधक दवाओं पर भारी टैक्स लगा दिया है ताकि आबादी बढ़ाई जा सके. वहीं जापान ने युवा जोड़ों को शादी और बच्चे पैदा करने के लिए विशेष आर्थिक प्रोत्साहन देना शुरू किया है.
खेल करंट अफेयर्स
अंडर-19 विश्व कप: भारत ने अमेरिका को 6 विकेट से रौंदा, हेनिल पटेल के 5 विकेट
जिम्बाब्वे में आयोजित अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के अपने शुरुआती मैच में भारतीय टीम ने अमेरिका पर एकतरफा जीत दर्ज की. भारतीय गेंदबाज हेनिल पटेल ने मात्र 16 रन देकर 5 विकेट झटके, जिससे अमेरिका की टीम 107 रनों पर ही सिमट गई. भारत ने अभिज्ञान कुंडू की 42 रनों की पारी की मदद से आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत इस टूर्नामेंट में अपने खिताब की रक्षा करने के उद्देश्य से उतरा है.
इंडिया ओपन बैडमिंटन: लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में, प्रणॉय और श्रीकांत बाहर
नई दिल्ली के केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में चल रहे इंडिया ओपन में भारत के लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान के केंटा निशिमोतो को सीधे सेटों में हराकर अंतिम आठ में जगह बना ली है. हालांकि, अन्य भारतीय खिलाड़ियों के लिए दिन निराशाजनक रहा. एचएस प्रणॉय और के. श्रीकांत अपने-अपने मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. सात्विक-चिराग की जोड़ी को भी उलटफेर का सामना करना पड़ा.
वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL): यूपी वॉरियर्ज की पहली जीत, हरलीन देओल का तूफान
डब्ल्यूपीएल के रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज ने मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपना खाता खोला. यूपी की जीत की मुख्य सूत्रधार हरलीन देओल रहीं, जिन्होंने 39 गेंदों पर 74 रनों की आक्रामक पारी खेली. मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 101 रन ही बना सकी थी. इस जीत ने अंक तालिका में रोमांच बढ़ा दिया है.
विराट कोहली की आईसीसी रैंकिंग में बादशाहत: वनडे में फिर बने नंबर एक
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. कोहली ने हमवतन रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि प्राप्त की. दिसंबर माह में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ के सम्मान से भी नवाजा गया है. 53 महीनों के अंतराल के बाद कोहली की नंबर एक पर वापसी उनके उत्कृष्ट फॉर्म को दर्शाती है.
शिक्षा करंट अफेयर्स
दिल्ली नर्सरी दाखिला 2026: स्कूलों ने जारी की पहली अंक सूची (Marks List)
दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले के लिए पहली अंक सूची जारी कर दी गई है. यह सूची 100 पॉइंट सिस्टम के आधार पर तैयार की गई है, जिसमें पड़ोस (Neighbourhood), सिबलिंग और एलुमनाई जैसे मानदंडों को प्राथमिकता दी गई है. अभिभावक अब सूची के आधार पर स्कूलों में दस्तावेजों का सत्यापन करा सकेंगे. सीटों के आवंटन के लिए कंप्यूटर आधारित ड्रॉ अगले सप्ताह आयोजित किए जाएंगे.
एमसीडी स्कूलों में ‘स्कूल चलो अभियान’: शत-प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य
दिल्ली नगर निगम (MCD) ने स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए ‘स्कूल चलो अभियान’ शुरू किया है. इसके तहत शिक्षक उन बस्तियों का दौरा करेंगे जहां बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं या बीच में पढ़ाई छोड़ चुके हैं. इस अभियान का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में नामांकन दर को बढ़ाना और ड्रॉपआउट बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से वापस जोड़ना है.
स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव: कक्षा 6 से 8 के लिए एआई (AI) आधारित नए अध्याय
तकनीकी विकास को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने एनसीईआरटी के माध्यम से माध्यमिक कक्षाओं के पाठ्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस के बुनियादी पाठ शामिल किए हैं. नए शैक्षणिक सत्र से छात्र एआई के नैतिक उपयोग और कोडिंग की बुनियादी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इस पहल का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल युग की भविष्य की जरूरतों के लिए तैयार करना है.
कार्यक्रम/इवेंट करंट अफेयर्स
विश्व पुस्तक मेला 2026: भारत मंडपम में सजी किताबों की दुनिया
दिल्ली के प्रगति मैदान (भारत मंडपम) में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में इस बार रिकॉर्ड भीड़ उमड़ रही है. मेले में 35 से अधिक देशों के प्रकाशक हिस्सा ले रहे हैं. इस वर्ष की थीम ‘सांस्कृतिक विविधता और भविष्य की चुनौतियां’ रखी गई है. युवाओं में विशेष रूप से हिंदी साहित्य और एआई आधारित इंटरैक्टिव किताबों के प्रति जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है.
दावोस विश्व आर्थिक मंच: यूपी प्रतिनिधिमंडल ने 11 हजार करोड़ के निवेश पर किए हस्ताक्षर
स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (WEF) की बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने वैश्विक कंपनियों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें कीं. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की अगुवाई में कुल 11,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर मुहर लगी है. ये निवेश मुख्य रूप से एआई सेंटर, डेटा एनालिटिक्स और क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में किए जाएंगे, जिससे नोएडा और लखनऊ में हजारों नौकरियां पैदा होंगी.
पहली बार/उपलब्धि करंट अफेयर्स
मुंबई मैराथन 2026: पहली बार 65,000 धावकों ने हिस्सा लेकर बनाया रिकॉर्ड
मुंबई मैराथन के 21वें संस्करण ने भागीदारी का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. पहली बार 65,000 से अधिक लोगों ने विभिन्न श्रेणियों में दौड़ लगाकर ‘स्वस्थ भारत’ का संदेश दिया. इथियोपिया के तादु अकाते ने पुरुष वर्ग में और अबेराश मिन्सेवो ने महिला वर्ग में एलीट खिताब जीता. इस आयोजन की भव्यता ने मुंबई को एक बार फिर एथलेटिक्स का वैश्विक केंद्र बना दिया है.
भारत का आईफोन (iPhone) निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर: 50 अरब डॉलर का आंकड़ा पार
‘मेक इन इंडिया’ पहल को बड़ी सफलता मिली है, जहाँ भारत ने वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान आईफोन का निर्यात 50 अरब डॉलर (करीब 4.15 लाख करोड़ रुपये) के पार पहुंचा दिया है. एप्पल के प्रमुख सप्लायर्स द्वारा भारत में विनिर्माण इकाइयां बढ़ाने से देश अब वैश्विक स्मार्टफोन सप्लाई चेन का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बन गया है.
दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने नागपुर में डाला वोट
महाराष्ट्र में हुए स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान नागपुर में एक विशेष दृश्य देखने को मिला. ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ धारक दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ज्योति ने अपनी ऊंगली पर स्याही का निशान दिखाते हुए लोगों से अपील की कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी को वोट जरूर डालना चाहिए.
दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र की उपलब्धि: एक ही दिन में 81 नए आरोग्य केंद्रों का उद्घाटन
राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है. मुख्यमंत्री ने एक ही दिन में 81 नए ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिरों’ (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) का लोकार्पण किया. इसके साथ ही दिल्ली में ऐसे केंद्रों की कुल संख्या 319 हो गई है. इन केंद्रों पर 80 से अधिक प्रकार की जांच और दवाएं निःशुल्क उपलब्ध होंगी.
खोज से संबंधित करंट अफेयर्स
एम्स रायबरेली का शोध: रेटिना की बीमारी पहचानने में गूगल ‘जेमिनी’ चैटजीपीटी से बेहतर
एम्स रायबरेली के नेत्र रोग विभाग द्वारा किए गए एक महत्वपूर्ण अध्ययन में पाया गया कि गूगल का एआई मॉडल ‘जेमिनी’ आंखों की रेटिना बीमारियों के सटीक निदान में 87% सफल है. तुलनात्मक रूप से चैटजीपीटी की सटीकता मात्र 40% रही. शोध के अनुसार, एआई मॉडल डॉक्टरों की तुलना में बहुत तेज (मात्र 20-22 सेकंड में) परिणाम देते हैं, जो भविष्य की स्क्रीनिंग प्रक्रियाओं के लिए क्रांतिकारी साबित होगा.
कैंसर के इलाज में नई उम्मीद: भारतीय वैज्ञानिकों ने विकसित की ‘नैनो-चिप’ तकनीक
आईआईटी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी आधुनिक नैनो-चिप विकसित की है जो शरीर के रक्त प्रवाह में ही कैंसर की शुरुआती कोशिकाओं के संकेतों को पहचान सकती है. यह तकनीक पारंपरिक बायोप्सी की तुलना में बहुत कम समय में और सटीक परिणाम देती है. इस खोज से कैंसर का पता पहले चरण में ही लगाया जा सकेगा, जिससे इलाज की सफलता दर कई गुना बढ़ जाएगी.
इसरो (ISRO) की भविष्य की खोज: 2026 में अंतरिक्ष यात्रियों के साथ उड़ेगा ‘गगनयान’
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने पुष्टि की है कि ‘गगनयान’ मिशन के लिए चालक दल के मॉड्यूल का अंतिम परीक्षण सफल रहा है. इसरो 2026 में पहली बार भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहा है. इसके साथ ही एक विशेष रोबोट ‘व्योममित्र’ को भी इस मिशन के दौरान भेजा जाएगा ताकि मानव सुरक्षा के मानकों को परखा जा सके.
अमेजन के जंगलों में मिली प्राचीन सभ्यता: 10,000 साल पुराने शहर के मिले अवशेष
पुरातत्वविदों ने ‘लिडार’ (LiDAR) तकनीक का उपयोग करते हुए अमेजन के घने जंगलों के नीचे एक विशाल प्राचीन शहर के अवशेष खोजे हैं. यह सभ्यता करीब 10,000 साल पुरानी मानी जा रही है. वहाँ उन्नत कृषि प्रणालियों, नहरों के जाल और बड़े सामुदायिक भवनों के साक्ष्य मिले हैं, जो मानव सभ्यता के विकास की हमारी समझ को पूरी तरह बदल सकते हैं.
बालों के झड़ने का प्रभावी इलाज: वैज्ञानिकों ने खोजा ‘डीऑक्सीराइबोस’ शुगर जेल
ब्रिटेन की शेफील्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने बालों के झड़ने (Alopecia) की समस्या के समाधान की दिशा में एक बड़ी खोज की है. परीक्षणों में पाया गया कि ‘डीऑक्सीराइबोस’ नामक शुगर जेल बालों की जड़ों में रक्त संचार बढ़ाकर उन्हें 80-90% तक वापस उगाने में सक्षम है. यह जेल पूरी तरह प्राकृतिक है और इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं पाए गए हैं.
अंटार्कटिका में बर्फ के नीचे मिली ‘मीठे पानी की विशाल झील’
वैज्ञानिकों ने अंटार्कटिका की हजारों फीट मोटी बर्फ की परतों के नीचे एक विशाल मीठे पानी की झील का पता लगाया है. शोधकर्ताओं का मानना है कि इस झील में ऐसे सूक्ष्म जीव हो सकते हैं जो लाखों सालों से दुनिया से कटे हुए हैं. यह खोज पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति और बाहरी ग्रहों पर जीवन की संभावनाओं को समझने में सहायक होगी.
नया आविष्कार: भारतीय इंजीनियरों ने बनाया हवा से शुद्ध पानी बनाने वाला यंत्र
बेंगलुरु के एक स्टार्टअप ने एक ऐसा उपकरण विकसित किया है जो वातावरण की नमी को सोखकर उसे पीने योग्य शुद्ध पानी में बदल देता है. यह यंत्र सौर ऊर्जा से चलता है और उन सूखाग्रस्त क्षेत्रों के लिए वरदान साबित हो सकता है जहाँ पानी की भारी किल्लत है. इस तकनीक को ‘अर्थशॉट’ जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए भी नामांकित किया गया है.
Hindi Current Affairs 20 January 2026 General Awareness
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का दिल्ली हवाई अड्डे पर प्रोटोकॉल तोड़कर स्वागत किया?
उत्तर: ख. संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किस देश के विदेश मंत्री के साथ बैठक में ‘सीमा पार आतंकवाद’ के खिलाफ वैश्विक समुदाय से ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाने का आह्वान किया?
उत्तर: ख. पोलैंड
लखनऊ में आयोजित ’86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन’ का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
उत्तर: ख. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड के दौरान पार्किंग की समस्या को हल करने के लिए पहली बार किस डिजिटल सुविधा की शुरुआत की है?
उत्तर: ख. मगल ऐप और डिजिटल हेल्प डेस्क
गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह की सुरक्षा के लिए दिल्ली में किस तकनीक का व्यापक उपयोग किया जा रहा है?
उत्तर: ख. सीसीटीवी और एआई (AI) कैमरों का जाल
पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में ‘संसदीय पारदर्शिता’ के लिए किस माध्यम पर सबसे अधिक जोर दिया गया है?
उत्तर: ख. डिजिटल तकनीक और आधुनिक संचार माध्यम