Current Affairs Hindi 23 अक्टूबर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
Hindi Current Affairs 23 October 2025 General Awareness
23 October 2025 Current Affairs Hindi – 23 अक्टूबर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 23 अक्टूबर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 23 October 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Current Affairs Hindi 23 October 2025 gk questions and answers
Q: भारत ने वर्ष 2025 तक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के क्षेत्र में कुल और नई निवेश प्रतिबद्धताओं में कितनी राशि पार कर ली है?
A) $10 बिलियन
B) $20 बिलियन
C) $15 बिलियन
D) $25 बिलियन
Answer: B) $20 बिलियन
Q: हाल ही में रामानुजन जूनियर रिसर्चर्स प्रोग्राम किसके नाम पर रखा गया है?
A) श्रीनिवास रामानुजन
B) महावीर स्वामी
C) सी. वी. रामन
D) हर्षवर्धन शर्मा
Answer: A) श्रीनिवास रामानुजन
Q: हाल ही में भारतीय नौसेना का INS सह्याद्री किस देश में जापान-भारत समुद्री अभ्यास (JAIMEX) 2025 में भाग लेने पहुँचा?
A) चीन
B) ऑस्ट्रेलिया
C) इंडोनेशिया
D) जापान
Answer: D) जापान
Q: गोवा के पणजी में FIDE वर्ल्ड कप 2025 के आधिकारिक लोगो और गान का अनावरण हाल ही में किसने किया?
A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
B) भारत के शतरंज संघ अध्यक्ष
C) मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत
D) खेल मंत्रालय
Answer: C) मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत
Q: हाल ही में चेन्नई किस क्षेत्र में पहला शहर बन गया है जिसने RTFF & SDSS लागू किया है?
A) ट्रैफिक मैनेजमेंट
B) स्मार्ट ग्रिड
C) शहरी परिवहन
D) जल प्रबंधन
Answer: D) जल प्रबंधन
Q: हाल ही में एक्सेंचर के पूर्व CTO कार्तिक नरायण को गूगल क्लाउड में किस पद पर नियुक्त किया गया है?
A) CEO
B) चीफ प्रोडक्ट एंड बिजनेस ऑफिसर
C) CTO
D) COO
Answer: B) चीफ प्रोडक्ट एंड बिजनेस ऑफिसर
Q: मणिपुर का निंगोल चाकोबा पर्व किन लोगों के बीच पारिवारिक बंधन को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है?
A) विवाहित महिलाएं (निंगोल) और उनके भाइयों तथा पैतृक परिवार
B) भाई और बहन
C) माता-पिता और बच्चे
D) स्कूल के छात्र और शिक्षक
Answer: A) विवाहित महिलाएं (निंगोल) और उनके भाइयों तथा पैतृक परिवार
Q: नीरज चोपड़ा कौन-से खेल में भारत के प्रतिष्ठित खिलाड़ी हैं?
A) लंबी कूद
B) शॉट पुट
C) हॉकी
D) भाला फेंक (Javelin Throw)
Answer: D) भाला फेंक (Javelin Throw)
Q: न्यूजीलैंड किस उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया उपयोग पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून पेश करने जा रहा है?
A) 12 वर्ष से कम
B) 16 वर्ष से कम
C) 14 वर्ष से कम
D) 18 वर्ष से कम
Answer: B) 16 वर्ष से कम
Note: यहाँ प्रकाशित 23 अक्टूबर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.