current-affairs-22-september-2025

Current Affairs Hindi 22 सितम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

Hindi Current Affairs 22 September 2025 General Awareness

22 September 2025 Current Affairs Hindi – 22 सितम्बर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 22 सितम्बर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 22 September 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Current Affairs Hindi 22 September 2025 gk questions and answers

Q1. भारत के किन दो खिलाड़ियों ने हाल ही में स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीता?
a) आनंदकुमार वेलकुमार और कृष शर्मा
b) निखिल यादव और करण सिंह
c) रवि चौहान और अर्जुन शर्मा
d) मनीष कुमार और दीपक सिंह
Answer: a) आनंदकुमार वेलकुमार और कृष शर्मा

Q2. हाल ही में अगस्त 2025 के लिए आईसीसी पुरुष माह का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी किसे चुना गया?
a) विराट कोहली
b) जसप्रीत बुमराह
c) मोहम्मद सिराज
d) के.एल. राहुल
Answer: c) मोहम्मद सिराज

Q3. अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान ने 15 सितम्बर 2025 को कौन-सा संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया?
a) Pacific Shield
b) Indo-Pacific Guard
c) Ocean Sentinel
d) Freedom Edge
Answer: d) Freedom Edge

Q4. 15 सितम्बर 2025 को मणिपुर उच्च न्यायालय के 10वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में हाल ही में किसने शपथ ली?
a) जस्टिस एम. सुन्दर
b) जस्टिस हरीश वर्मा
c) जस्टिस पी. एस. नरसिम्हा
d) जस्टिस एस. अब्दुल नजीर
Answer: a) जस्टिस एम. सुन्दर

Q5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में हाल ही में किस हवाई अड्डे के अस्थायी टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया, और लगभग ₹36,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की?
a) दरभंगा हवाई अड्डा
b) गया हवाई अड्डा
c) पूर्णिया हवाई अड्डा
d) भागलपुर हवाई अड्डा
Answer: c) पूर्णिया हवाई अड्डा

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 11 June 2020 Questions and Answers

Q6. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने हाल ही में किस विषय पर एक विशेष माइक्रोसाइट लॉन्च की?
A) डिजिटल पेमेंट सुरक्षा
b) मुद्रा छपाई प्रक्रियाएँ
c) बैंक नोटों की डिज़ाइन और सुरक्षा
d) वित्तीय साक्षरता अभियान
Answer: c) बैंक नोटों की डिज़ाइन और सुरक्षा

Q7. हिंदी दिवस 2025 के अवसर पर पांचवां अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह ने कहाँ आयोजित कहाँ किया?
a) भोपाल
b) लखनऊ
c) जयपुर
d) गांधीनगर
Answer: d) गांधीनगर

Q8. आंध्र प्रदेश के कौन-से दो स्थलों को हाल ही में यूनेस्को की विश्व धरोहर अस्थायी सूची में शामिल किया गया?
a) नागार्जुन सागर और विशाखा झील
b) अराकू घाटी और श्रीशैलम वन
c) पापिकोंडा हिल्स और कोलरु झील
d) तिरुमला पहाड़ियाँ और एर्रा मट्टी डिब्बालु
Answer: d) तिरुमला पहाड़ियाँ और एर्रा मट्टी डिब्बालु

Q9. भारत ने डेविस कप 2025 वर्ल्ड ग्रुप I टाई में किस देश को 3–1 से हराया?
a) स्विट्ज़रलैंड
b) फ्रांस
c) जर्मनी
d) इटली
Answer: a) स्विट्ज़रलैंड – नौवीं वरीयता प्राप्त टीम

Q10. भारत की आगामी रबी फसल सीज़न 2025–26 के लिए रोडमैप किस सम्मेलन में तय किया जा रहा है?
a) किसान विकास सम्मेलन
b) कृषि नवाचार शिखर सम्मेलन
c) रबी अभियान 2025
d) फसल सुरक्षा परिषद
Answer: c) रबी अभियान 2025

Q11: विश्व गुलाब दिवस कब मनाया जाता है?
A. 20 सितंबर
B. 21 सितंबर
C. 22 सितंबर
D. 23 सितंबर
Answer: C. 22 सितंबर

Q11: विश्व गैंडा दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
A. 20 सितंबर
B. 22 सितंबर
C. 23 सितंबर
D. 25 सितंबर
Answer: B. 22 सितंबर

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 16 December 2022 Questions and Answers

Note: यहाँ प्रकाशित 22 सितम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *