Current Affairs Hindi – 22 नवम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
Hindi Current Affairs 22 November 2025 General Awareness
22 November 2025 Current Affairs Hindi – 22 नवम्बर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 22 नवम्बर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 22 November 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Current Affairs Hindi 22 November 2025 gk questions and answers
Q. विश्व टेलीविजन दिवस (World Television Day) कब मनाया जाता है?
A) 21 नवंबर
B) 19 नवंबर
C) 20 नवंबर
D) 22 नवंबर
Answer: A) 21 नवंबर
Q. गूगल ने अपना नया AI इंफ्रास्ट्रक्चर हार्डवेयर इंजीनियरिंग सेंटर हाल ही में कहाँ खोला है?
A) सियोल, दक्षिण कोरिया
B) सिंगापुर
C) टोक्यो, जापान
D) ताइपे, ताइवान
Answer: D) ताइपे, ताइवान
Q. हाल ही में भारत सरकार ने चार लेबर कोड कब से तुरंत प्रभाव से लागू किए?
A) 21 नवंबर 2025
B) 1 अक्टूबर 2025
C) 15 नवंबर 2025
D) 26 जनवरी 2026
Answer: A) 21 नवंबर 2025
Q. राष्ट्रीय खातों की नई श्रृंखला भारत सरकार कब जारी करेगी, जिसका आधार वर्ष 2022–23 होगा?
A) 1 अप्रैल 2026
B) 31 मार्च 2026
C) 15 अगस्त 2026
D) 27 फरवरी 2026
Answer: D) 27 फरवरी 2026
Q. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में कौन-सा कार्यकाल पूरा कर शपथ ली है?
A) 10वां
B) 8वां
c) 9वां
D) 11वां
Answer: A) 10वां कार्यकाल
Q. हाल ही में दुनिया के तीसरे सबसे धनवान व्यक्ति के रूप में किसने जेफ बेज़ोस को पीछे छोड़ा है?
A) एलन मस्क
B) लैरी पेज
C) मार्क जुकरबर्ग
D) सर्गेई ब्रिन
Answer: B) लैरी पेज
Q. लैरी पेज निम्नलिखित में से किस कंपनी के सह-संस्थापक हैं?
A) Amazon
B) Meta
C) Tesla
D) Alphabet Inc.
Answer: D) Alphabet Inc.
Note: यहाँ प्रकाशित 22 नवम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.