current-affairs-23-september-2025

Current Affairs Hindi 23 सितम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

Hindi Current Affairs 23 September 2025 General Awareness

23 September 2025 Current Affairs Hindi – 23 सितम्बर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 23 सितम्बर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 23 September 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Current Affairs Hindi 23 September 2025 gk questions and answers

Q1. मिंत्रा ने किस पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान के साथ मिलकर हाल ही में ‘सौराग्य’ नामक एथनिक वियर ब्रांड लॉन्च किया है?
a) सौरव गांगुली
b) राहुल द्रविड़
c) एम.एस. धोनी
d) विराट कोहली
Answer: a) सौरव गांगुली

Q2. MoSPI के PLFS सर्वेक्षण के अनुसार भारत की बेरोज़गारी दर कितनी घटकर आ गई है?
a) 6.2%
b) 4.8%
c) 5.1%
d) 5.5%
Answer: c) 5.1%

Q3. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हाल ही में किसे दूसरी बार यूएन वीमेन की कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया?
a) मिशेल बाशेलेट
b) आयशा मलिक
c) नताशा हुसैन
d) डॉ. सीमा सामी बहूस
Answer: d) डॉ. सीमा सामी बहूस

Q4. वर्ष 2025 की पहली छमाही में दुनिया का तीसरा सबसे अधिक डाउनलोड किया गया बैंकिंग ऐप कौन-सा बना?
a) Kotak811
b) Paytm
c) Google Pay
d) PhonePe
Answer: a) Kotak811

Q5. अगस्त 2025 में भारत का माल व्यापार घाटा कितना दर्ज किया गया, जो जुलाई में 27.35 अरब डॉलर था ?
a) 27.35 अरब डॉलर
b) 25.10 अरब डॉलर
c) 28.00 अरब डॉलर
d) 26.49 अरब डॉलर
Answer: d) 26.49 अरब डॉलर

Q6. सैमुअल उमटीटी किस देश के फुटबॉल खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हाल ही में पेशेवर फुटबॉल से सेवानिवृत्ति की आधिकारिक घोषणा कर दी ?
a) स्पेन
b) अर्जेंटीना
c) फ्रांस
d) पुर्तगाल
Answer: c) फ्रांस

Read Also...  25 मई 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 25 May 2022 Current Affairs In Hindi, Questions and Answers

Q7. विश्व ओज़ोन दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है?
a) 14 सितंबर
b) 16 सितंबर
c) 15 सितंबर
d) 17 सितंबर
Answer: b) 16 सितंबर

Q8. विश्व रोगी सुरक्षा दिवस (World Patient Safety Day) कब मनाया जाता है?
a) 17 सितंबर
b) 15 सितंबर
c) 16 सितंबर
d) 18 सितंबर
Answer: a) 17 सितंबर

Q9. गृह मंत्री अमित शाह ने भारत का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक खेल परिसर कहाँ उद्घाटित किया गया?
a) सूरत
b) वडोदरा
c) राजकोट
d) अहमदाबाद
Answer: d) अहमदाबाद

Q10. समरकंद में 4-15 सितंबर तक आयोजित 2025 FIDE ग्रैंड स्विस में पुरुष वर्ग के विजेता कौन बने?
a) अनीश गिरि
b) अर्जुन एरिगैसी
c) डिंग लिरेन
d) विश्वनाथन आनंद
Answer: a) अनीश गिरि

Q11: आयुर्वेद दिवस कब मनाया जाता है?
A) 23 सितम्बर
B) 21 सितम्बर
C) 22 सितम्बर
D) 24 सितम्बर
उत्तर: A) 23 सितम्बर

Q12: अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस कब मनाया जाता है?
A) 21 सितम्बर
B) 22 सितम्बर
C) 24 सितम्बर
D) 23 सितम्बर
उत्तर: D) 23 सितम्बर

Note: यहाँ प्रकाशित 23 सितम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *