Current Affairs Hindi – 20 नवम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

Hindi Current Affairs 20 November 2025 General Awareness

20 November 2025 Current Affairs Hindi – 20 नवम्बर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 20 नवम्बर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 20 November 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Current Affairs Hindi 20 November 2025 gk questions and answers

Q. 20 नवंबर 2025 को पटना के गांधी मैदान में 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ कौन लेने जा रहे हैं?
A) तेजस्वी यादव
B) सुशील मोदी
C) नीतीश कुमार
D) सम्राट चौधरी
Answer: C) नीतीश कुमार

Q. हाल ही में इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार (2024) 20 नवंबर 2025 को किसे प्रदान किया गया?
A) मिशेल बैचलेट
B) एंजेला मर्केल
C) जेसिंडा अर्डर्न
D) कमला हैरिस
Answer: A) मिशेल बैचलेट

Q. सिख धर्म के 9वें गुरु, गुरु तेग बहादुर सिंह जी का 350वां शहीदी दिवस हाल ही में कब मनाया जाएगा?
A) 20 नवंबर 2025
B) 24 नवंबर 2025
C) 22 नवंबर 2025
D) 26 नवंबर 2025
Answer: B) 24 नवंबर 2025

Q. पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2026 में डेज़र्ट पाम अचीवमेंट अवॉर्ड (एक्टर) हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अभिनेता को मिलेगा?
A) ब्रैड पिट
B) टॉम हैंक्स
C) जॉनी डेप
D) लियोनार्डो डिकैप्रियो
Answer: D) लियोनार्डो डिकैप्रियो

Q. भारत का पहला टेस्ला सेंटर कहाँ लॉन्च किया जाएगा?
A) मुंबई
B) गुरुग्राम
C) बेंगलुरु
D) नोएडा
Answer: B) गुरुग्राम

Q. हाल ही में किस बैंक ने 44.9 अरब डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड बनने का गौरव हासिल किया?
A) HDFC Bank
B) SBI
C) ICICI Bank
D) Axis Bank
Answer: A) HDFC Bank

Read Also...  Hindi Current Affairs Quiz 19 December 2017 for SSC Exam

Q. अमेरिका ने किस देश को हाल ही में “Major Non-NATO Ally (MNNA)” का दर्जा दिया है?
A) भारत
B) कतर
C) सऊदी अरब
D) यूएई
Answer: C) सऊदी अरब

Q. डेल टेक्नोलॉजीज़ इंडिया में कंज़्यूमर सेल्स बिजनेस के नए सीनियर डायरेक्टर और GM हाल ही में कौन बने हैं?
A) अनुराग अरोड़ा
B) संदीप माथुर
C) अमित मित्तल
D) रजत शर्मा
Answer: A) अनुराग अरोड़ा

Note: यहाँ प्रकाशित 20 नवम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *