Current Affairs Hindi 21 सितम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
Hindi Current Affairs 21 September 2025 General Awareness
21 September 2025 Current Affairs Hindi – 21 सितम्बर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 21 सितम्बर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 21 September 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Current Affairs Hindi 21 September 2025 gk questions and answers
Q1. 14 सितम्बर 2025 को उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन के सचिव के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया?
a) राजीव वर्मा
b) श्रीनिवास इन्जेटी
c) टी. वी. सोमनाथन
d) अमित खरे
Answer: d) अमित खरे
Q2. INS निस्टर किस प्रकार का जहाज है, जिसने हाल ही में सिंगापुर के चांगि नेवल बेस में अपना पहला पोर्ट कॉल किया ?
a) डाइविंग सपोर्ट वेसल (DSV)
b) मिसाइल डिस्ट्रॉयर
c) एयरक्राफ्ट कैरियर
d) पेट्रोल वेसल
Answer: a) डाइविंग सपोर्ट वेसल (DSV)
Q3. 12 सितंबर 2025 को भारत के कितने नए स्थलों को यूनेस्को विश्व धरोहर की अस्थायी सूची में शामिल किया गया?
a) पाँच
b) छह
c) आठ
d) सात
Answer: d) सात
Q4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16वाँ संयुक्त कमांडर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया?
a) कोलकाता
b) नई दिल्ली
c) पुणे
d) चेन्नई
Answer: a) कोलकाता (ईस्टर्न कमांड मुख्यालय में )
Q5. किस देश ने हाल ही में दुनिया की पहली कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) संचालित कैबिनेट मंत्री नियुक्त की?
a) जापान
b) अमेरिका
c) जर्मनी
d) अल्बानिया
Answer: d) अल्बानिया
Q6. आईएनएस अरावली का कमीशनिंग हाल ही में कहाँ किया गया?
a) मुंबई
b) गुरुग्राम
c) विशाखापट्टनम
d) कोच्चि
Answer: b) गुरुग्राम
Q7. ITCP के सहयोग से पहली बार एशियाई विशाल कछुए का सफल कृत्रिम ऊष्मायन हाल ही में किस राज्य के प्राणी उद्यान में हुआ?
a) मणिपुर
b) असम
c) नागालैंड
d) त्रिपुरा
Answer: a) मणिपुर
Q8. 10वाँ आयुर्वेद दिवस कब मनाया जाएगा?
a) 23 सितंबर 2025
b) 21 सितंबर 2025
c) 25 सितंबर 2025
d) 27 सितंबर 2025
Answer: a) 23 सितंबर 2025
Q9. NHAI के ISBs का कुल मूल्य हाल ही में कितने करोड़ रुपये पार कर गया है?
a) ₹10,000 करोड़
b) ₹5,000 करोड़
c) ₹8,000 करोड़
d) ₹12,000 करोड़
Answer: a) ₹10,000 करोड़
Q10. भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद ने हाल ही में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय कैंपस कहाँ खोला?
a) सिंगापुर
b) अबू धाबी
c) लंदन
d) दुबई
Answer: d) दुबई
Q11: अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस कब मनाया जाता है?
A. 20 सितंबर
B. 22 सितंबर
C. 23 सितंबर
D. 21 सितंबर
Answer: D. 21 सितंबर
Q12: विश्व अल्ज़ाइमर दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है?
A. 21 सितंबर
B. 19 सितंबर
C. 20 सितंबर
D. 22 सितंबर
Answer: A. 21 सितंबर
Note: यहाँ प्रकाशित 21 सितम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.